Showing posts with label reliance jio. Show all posts
Showing posts with label reliance jio. Show all posts

Friday, 14 October 2016

3G फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे रिलायंस जियो सिम, बस करना होगा ये काम

by Amar Ujala Now  |  in reliance jio at  04:09
रिलायंस जियो 4जी सिम के लॉच होते ही लोग उसे पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए। अगर आपने जियो सिम पा भी गए है तो आपको बता दें कि इसे चलाने के लिए आपके पास 4जी स्मार्टफोन होन जरूरी है। अगर आप भी यहीं सोचते है कि बिना 4जी स्मार्फोन के जियो सिम आपके लिए बेकार है तो आपको बता दें कि आप गलत है। जानें किन स्‍मार्टफोन्‍स पर चला सकेंगे रिलायंस जियो 4जी सिम, पूरी लिस्‍ट यहां


3जी स्मार्टफोन में चलेगा रिलायंस जियो आप 3जी स्मार्टफोन में भी रिलायंस जियो सिम चला सकते हैं। एक आसान से ट्रिक की मदद से आप अपने 3G स्मार्टफोन हैंडसेट में भी जियो सिम को चलाकर फ्री इंटरनेट, फ्री वॉयस कॉलिंग जैसी तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको कुछ काम करना होगा। 

क्या करना होगा? 3जी फोन में जियो सिम चलाने के लिए जरुरी है कि आपका स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस से लैश हो। अगर ऐसा हो तो आपको अपने फोन में एमेटीके इंजीनियरिंग मोड नाम के एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में कुछ सेटिंग करनी होगी। एप के नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन में जाकर आपको प्रिफर्ड नेटवर्क का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद वहां आपको 4जी नेटवर्क ऑप्शन को चुना होगा। एकबार ऐसा कर लेने के बाद आप अपने 3जी स्मार्टफोन में ही रिलायंस 4जी सिम को आराम से चला सकेंगे। 

इस नंबर पर कॉल करके पा सकते हैं रिलायंस Jio 4G सिम, ये है पूरी प्रॉसेस

by Amar Ujala Now  |  in सामान्य ज्ञान at  04:05
रिलायंस जिओ सिम पाना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप ने अब तक अपने लिए जिओ सिम नहीं खरीदा है तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप एक कॉल करके अपने लिए जिओ सिम पा सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने जिओ सिम को किसी भी 4G स्मार्टफोन के लिए जारी कर दिया है। सीधे शब्दों में कहें तो अब जिओ वेल्कम ऑफर ओपेन फॉर ऑल 4G स्मार्टफोन है। कॉल करके ऐसे पाएं जिओ सिम...


रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं जियो सिम-

-जियो सिम पहले से रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर उपलब्ध है। 
- अब कंपनी के सिम चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। 
- संभव है कि आपके इलाके में किसी मोबाइल स्टोर में भी सिम मिल जाए। 
- आपके इलाके में किन स्टोर में रिलायंस जियो सिम मिलेगा, इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से भी मिल सकती है। - jio.com पर Find a store पर क्लिक करके इस बारे में जानकारी जुटा पाएंगे।


सिम के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
 
- मुकेश अंबानी ने कहा था कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो किसी भी जिओ स्टोर से मात्र 15 मिनट में रिलायंस जिओ सिम खरीदा जा सकता है। 
- अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको एक एड्रेस प्रूफ, आईडी कार्ड और पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ेगी। 
- आपको इन सारे डॉक्युमेंट्स की एक फोटो कॉपी दुकान में जमा करानी होगी। 
- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। 
- साथ में ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स भी ले जाना ना भूलें। 
- प्रॉसेस पूरा होते ही आपको रिलायंस जिओ सिम कार्ड मिल जाएगा।

Wednesday, 14 September 2016

रिलायंस जियो का पूरा प्लान विस्तार से समझे

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  00:06



रिलायंस उद्योग समुह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के प्लान की पहली झलक पेश की हैं। जिसने बाकी सभी मोबाइल आॅपरेटरो के साथ-साथ आम लोगो के भी होश उड़ा दिये है। पहले कंपनी अपने मोबाइल लाइफ के साथ ही अपना सिम दे रही थी। जिसमे 3 महीने तक अनलिमिटेड 4जी डेटा और फ्री काॅलिंग के साथ-साथ और जियो के सभी सेवाय भी मुफ्त थी। इसके बाद कंपनी कुछ मोबाइल हैडसेट के लिए अपना सिम ले कर आयी जैसे सैमसंग, माइक्रोमैक्स आदि और धीरे-धीरे इसमे कुछ और कंम्पनीयो को जोड़ा। लेकिन अब 5 सितंम्बर से कंपनी ने सभी 4जी हैडसेट के लिए अपना सिम देने का ऐलान किया है। और यदि आप अपने आधार कार्ड से सिम लेते है तो 15 मिनट में आपका सिम एेक्टिवेट हो जायेगा। अपने सिम पर कंपनी ने 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4जी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड काॅल, अनलिमिटेड मैसेज, अनलिमिटेड विडियो काॅल और मुफ्त में अपनी अन्य सेवाय देने का फैसला किया हैं। इसके साथ ही पूरे देश में रोमिंग फ्री होगा।



31 दिसंबर के बाद आपको मासिक किराया देना होगा और कंपनी आपसे सिर्फ डेटा का शुल्क लेगी। इसके लिए कंपनी ने 149, 499, 999 जैसे मासिक प्लान ले कर आयी है जिसे आप अपने जरुरत के मुताबिक ले सकते हैं। इन सभी प्लान मे देश भर में रोमिंग फ्री हैं। 499 रु. और उससे उपर के प्लान में नाइट डेटा फ्री हैं जिसका समय रात्रि के 2 बजे से 5 बजे तक होगा। यदि आप डेटा का टाॅपअप कराते है तो आपको 50 रु. प्रति जीबी डेटा मिलेगा। ये 50रु. प्रति जीबी डेटा आप केवल रिलांयस जियो के शहर मे बनाये जियो नेट हाॅटस्पाट से ही प्रयोग कर पायेगे। यदि आप अपने मोबाइल में डेटा प्रयोग करना जाहते है तो 151 रु. का रिचार्ज कराना होगा जिसमे आपको 1 जीबी डेटा 4जी एलटीई पर मिलेगा और 1 जीबी डेटा जियो नेट हाॅटस्पाट पर यूस के लिए मिलेगा।


आप को बता दे कि रिलायंस जियो केवल 4जी एलटीई पर काम करता है इसके लिए आपका मोबाइल 4जी होना जरुरी है। ये आपके पुराने 2जी या 3जी मोबाइल पर काम नही करेगा। 

Proudly Powered by Blogger.