Monday 21 December 2015

Harivansh Rai Bachchan ki Andhere Ka Deepak

by Amar Ujala Now  |  in राजनीती at  22:36

kejriwal का सफ़र एक आम आदमी से बना दिल्ली का मुख्यमंत्री:

एक आम लेकिन काबिल इंसान Kejriwal, जिसने अपनी मेहनत से B.Tech. किया ,एक आम इंसान की तरह job किया ,एक आम इंसान की तरह ही आगे बढ़ने के लिए civil की exam दि, फिर एक सम्मानित योग्य IRS बने, जिसे छोड़ कर एक सामान्य आदमी की तरह दो साल पहले राष्ट्रव्यापी आन्दोलन में Anna के नेतृत्व में काम किया, जिसमे इन नेताओं ने ही जब उन्हें रास्ता दिखाया तो उन्होंने election के लिए ‘Aap’ का गठन किया, जिसका चिन्ह था ‘झाड़ू’, उद्देश्य था भ्रष्टाचार की सफाई | खुद Kejriwal को भी जीत का अन्दाजा नहीं था, लेकिन आज वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए 2 January 2014 को सदन में बहुमत पैश कर आज कम से कम 6 months के लिए दिल्ली को दिशा Kejriwal देंगे |


पहली बार सदन की यह कार्यवाही tv पर telecast की गई, देश के हर इंसान ने इसे देखा और एक आम आदमी को अपनी शक्ति का अहसास हुआ और दिल्ली की जनता को खुद पर गर्व |
Kejriwal ने अपने शब्दों में बयाँ किया कि क्या है आम आदमी ? एक नेता के लिए झुग्गी में रहने वाला ही आम आदमी है | एक middle class व्यक्ति ना अमीरों में आता है और ना ही गरीबों में | कितना मुश्किल है उसके लिए क्यूंकि ना ही वो मजदूरी कर सकता है ना ही वो पैसा उड़ा सकता है, सामाजिक नियमो में भी बंधा है, आडम्बरो में भी फंसा है, ऐसे आम आदमी को कोई किसी गिनती में शामिल ही नहीं करता, वो खुद ही पीसता रहता है लेकिन आज दिल्ली में वो जाग गया है| जिस कारण,उन्ही के बीच के आम आदमी ‘Aap’ के लोग सदन में बैठे है | देश चलता आम आदमी से ही है पर उसे खच्चर समझने की भूल कर बैठे | आज वो अपनी शक्ति जान चूका है अभी तो बस दिल्ली जागा है अब पूरा देश जागेगा |
Kejriwal ने कल सदन में प्रश्न रखें जिसमे था :
• VIP treatment खत्म करना |
• जनलोक पाल
• सुराज
• बिजली कम्पनी का audit
• बिजली पानी व्यवस्था सुधारना
• hospital और school strat करना
• झुग्गियों के जीवन को सुधारना
• ठेकेदारी प्रथा बंद करना कारोबारियों की समस्या दूर करना
• अदालतों की संख्या बढ़ाना


यह सभी Kejriwal की government के अहम् मुद्दे है, जिन्हें सदन में रखा गया और पहली बार इसका फैसला voting की पूर्वप्रणाली की तरह नहीं बल्कि इस तरह हुआ कि यह कह दिया गया कि कोन इन मुद्दों के साथ है खड़े हो जाये और कौन नहीं है वो खड़े हो जाए और यह सभी camre में जनता के सामने हुआ |

सभी नेताओं का मानना है कि मुद्दे पुरे करना नामुमकिन है पर Kejriwal का मानना है कि एक वक्त तो उनका मुख्यमंत्री बनाना भी नामुमकिन था जो कि आ मुमकिन हुआ |उनका security और लाल बत्ती हटाना इसी में बहुत से धन को बचाया जा सकता है | दूसरा electric company के audit से भी बहुत कुछ बच सकता है जिससे वो free water supply कारवा पाएंगे | Kejriwal के पास न केवल आम आदमी के मुद्दे है अपितु उनके सहज और सीधे सीधे solution भी है क्यूंकि वह एक आम पढ़ा लिखा आदमी है |
Kejriwal को भी भगवान् पर पूरा भरोसा है इसलिए वो security नहीं चाहते और अपनी जीत का श्रेय उन्होंने सच्चाई और भगवान को दिया |
Kejriwal की इस सफलता के बाद कुछ reporters Anna के पास पहुंचे उनके निवास Ralengad Siddi में जहाँ उनसे बात की गई | Anna भी Kejriwal की सफलता से काफी खुश है और उनके अनुसार Kejriwal को support मिले या ना मिले उनकी जीत तो तय है क्यूंकि उन्होंने देश के सामने अपनी सच्चाई को रख दिया है और अपना message दे दिया है |
Anna से सवाल किया गया कि उनके और Kejriwal के सम्बन्ध बिगड़े है यह कहा तक सही है | Anna ने बड़ी सहजता से बिना किसी घुमावदार टिप्पणी के जवाब दिया कि कोई मतभेद नहीं है बातचीत रोज होती है पर रास्ते अलग हो गए है Anna को राजनीति के अन्दर आना नहीं था | Kejriwal ने government बनाई जो कि उनका अपना तरीका है और वो अच्छा काम कर रहे है और Anna उनके साथ है, दोनों के रास्ते भिन्न है लेकिन मुद्दा एक ही है भ्रष्टाचार मुक्त देश |महाभारत में अर्जुन और द्रोण अलग अलग थे पर दोनों धर्म की रक्षा ही चाहते थे | आजादी के वक्त भी दो दल थे नरम एवम गरम दल लेकिन मुद्दा देश की आजादी ही था |
100वर्षों की गुलामी के बाद जब अति हो गई थी तब धरती पर कई स्वतन्त्रता सेनानी आये जिनकी एक जुटता ने देश को आजाद करवाया उस वक्त तो फिरंगी का आतंक था लेकिन आज अपने साथ ही रहने वालो का आतंक है जिससे मुक्ति का समय निकट आ रहा है |
आज दिल्ली ने सुधार की पहल हुई है जो कि पुरे देश में फैलना बाकि है जो जल्दी ही लोकसभा के election में देखने मिलेगा | अभी तक तो बस काँग्रेस या भातीय जनता पार्टी का वर्चस्व होता था पर अब आम आदमी की “Aap” की team में भी वही ताकत है क्यूंकि उनके साथ सच्चाई है और सच्चाई के साथ जनता और जनता के विश्वास के साथ भगवान है |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.