Tuesday, 29 December 2015

प्रधानमंत्री जन धन योजना

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  03:27

15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi) की घोषणा की जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक बैंक अकाउंट बनाना होगा जिसमे उन्हें 1 लाख रूपये की बिमा राशि एवम एकRuPay Debit Card की सुविधा प्राप्त होगी |
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) गरीबो को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे बचत की भावना का विकास हो साथ ही उनमे भविष्य की सुरक्षा का अहम भाव जागे | इसके आलावा इस कदम से देश का पैसा भी सुरक्षित होगा और जनहीत के कार्यों को  बढ़ावा मिलेगा |


प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)केंद्र सरकार का बड़ा और अहम फैसला हैं जो कि देश की नीव को मजबूत बनायेगा | यह गरीबो में एक उत्साह को जगाने तथा भविष्य के लिए उन्हें सजग बनाने में एक अहम् फैसला साबित होगा |कहा जा रहा हैं सब्सिडी का धन भी इसी अकाउंट में जमा किया जायेगा जिसे सुनने के बाद विपक्ष में अशान्ति का माहौल हैं उनका कहना हैं यह उनकी सरकार का फैसला था | खैर इस बात से देश की जनता का कोई ताल्लुक नहीं, अब देश की जनता अपने हीत में खुद सोच सकती हैं |

प्रधानमंत्री जन धन योजना जानकारियाँ Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi

श्री मोदी के भाषण के बाद अब तक 2.50 करोड़ अकाउंट बनाये जा चुके हैं | जिनमे से कई परिवारों के अब तक एक भी बेंक अकाउंट नहीं थे | अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से मजबूत बनाने में जन धन योजना का एक अच्छा योगदान होगा |
जन धन योजना (Jan Dhan Yojana)  में 5300 बैंक जुडी हैं जिसमे अकाउंट से सम्बन्धी सभी जानकारी दी जाएगी तथा ग्रामीण परिवारों की उचित मदद भी की जाएगी |
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Slogan) का नारा हैं सबका साथसबका विकास, अर्थात देश  के विकास में ग्रामीण लोगो का योगदान अहम हैं जिसे भूला नहीं जा सकता | अब तक जिन भी योजनाओ को सुना जाता था वह केवल शहरों तक ही सीमित होती थी लेकिन देश का एक बड़ा भाग ग्रामीण तथा किसान परिवार हैं जिन्हें जागरूक तथा सुरक्षित करना ही इस योजना का अहम भाग हैं |
रूपए डेबिट कार्ड भी इस सरकार का एक अहम कदम हैं जो कि अर्थव्यवथा को एक स्थान पर केन्द्रित करता हैं | साथ ही रूपये डेबिट कार्ड को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से जोड़ देने से ग्रामीण परिवार में इसके प्रति रुझान बढेगा| जिससे जल्द ही होने वाले फायदे सामने आयेंगे | अन्यथा आधार कार्ड योजना के प्रति लोगो का व्यवहार इतना सहज नहीं था और आमतौर पर ग्रामीण परिवेश में डेबिट क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओ को लेकर काफी डर पाया जाता हैं | उम्मीद है इस जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के कारण RuPay Card के प्रति भी सभी वर्गों के लोगो की सहजता बढ़ेगी |
श्री मोदी के भाषण के बाद काफी तेजी से प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) को बढ़ते देखा जा रहा हैं फिर भी जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार हैं वहां इसके प्रति लोगो का रुझान कम आँका जा रहा हैं |
जन कल्याण के इस कार्य में सभी की भागीदारी अहम् हैं इसलिए जल्द से जल्द प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) का हिस्सा बने और अपने देश की प्रगति में अपना सहयोग दे |
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के लागू होते ही कई तरह के सवाल जवाब शुरू हो गये जिन्हें या तो विपक्ष सामने ला रहा हैं या मीडिया इसके खिलाफ या हक़ में बयान बाजी कर रही हैं | सरकार से पूछे जाने पर उनका यही जवाब हैं कि यह जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) गरीब भारतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे आत्म विश्वास बढ़ेगा, साथ ही उनके जीवन शैली में भी उचित परिवर्तन आयेंगे |
प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण, जिसमे उन्होंने जन धन योजना(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) को जनता के सामने रखा, के बाद 22 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ खाते खोले गए | पुरे देश में इसकी संख्या 1.5 करोड़ आंकी गई, ऐसा कभी किसी देश में नहीं देखा गया, जहाँ एक साथ इतने अकाउंट खोले गए हो | इससे बस यही अंदाजा लगता हैं कि मोदी के शब्दों में ताकत हैं, साथ ही जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही हैं |

प्रधानमंत्री जन धन योजना  के तहत दी गई मूल सुविधाएँ Features Of PM Jan Dhan Yojana PMJDY  In Hindi :

  • जीवन बीमा (Life insurance) : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अंतर्गत खोले गए खाता धारको को 30000/ बीमा का कवरेज दिया जायेगा |साथ ही किसी आपत्ति की स्थिती में बीमा राशि 1 लाख तक का कवरेज दिया जायेगा |
  • ऋण लाभ (Loan Benefits): प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खाता खोलने वाले खाता धारक छह महीने के बाद बैंक से 5000 रुपये तक का ऋण लाभ ले सकते हैं| राशि कई लोगो के लिए बहुत कम हो सकती हैं लेकिन यह प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) गरीबों को ध्यान में रखकर तथा उनकी बेहतरी के लिए बनाई गई हैं| यह सुविधा गरीबो को साहूकार के प्रकोप से बचाएगी तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी |
  • मोबाइल बैंकिंग सुविधा (Mobile banking facilities) : स्मार्ट फोन के जरिये सभी अपने बैंक अकाउंट के साथ डील कर सकते हैं जिसे नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता हैं , परन्तु प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खोले गए खाते के खाता धारक को यह सुविधा सामान्य मोबाइल फोन में दी गई हैं जिसके ज़रिये वो अपने खाते की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकता हैं |
  • रुपये कार्ड सुविधा (RuPay Card) : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खोले गए खाते के खाता धारक को रुपये कार्ड (RuPay Card) दिया जायेगा, जिसे वो एक ATM की तरह उपयोग कर सकता हैं | इस PMJDY योजना के मुख्य धारक गरीब लोग हैं जो इस RuPay Card के ज़रिये कार्ड का उपयोग करेंगे जिससे यह प्रणाली केवल उच्च वर्ग तक सीमित नहीं रहेगी तथा देश की अधिक से अधिक जनता कार्ड के जरिये एक केन्द्रीय वित्तीय प्रणाली से जुड़ेगी |
  • ज़ीरो बैलेंस सुविधा :किसी भी खाते को खोलने के लिए उसमे न्यूनतम राशि जमा करनी होती हैं यह बैंक पर निर्भर करता हैं कि न्यूनतम राशि क्या हैं | पर प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अंतर्गत यह अनिवार्य नहीं हैं | शुन्य स्तर पर भी खाते खोले जा रहे हैं |जिन्हें जीरो बैलेंस सुविधा कहा जाता हैं |

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने हेतु पात्रता Eligibility criteria for Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) in Hindi:

  • नागरिकता :प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के तहत भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य हैं |
  • न्यूनतम आयु : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के तहत  10 वर्ष से अधिक की आयु वाला बालक/ बालिका भी खाता खोल सकते हैं इनके खाते को उनके माता पिता सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • स्माल/ छोटा खाता सुविधा: अगर किसी नागरिक के पास भारत का नागरिक होने के कोई उपयुक्त प्रमाण नहीं हैं तो उनका वेरिफिकेशन करके Low Risk केटेगरी के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) खोला जायेगा जो कि एक साल तक वेलिड रहेगा जब तक धारक को कोई उचित दस्तावेज बैंक में जमा करवाना होगा |
  • सत्यापित प्रमाण पत्र : अगर किसी नागरिक के पास कोई भी परिचय पत्र गजेटेड ऑफिसर से सत्यापित हो तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) के तहत खाता खोल सकता हैं |
  • खाता स्तानांतरण : अगर किसी नागरिक का पहले से ही खाता हैं तो वह अपने खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) के तहत स्थानांतरित (Transfer) करवा सकता हैं और सभी सुविधाएँ ले सकता हैं 

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ Benefits Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)  In Hindi:

  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के अनुसार, देश के हर एक परिवार का एक खाता बैंक में खोला जायेगा और साथी ही 1 लाख की न्यूनतम राशि का बीमा किया जायेगा |
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) ग्रामीण परिवेश के असुरक्षित परिवार को ध्यान में रखकर बनाई गई नीति हैं
  • भारतीयों का अधिक से अधिक चालीस फीसदी प्रति दिन एक डॉलर से भी कम पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं, प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))  के इस तरह के जीवन को सुधारने तथा उनमे सुरक्षा के भाव को जगाने के लिए बनाई गई हैं |
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अनुसार गरीबों के जीवन में सूतखोर साहूकारों की भागीदारी कम होगी और गरीब सीधे बैंक से जुड़ेंगे | पहले छोटी सी राशि भी गरीब ग्रमीण बैंक से उधार नहीं लेते थे और साहूकारों के झमेले में फस जाते थे लेकिन अब वे सभी रूपए पैसो सम्बन्धी उधार सीधे बैंक से ले सकते हैं |

प्रधानमंत्री जन धन योजना हानि Drawbacks Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)  In Hindi:

  • सभी कार्यो के दो पहलु हैं इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) योजना के भी कुछ दुष्परिणाम हैं जिनमे से एक हैं पुनर्प्राप्ति एवम ऋण संग्रह |
  • अब इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के कारण ऋण लेने वाले उधारकर्ता न्यूनतम राशि उधार लेंगे जो कि अधिक मात्रा में होगी, जिसका असर व्यापारिक तथा उच्च सामाजिक गतिविधियों पर होगा |
  • सभी का ब्यौरा रखना भी मुश्किल होगा |इससे बैंक के सिस्टम काफी प्रभावित होंगे, जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार होना आवश्यक हैं तथा उचित वित्तीय नियम बनाना भी जरुरी हैं ताकि उधार की राशि आसानी से रिकवर की जा सके |
  • अगर उधारकर्ता से ऋण एकत्र करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई तो इस योजना का मूल उद्देश्य विफल हो जायेगा और बनाये गये अकाउंट निष्क्रियता की स्थिति में चले जायेंगे |
  • जिस तेजी से बेंको में अकाउंट ओपन हो रहे हैं अगर उसी तेजी से इस विषय पर काम नहीं किया गया तो यह प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) व्यवस्था वित्तीय प्रणाली को संकट में डाल देगी, इसका देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर होगा |

प्रधानमंत्री जन धन योजना से भविष्य की सम्भावनाये Future Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) In Hindi:

  • Universal Banking का आईडिया भारत में बहुत पुराना हैं पर इसे ग्रामीण तथा छोटे शहरी लोगो के उचित समर्थन ना मिलने के कारण सफल नहीं माना गया | इसी कारण जन धन योजना में RuPay Card को जोड़ा गया, जिससे निचले स्तर के लोग भी इस सुविधा का उपयोग कर वित्तीय प्रणाली को सुचारू बनाने में अपना अहम योगदान दे सके |
  • साथ ही ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी को योजना के तहत लिया जा रहा हैं |
प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi (PMJDY)) वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया अहम निर्णय हैं जिसके तहत गरीबो को आर्थिक रूप से थोड़ा सशक्त बनाने की कोशिश की गई हैं , साथ ही बैंकिंग सिस्टम को देश हर व्यक्ति तक पहुँचाने की कोशिश की गई हैं जिसके तहत उन्हें जीवन बीमा (Life Insurance) तथा रुपये कार्ड की सुविधा दी जा रही  हैं | प्रधान मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया निर्णय हैं जिसके जरिये वे देश की आर्थिक स्थिती में सुधार करना चाहते हैं और यह तब ही सम्भव हैं जब गरीबी रेखा के नीचे आने वाले नागरिक की स्थिती मजबूत हो |
प्रधानमंत्री जन धन योजना  (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi (PMJDY)) के मुख्य लाभ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के उदभोदन के बाद बड़ी तादात में नागरिको ने प्रधानमंत्री जन धन योजना  (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत अपने अकाउंट खोले, जिससे इस योजना के सफल होने के आसरा बढ़ कर सामने आये हैं

प्रधानमंत्री जन धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म Application Form For PMJDY In Hindi

जन धन योजना में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हिंदी में भी उपलब्ध हैं | यह पहला अकाउंट है जिसमे शून्य बैलेंस फैसिलिटी हैं | साथ ही बिना किसी प्रूफ के इसे शुरू किया जा सकता हैं और एक साल के अन्दर आई डी जमा कर सकते हैं | 
फॉर्म http://www.pmjdy.gov.in/Pdf/Account_Form_Hindi.pdf यहाँ से प्राप्त करे |
प्रधानमंत्री जन धन योजना  के अंतर्गत खोले गए बचत खाते एवम अन्य बचत खाते में देखे अंतर Difference In Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY) And Saving Accounts In Hindi:
Sn.Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi स्कीम के तहत खाताबचत खाता
1जीवन बीमा सुविधा: जिसके अंतर्गत धारक कर्ता को 3000 रुपये की राशि किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के लिए दी जाएगी, साथ ही किसी दुर्घटना के समय मेडिकल उचार हेतु 1 लाख तक की सहायता की जाएगी |अन्य खाते में इस तरह की कोई योजना अथवा सुविधा नहीं दी जाती हैं |
2ज़ीरो बैलेंस सुविधा : इसके अंतर्गत धारक कर्ता को किसी भी तरह का बैलेंस डालने की जरुरत नहीं हैं |जबकि अन्य बचत खाते को खोलने के लिए 500 से 5000 तक की न्यूनतम राशि जमा करना जरुरी हैं जो कि बैंक की पॉलिसी के अंतर्गत शामिल होता हैं |
3लोन सुविधा :PMJDY के अंतर्गत खुले खाते का धारक 6 महीने बाद 5000 तक की राशि लोन के तौर पर ले सकता हैं |जबकि अन्य खाते में लोन खाते में जमा राशि को देखते हुए तथा धारक की क्षमता को देखते हुए दिया जाता हैं |
4रूपये कार्ड सुविधा : PMJDY के अंतर्गत खोले गए खाते में धारक कर्ता को RuPay Card दिया जाता हैं जो कि किसी भी ATM मशीन में चलाया जा सकता हैं |जबकि अन्य खातों के साथ प्राप्त एटीएमए एक निश्चित समय तक ही किसी अन्य एटीएम मशीन के साथ चलाये जा सकते हैं | कुछ ट्रांज़ेकशन के बाद यह सुविधा के लिए कुछ राशि अदा करनी पड़ती हैं |
5मोबाइल सुविधा : PMJDY के अंतर्गत खुले खातों की जानकारी धारक कर्ता द्वारा किसी भी तरह के मोबाइल पर प्राप्त की जा सकती हैं |जबकि अन्य खातो के लिए इन्टरनेट बैंकिंग के साथ स्मार्ट फ़ोन की जरुरत होती हैं |
प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) in Hindi  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबो को सशक्त  बनाने की एक कोशिश हैं जिसमे उनका साथ देना नागरिकों का कर्तव्य हैं |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) in Hindi यह  ब्लॉग हिंदी पाठको के लिए  लिखा गया हैं |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.