भारत में Radio को सबसे पहले Madras Presidency Club 1924 में लेकर आया था| club ने 3 साल radio broadcasting पर काम किया था लेकिन financial मुश्किल के चलते 1927 में club ने इसे बंद कर दिया था| इसी साल 1927 में कुछ Bombay के businessmen ने Indian Broadcasting Company को Bombay और Calcutta में शुरू किया| ये company भी 1930 में fail हो गई और फिर 1932 में Indian government ने इसकी बागडोर अपने हाथों में ले ली और एक अलग से Indian Broadcasting Service नाम का department आरम्भ कर दिया| 1936 में इसका नाम बदलकर All India Radio (AIR) रख दिया गया जिसे communication department देखा करता था| AIR को control director general करता था जिसे Deputy Directors और Chief Engineer मिल कर assist करते थे|

0 comments: