Friday, 14 October 2016

इस नंबर पर कॉल करके पा सकते हैं रिलायंस Jio 4G सिम, ये है पूरी प्रॉसेस

by Amar Ujala Now  |  in सामान्य ज्ञान at  04:05

रिलायंस जिओ सिम पाना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप ने अब तक अपने लिए जिओ सिम नहीं खरीदा है तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप एक कॉल करके अपने लिए जिओ सिम पा सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने जिओ सिम को किसी भी 4G स्मार्टफोन के लिए जारी कर दिया है। सीधे शब्दों में कहें तो अब जिओ वेल्कम ऑफर ओपेन फॉर ऑल 4G स्मार्टफोन है। कॉल करके ऐसे पाएं जिओ सिम...


रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं जियो सिम-

-जियो सिम पहले से रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर उपलब्ध है। 
- अब कंपनी के सिम चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। 
- संभव है कि आपके इलाके में किसी मोबाइल स्टोर में भी सिम मिल जाए। 
- आपके इलाके में किन स्टोर में रिलायंस जियो सिम मिलेगा, इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से भी मिल सकती है। - jio.com पर Find a store पर क्लिक करके इस बारे में जानकारी जुटा पाएंगे।


सिम के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
 
- मुकेश अंबानी ने कहा था कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो किसी भी जिओ स्टोर से मात्र 15 मिनट में रिलायंस जिओ सिम खरीदा जा सकता है। 
- अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको एक एड्रेस प्रूफ, आईडी कार्ड और पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ेगी। 
- आपको इन सारे डॉक्युमेंट्स की एक फोटो कॉपी दुकान में जमा करानी होगी। 
- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। 
- साथ में ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स भी ले जाना ना भूलें। 
- प्रॉसेस पूरा होते ही आपको रिलायंस जिओ सिम कार्ड मिल जाएगा।

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.