Showing posts with label राजनीती. Show all posts
Showing posts with label राजनीती. Show all posts

Thursday, 14 January 2016

महबूबा मुफ़्ती जीवन परिचय

by Amar Ujala Now  |  in राजनीती at  04:24
जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सैय्यद की मृत्यु के बाद उनकी जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी Peoples Democratic Party (PDP) ने अपने नये मुख्यमंत्री के तौर पर मेहबूबा मुफ़्ती का चयन किया हैं | मेहबूबा मुफ़्ती जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी जिसका असर केंद्र सरकार पर पड़ सकता हैं क्यूंकि महबूबा मुफ़्ती के रवैया के कारण हाल ही में विपक्ष ने सरकार पर ऊँगली उठाई थी इसलिए समझा जा रहा हैं कि जम्मू कश्मीर के बीजेपी एवम पीडीपी गठबंधन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं |


महबूबा मुफ़्ती जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं और जम्मू कश्मीर अनंतनाग में लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर जानी जाती हैं | पिता की मृत्यु के बाद जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से यह चीफ मिनिस्टर के पद के लिए एक प्रबल उम्मीदवार के तौर पर देखी जा रही हैं | यह एक सक्रिय राजनैतिक चेहरा हैं इसलिये बिना किसी आपत्ति के इनका मुख्यमंत्री बनाना तय समझा जा रहा हैं |
  • महबूबा मुफ़्ती जीवनीmahbooba mufti Jeevani Hindi

1नाममहबूबा मुफ़्ती
2जन्म22 मई 1959
3धर्ममुस्लिम
4माता पितामोहम्मद मुफ़्ती सैयद – गुलशन नज़ीर
5संतानइल्तिज, इर्तिका
6शादी स्टेटसतलाक
7कामपॉलिटिक्स, सामाजिक कार्यकर्ता
8पदPDP अध्यक्ष, लोकसभा सदस्य
  • महबूबा मुफ़्ती प्रारम्भिक जीवन :
महबूबा मुफ़्ती का जन्म वर्ष 1959, 22 मई को अखरण नोव्पोरा अनंतनाग जिले में हुआ था | इनके पिता मोहम्मद मुफ़्ती सैयद एवम माता गुलशन नज़ीर हैं | इनकी एक बहन रुबिया जो कि अगवाह हो जाने के कारण बहुत दिनों तक देश की खबरों का हिस्सा थी जब महबूबा मुफ़्ती के पिता गृहमंत्री थे | यह किडनैप आतंकवादियों ने वर्ष 1989 में एयर प्लेन को अपने कब्जे में लेकर किया था जिसमे कई यात्री थे जिनके बदले में  कुख्यात आतंकियों को रिहा किया गया था | उन सभी यात्रियों में से एक रुबिया थी जो तात्कालिक गृहमंत्री मोहम्मद मुफ़्ती की बेटी थी |
महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की डिग्री पूरी की | सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने से पहले इन्होने अपने पति से तलाक लिया जिनसे इन्हें दो बेटियाँ इल्तिज, इर्तिका हैं |
  • महबूबा मुफ़्ती राजनैतिक करियर :
1996 में राज्य सभा इलेक्शन के दौरान यह एक फेमस राजनैतिक चेहरा बन चुकी थी जब इन्होने कांग्रेस की सीट के लिए जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा विधानसभा में अपनी जीत सु निश्चित की |इसी कारण असेंबली में पांच वर्ष तक फारुक अब्दुल्ला के समय यह विपक्ष का नेतृत्व करती नजर आई |
महबूबा मुफ़्ती पहली महिला हैं जो जम्मूकश्मीर से एक सक्रीय राजनीति का हिस्सा हैं और साथ ही एक बहु प्रसिद्ध चेहरा भी हैं | इनकी राजनितिक शुरुवात कांग्रेस पार्टी से हुई लेकिन आपसी मतभेद के कारण इनके पिता ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला किया और जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया | तब वर्ष 1999 में इन्होने कांग्रेस से अपनी विधानसभा सीट के लिए इस्तीफा दिया और जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की उपाध्यक्ष बनाई गई | वर्ष 1999 में इन्होने श्रीनगर से अपना संसदीय चुनाव उम्र अब्दुला के खिलाफ लड़ा लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा | लेकिन 2002 के राज्यसभा चुनाव में पहलगाम सीट पर अहमद मीर के खिलाफ दक्षिण कश्मीर में अपनी जीत दर्ज की | और बाद में वे लोकसभा अनंतनाग सीट के लिए वर्ष 2004 एवम 2014 के लिए चुनी गई | इन्होने 2014 में हुए चुनावों में अगले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंतनाग – पुलवामा सीट जीती जिसमे उन्होंने 44,735 मतों के अंतर के साथ नेशनल कांफ्रेंस के मिर्जा महबूब बेग को हराया | उन्हें 1,42,237 और बेग 97,502 वोट मिले थे |
जम्मू एवं कश्मीर  राजनीतिक मौसम में तब बदलाव हुआ जब उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा राज्य में बाढ़ की वजह से हाल ही में तबाही के कथित कुप्रबंधन की पृष्ठभूमि तैयार हुई जिसका मुफ्ती मोहम्मद सईद की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जमकर फायदा उठाया और आगामी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में बंधकर अपनी पार्टी को जीत दिलाई और मुख्यमंत्री पद हासिल किया लेकिन अब उनकी मृत्यु के बाद राज्य की कमान महबूबा मुफ़्ती के हाथों में सौंपी जायेगी |
पार्टी ने 2014 के आम चुनावों में छह लोकसभा सीटों में से तीन में जीत दर्ज की थी।
  • संक्षिप्त पॉलिटिकल विवरण :
  1. 1996 से 99 तक कांग्रेस विधायक दल जम्मू-कश्मीर विधान सभा की जानी मानी नेता रही |
  2. 1996 से 99 और 2002 से 2004 : दो बार जम्मू कश्मीर विधानसभा सदस्य रही
  3. 2004 में 14वी लोकसभा के लिये चुनी गई |
  4. 2009 में जम्मू कश्मीर पीपल डोमेक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष चुनी गई |
  5. 2014 में फिर से 16 वी लोकसभा के लिये चुनी गई |
  6. 2016 में अपने पिता मोहम्मद मुफ़्ती की मृत्यु के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में एक प्रबल दावेदार हैं |
  • महबूबा मुफ़्ती राजनैतिक व्यवहार :
महबूबा मुफ़्ती अपनी कट्टर राजनैतिक व्यवहार के लिये जानी जाती हैं | जब पाकिस्तान NSA से बात करने के लिए एक नेता दिल्ली जा रहा था | तब उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किये गए थे लेकिन तब ही महबूबा मुफ़्ती ने इस मामले में आकर उस नेता को रिहा करवा लिया |
इनके व्यवहार के कारण केंद्र सरकार को भी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता हैं | केंद्र सरकार से बहुत सोचने समझने के बाद जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी से हाथ मिलाया था जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण थे पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद मुफ़्ती सय्यैद क्यूंकि वे एक सुलझे एवम शालीन मिजाज व्यक्ति थे लेकिन अब पार्टी की कमान उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती के हाथ में आने को हैं जिनका रवैया हमेशा ही केंद्र के लिए फांसी का फंदा रहा हैं इसलिये अब केंद्र को कई परेशानियों का सामना करना पद सकता हैं |
पर जहाँ तक हैं महबूबा मुफ़्ती अपने इस कट्टरपंथी रवैये के कारण राज्य की उन्नति में कतई बाधा नहीं बनेगी बल्कि नये जोश के साथ जम्मू कश्मीर को कुछ ही वक्त पहले हुई बाढ़ की त्रासदी से बाहर निकालने में जुट जायेंगी |
  • वर्तमान राजनैतिक स्थिती
हाल ही में इनके पिता की मृत्यु हुई हैं | मुफ़्ती साहब कई दिनों से बीमार थे उनके कई अंग काम करना बंद कर गये थे बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका | दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश जनवरी को निधन हो गया | अब पार्टी ने मुख्यमंत्री के तौर पर निर्विवाद महबूबा मुफ़्ती का नाम दिया हैं | फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में एक महिला के मुख्यमंत्री बनने पर मुस्लिम समाज के महिलाओं की स्थिती सुधरने की गुंजाईश हैं | यह पहली महिला हैं जो देश में जम्मू कश्मीर से एक नेता के रूप में उभरी हैं |

Tuesday, 12 January 2016

नरेंद्र मोदी भाषण

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  00:17
Modi’s independence day speech In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भाषण  का सार पाठको के लिए लिखा गया हैं |
आज देश का 69 वा स्वतंत्रता दिवस हैं देश की राजधानी में यह महान पर्व लाल किले पर ध्वजारोहण करके शुरू किया गया | विशेष तैयारियों के साथ आज का यह दिन नई दिल्ली में शुरू हुआ |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपने शब्दों को देशवासियों के सामने रखा | प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्घोष सदैव जोश देने वाला, युवाओं को संबल देने वाला होता हैं |
अपने इस ब्लॉग में श्री नरेन्द्र मोदी जी के भाषण को अपने शब्दों में व्यक्त करने जा रही हूँ |

Modi’s Independence Day Speech In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  भाषण

प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह दिवस कोई साधारण दिवस नहीं, यह दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र का स्वतंत्रता दिवस हैं | यह दिवस कई देशभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप मिला हैं | उन लोगो के कारण मिला हैं जिन्होंने अपनी जवानी को जेल में बिताया, जिन्होंने ऐशों आराम को छोड़कर हमें आज यह स्वतंत्रता का खुला आसमान दिया हैं | यह दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन हैं |
मोदी जी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों को देश की असल शक्ति कहते हुए उन्हें देश का आधार माना और उन्हें एक “टीम” का नाम दिया हैं | किसी भी देश का विकास उसकी जनता के कारण होता हैं | जब देश की टीम काम करेगी तो देश का विकास निश्चित हैं | देश की जनता के बीच सांप्रदायिक भेद भाव नहीं होना चाहिए | किसी भी कारण से देश में फूट का स्थान नहीं होना चाहिए |
आज देशवासियों से संपर्क के साधन बड़े हैं My Gov, Mann Ki Bat, नागरिकों के पत्र आदि इन सभी के कारण जनभागीदारी बढ़ी हैं | इसी कारण हमारी टीम एक इकाई की तरह देश के विकास के लिए कार्य कर रही हैं |
देश का विकास तब ही संभव हैं | जब इस देश में गरीबों का विकास हो जिसके लिए गरीबों को देश की आर्थिक नीतियों से जुड़ने की जरुरत हैं | इसी कारण कई वर्षो पहले देश की बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन गत वर्ष तक इन बैंकों से गरीबों का कोई नाता नहीं था | इसी दिशा में कार्य करने हेतु गत वर्ष 15 अगस्त के दिन“प्रधानमंत्री जन धन योजना” का ऐलान किया था जिसमे देश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस योजना के भीतर 17 करोड़ जन धन अकाउंट खोले गये | गरीबों को मद्दे नजर रखते हुए उनकी सौहालियत के लिए जन धन अकाउंट को जीरो बैलेंस अकाउंट अर्थात फ्री में खोलने की सुविधा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद इन खातों में देश के अमीर गरीबों ने 20हजार करोड़ रूपये डिपाजिट किये |मोदी जी ने सभी गरीबो को इस तरह से आर्थिक विकास में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया |
इसके बाद देश के गरीबो को सुरक्षा देने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना एवम अटल पेंशन योजना लाई गई जिसमे देश के कई लोगो ने अपनी  भागीदारी दी हैं | यह योजनाये बहुत कम वार्षिक प्रीमियम पर लायी गई हैं जिसके तहत बिमा राशि का प्रावधान हैं जो देश की गरीब जनता को सुरक्षा देगी | अटल पेंशन योजना जो बुढ़ापे की लाठी बनकर बुजुर्गो को आत्म निर्भर बनायेगी | यह सभी योजनाये गरीब जनता को ध्यान में रखकर लायी गई हैं |
किसानो के विकास के लिए कृषि सिंचाई योजना लायी गई हैं इसमें कई तरह की सुविधा किसानों को दी गई हैं | अब किसान के विकास के लिए उनकी भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए किसानो को आधुनिक खेती सिखाने के लिए अब किसान विकास योजना शुरू की जाने की मंशा मोदीजी ने अपने भाषण में प्रकट की हैं |
इसके बाद मोदी जी ने भारत स्वच्छता अभियान  की तरफ रुख लेते हुए देश के उन बच्चो को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस दिशा में अपना कदम बढ़ाया हैं और स्वच्छता अभियान के लिए एक एप्लीकेशन के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया | इस दिशा में कई बड़े लोगो ने कार्य किये जिसमे बिज़नेस मेन, नेता, सेलेब्रिटी शामिल हैं | महात्मा गाँधी जी ने देश को आजाद करने में अमूल्य योगदान दिया और इसी महान आत्मा को इनके 125 जन्म दिवस पर उन्हें स्वच्छता अभियान की सफलता का उपहार दिया जायेगा |2 अक्टूबर 2019 गाँधी जयंती के दिन इस स्वच्छता अभियान का फल सभी के सामने रखा जायेगा |
इसी स्वच्छता अभियान के भीतर स्कूलों में शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया था और आज इस दिशा में टीम ने मिलकर काम किया हैं |
देश को भ्रष्ट्राचार मुक्त करना हैं | कालेधन को वापस लाना हैं | दोनों ही दिशा में कार्य किये जा रहे हैं | इस सरकार के आने के बाद कोई भ्रष्ट्राचार नहीं किया गया हैं और कई सरकारी अफसरों के खिलाफ अनुचित कार्य के लिए उन पर कार्यवाही की जा रही हैं | काले धन की वापसी के लिए SIT का गठन सरकार बनने के पन्द्रह दिन के भीतर किया गया था | यह SIT अपना कार्य कर रही हैं | दुसरे देशों से मदद के लिए भी बातचीत की गई हैं |भ्रष्ट्राचार मुक्त देश बनाने के लिए कार्य जारी हैं जिसमे सबसे पहले काला धन बाहर जाना बंद हुआ हैं | ऑनलाइन ट्रांसेक्टशन को बढ़ावा देते हुए कई हद तक कालाबाजारी पर नियंत्रण किया जा रहा हैं | दलालों के व्यापार में मंदी आई हैं जिससे कालाबाजारी कम हुई हैं | इसी दिशा में LPG Subsidy को सुचारू रूप से शुरू किया गया हैं और कई हजार करोड़ रूपये की कालाबाजारी को नियंत्रित किया गया हैं | यहाँ तक की सब्सिडी छोड़ो की गुहार में भी देश की जनता ने सहयोग दिया और आज कई गरीब राज्यों के गरीब शहरो तक एलपीजी पहुँचाने का कार्य संभव हो पाया हैं | कोयले की खदानों में होने वाली कालाबाजारी को रोका गया हैं | साथ ही कोयले की खदान के आस-पास के क्षेत्रो के विकास पर ध्यान देने की बात कही गई हैं | विदेशों से कोयला लाकर उसे समुद्री इलाकों में बिजलीकरण के लिए देना और देश के कोयलों को विदेशों में भेजने से कई करोड़ो का नुकसान हो रहा था | साथ ही आयात निर्यात की इस प्रक्रिया में दलालों का बैंक बैलेंस बहुत बढ़ रहा था इसलिये इसे रोका गया हैं | अब देश का कोयला समुद्री इलाकों में भेजा जाता हैं | नीलामी के जरिये राजकोष में कई करोडो का रूपया देश के विकास के लिए जमा किया गया हैं जो कि अब इसी तरह हर वर्ष होगा | कोयले की नीलामी के बाद अब FM की नीलामी की जा रही हैं जिसकी स्थिती भी बहुत अच्छी बताई जा रही हैं | इससे देश का राज कोष भरेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी |
मोदी जी ने अपने भाषण में दो अहम् वाक्यों का जिक्र किया जिनमे ‘Start-up India’ और ‘Stand up India’ हैं जिसके तहत नया लघु उद्योग खड़ा करने के लिए उसे शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मदद की जाएगी | अगर वे उद्योग अन्य लोगो को रोजगार देते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से अन्य सुविधायें दी जाएगी | युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इन छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं |मुद्रा बैंक योजना भी लायी गई हैं |
मोदी जी ने लाल किले पर खड़े होकर ध्वज के तले One Rank One Pension से संबंधी परेशानियों को हल कर उन्हें जल्द से जल्द लाया जायेगा इस बात के लिए आश्वासन दिया हैं |
Modi’s independence day speech In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर भाषण का सार आप सभी को पढ़ने में कैसा लगा ? कमेंट जरुर करें |

Monday, 11 January 2016

NSCN-सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौता

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  23:07
Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI नागालैंड समझौता आज की बड़ी खबर |NSCN-सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौते से नागा वासियों को मिलेगी जीवन की नयी दिशा | 
सरकार ने आज 3 अगस्त सोमवार को नागालैंड के उग्रवादी समूह नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल के साथ एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI

यह समझौते के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवम अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ  एनएससीएन के प्रमुख Thuingaleng मुइवा की उपस्थिति में सभी के सामने 7 th रेसकोर्स रोड पर घोषणा की |
इस मौके पर Muivah NSCN(I-M) के प्रमुख ने कहा कि वे इस समझौते के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं | उन्होंने यह भी कहा के नागा के लोग महात्मा गाँधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत मानते हैं इन्होने नागा के लोगो के लिए बहुत कुछ किया हैं | प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागा की जानता को इस सरकार से बहुत सी उम्मीदे हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के लिए उनसे प्रभावित हैं |
इनकी स्पीच के पूरा होते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को इतिहास का सबसे बड़ा शांति का समझौता नाम दिया |उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि यह नागालैंड का राजनैतिक इशू पिछले छः दशक से चल रहा हैं जिसके कारण लोगो को बहुत भुगतना पड़ रहा हैं |उन्होंने नागालैंड के प्रमुखों को इस समझौते के लिए धन्यवाद दिया |साथ ही कहा कि – मेरा नागालैंड से बहुत गहरा रिश्ता रहा हैं मैं कई बार नागालैंड गया हूँ | प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार लेने के बाद भी मैं नागालैंड गया हूँ और नागालैंड के लोगो के जीवन एवम कल्चर से काफी प्रभावित हूँ | उनका कल्चर बहुत अलग एवम प्रभावी हैं |दुर्भाग्यवश नागा के लोगो के विषय में सरकार द्वारा यह पहल करने में बहुत दशक बीत गए |
मोदी जी ने यह वादा किया कि नागा लोगो के भविष्य के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे उनकी उन्नति के लिए पूरा देश उनका सहयोग करेगा |
उत्तर-पूर्व के साथ बिगड़े संबंधो के लिए प्रधानमंत्री ने  ब्रिटिशर्स एवम उनके बनाये नियमों को उत्तरदायी बताया | जिनके कारण दुरी बढती गई |
मोदी जी ने इस समझौते के लिए नागा प्रमुख के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद दिया उन्हें कहा इस दिशा में प्रयास का सुझाव गृहमंत्री का ही था |
उन्हें मंत्रियों से नागालैंड के भविष्य के लिए अधिक ध्यान देने का आग्रह किया |
उत्तर पूर्व राज्यों की सुरक्षा एवम शांति का जिम्मा भी सरकार का हैं अतः इस दिशा में सही कार्य जल्द से जल्द किये जायेंगे |
मोदी जी ने कहा यह समझौता केवल एक शांति संबंध नहीं बल्कि उन्नति की और पहला बड़ा कदम हैं यह लड़ाई का अंत नहीं सुधार का प्रारम्भ हैं |
इस प्रकार आज 3 अगस्त 2015 का दिन एक एतिहासिक समझौते का दिन समझा जा रहा हैं | इस समझौते से देश के सभी नागरिक खुश हैं | साथ ही सभी मिलकर नागा वासियों के विकास हेतु हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं |
Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI नागालैंड समझौता आज की बड़ी खबर के बारे में आप क्या कहेंगे |

Monday, 21 December 2015

Harivansh Rai Bachchan ki Andhere Ka Deepak

by Amar Ujala Now  |  in राजनीती at  22:36
kejriwal का सफ़र एक आम आदमी से बना दिल्ली का मुख्यमंत्री:

एक आम लेकिन काबिल इंसान Kejriwal, जिसने अपनी मेहनत से B.Tech. किया ,एक आम इंसान की तरह job किया ,एक आम इंसान की तरह ही आगे बढ़ने के लिए civil की exam दि, फिर एक सम्मानित योग्य IRS बने, जिसे छोड़ कर एक सामान्य आदमी की तरह दो साल पहले राष्ट्रव्यापी आन्दोलन में Anna के नेतृत्व में काम किया, जिसमे इन नेताओं ने ही जब उन्हें रास्ता दिखाया तो उन्होंने election के लिए ‘Aap’ का गठन किया, जिसका चिन्ह था ‘झाड़ू’, उद्देश्य था भ्रष्टाचार की सफाई | खुद Kejriwal को भी जीत का अन्दाजा नहीं था, लेकिन आज वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए 2 January 2014 को सदन में बहुमत पैश कर आज कम से कम 6 months के लिए दिल्ली को दिशा Kejriwal देंगे |


पहली बार सदन की यह कार्यवाही tv पर telecast की गई, देश के हर इंसान ने इसे देखा और एक आम आदमी को अपनी शक्ति का अहसास हुआ और दिल्ली की जनता को खुद पर गर्व |
Kejriwal ने अपने शब्दों में बयाँ किया कि क्या है आम आदमी ? एक नेता के लिए झुग्गी में रहने वाला ही आम आदमी है | एक middle class व्यक्ति ना अमीरों में आता है और ना ही गरीबों में | कितना मुश्किल है उसके लिए क्यूंकि ना ही वो मजदूरी कर सकता है ना ही वो पैसा उड़ा सकता है, सामाजिक नियमो में भी बंधा है, आडम्बरो में भी फंसा है, ऐसे आम आदमी को कोई किसी गिनती में शामिल ही नहीं करता, वो खुद ही पीसता रहता है लेकिन आज दिल्ली में वो जाग गया है| जिस कारण,उन्ही के बीच के आम आदमी ‘Aap’ के लोग सदन में बैठे है | देश चलता आम आदमी से ही है पर उसे खच्चर समझने की भूल कर बैठे | आज वो अपनी शक्ति जान चूका है अभी तो बस दिल्ली जागा है अब पूरा देश जागेगा |
Kejriwal ने कल सदन में प्रश्न रखें जिसमे था :
• VIP treatment खत्म करना |
• जनलोक पाल
• सुराज
• बिजली कम्पनी का audit
• बिजली पानी व्यवस्था सुधारना
• hospital और school strat करना
• झुग्गियों के जीवन को सुधारना
• ठेकेदारी प्रथा बंद करना कारोबारियों की समस्या दूर करना
• अदालतों की संख्या बढ़ाना


यह सभी Kejriwal की government के अहम् मुद्दे है, जिन्हें सदन में रखा गया और पहली बार इसका फैसला voting की पूर्वप्रणाली की तरह नहीं बल्कि इस तरह हुआ कि यह कह दिया गया कि कोन इन मुद्दों के साथ है खड़े हो जाये और कौन नहीं है वो खड़े हो जाए और यह सभी camre में जनता के सामने हुआ |

सभी नेताओं का मानना है कि मुद्दे पुरे करना नामुमकिन है पर Kejriwal का मानना है कि एक वक्त तो उनका मुख्यमंत्री बनाना भी नामुमकिन था जो कि आ मुमकिन हुआ |उनका security और लाल बत्ती हटाना इसी में बहुत से धन को बचाया जा सकता है | दूसरा electric company के audit से भी बहुत कुछ बच सकता है जिससे वो free water supply कारवा पाएंगे | Kejriwal के पास न केवल आम आदमी के मुद्दे है अपितु उनके सहज और सीधे सीधे solution भी है क्यूंकि वह एक आम पढ़ा लिखा आदमी है |
Kejriwal को भी भगवान् पर पूरा भरोसा है इसलिए वो security नहीं चाहते और अपनी जीत का श्रेय उन्होंने सच्चाई और भगवान को दिया |
Kejriwal की इस सफलता के बाद कुछ reporters Anna के पास पहुंचे उनके निवास Ralengad Siddi में जहाँ उनसे बात की गई | Anna भी Kejriwal की सफलता से काफी खुश है और उनके अनुसार Kejriwal को support मिले या ना मिले उनकी जीत तो तय है क्यूंकि उन्होंने देश के सामने अपनी सच्चाई को रख दिया है और अपना message दे दिया है |
Anna से सवाल किया गया कि उनके और Kejriwal के सम्बन्ध बिगड़े है यह कहा तक सही है | Anna ने बड़ी सहजता से बिना किसी घुमावदार टिप्पणी के जवाब दिया कि कोई मतभेद नहीं है बातचीत रोज होती है पर रास्ते अलग हो गए है Anna को राजनीति के अन्दर आना नहीं था | Kejriwal ने government बनाई जो कि उनका अपना तरीका है और वो अच्छा काम कर रहे है और Anna उनके साथ है, दोनों के रास्ते भिन्न है लेकिन मुद्दा एक ही है भ्रष्टाचार मुक्त देश |महाभारत में अर्जुन और द्रोण अलग अलग थे पर दोनों धर्म की रक्षा ही चाहते थे | आजादी के वक्त भी दो दल थे नरम एवम गरम दल लेकिन मुद्दा देश की आजादी ही था |
100वर्षों की गुलामी के बाद जब अति हो गई थी तब धरती पर कई स्वतन्त्रता सेनानी आये जिनकी एक जुटता ने देश को आजाद करवाया उस वक्त तो फिरंगी का आतंक था लेकिन आज अपने साथ ही रहने वालो का आतंक है जिससे मुक्ति का समय निकट आ रहा है |
आज दिल्ली ने सुधार की पहल हुई है जो कि पुरे देश में फैलना बाकि है जो जल्दी ही लोकसभा के election में देखने मिलेगा | अभी तक तो बस काँग्रेस या भातीय जनता पार्टी का वर्चस्व होता था पर अब आम आदमी की “Aap” की team में भी वही ताकत है क्यूंकि उनके साथ सच्चाई है और सच्चाई के साथ जनता और जनता के विश्वास के साथ भगवान है |

Proudly Powered by Blogger.