Tuesday 29 December 2015

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

by Amar Ujala Now  |  in जीवन परिचय at  02:20

सभी भारतीय हिंदी पाठको के लिए श्री नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय
Indian Election 2014 का result कुछ इस तरह रहा, जिसने जनता (public) की power को सामने ला खड़ा किया | आज बच्चा – बच्चा नरेन्द्र मोदी को Prime Minister के तौर पर देखने को आतुर था| जिस कारण भारी बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल की और 30 years के record को तोडा | परिवार वाद को ख़त्म करने का पहला पायदान रखा | 16 May 2014 एक ऐतिहासिक दिन बन गया, इस दिन भारतीय एकता को हर दुश्मन ने करीब से देखा |



श्री नरेन्द्र मोदी  गुजरात की सफल राजनीति के प्रतीक हैं इनका यह experience ही सभी भारतियों के लिए एक नवीन युग का आधार हैं |

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय

Narendra Modi Facts in hindi

नरेन्द्र मोदी  का जन्म 17 September 1950 में वदनगर मेहसाणा डिस्ट्रिक्ट में हुआ | नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद एवम माता का नाम हीरा बेन हैं | नरेन्द्र मोदी  के पिता बहुत साधारण तेलीय जाति के व्यक्ति थे जिनके 6 संताने थी जिनमें से एक नरेन्द्र मोदी  था | नरेन्द्र मोदी  अपने पिता के साथ  Railway Station पर tea का stall लगाते थे | इनकी studies में बहुत रूचि नहीं थी पर इनके Teacher के अनुसार यह कुशल वक्ता थे |Debate में Narendra Modi को कोई पकड़ नहीं सकता था |
Age 13 में ही नरेन्द्र मोदी का जसोबेन नामक कन्या से विवाह करा दिया गया 18 years में जसोबेन का गौना कर उन्हें घर लाया गया लेकिन छोटे नरेन्द्र मोदी  को विवाह में कभी रूचि नहीं थी इस कारण उन्होंने घर छोड़ दिया | नरेन्द्र मोदी  हिमालय पर जा कर रहे और वहां से उन्होंने नयी जिन्दगी की तरफ रुख किया | घर छोड़ने के बाद नरेन्द्र मोदी  कभी पीछे नहीं मुड़े इसलिए उन्होंने जसोबेन के उनके विवाह का सच कभी सामने नहीं रखा क्यूंकि स्वाभाविक तौर पर उनका अपनी पत्नी से कोई नाता नहीं था | लेकिन हडकम जब मचा जब 2014 के नामांकन पत्र के दौरान नरेन्द्र मोदी  ने खुद को विवाहित बताया |  जिसे विपक्ष ने काफी हवा देने कि कोशिश की लेकिन नरेन्द्र मोदी  जैसे देशभक्त को जनता  ने पहचान लिया था |
खैर, घर छोड़ने के बाद नरेन्द्र मोदी  ने RSS Join किया | यह वक्त वह था जब Indira Government ने आपातकाल की घोषणा की थी | 1970-75 के बीच कई दिग्गज नेताओ ने वर्तमान सरकार का विरोध किया | जिनमे से एक थे Jay Prakash Narayan | जिनके सानिध्य में नरेन्द्र मोदी  ने भी इस विरोध का साथ दिया | यहीं से श्री नरेन्द्र मोदी  के राजनैतिक जीवन का आधार बना |
1985 में नरेन्द्र मोदी  को RSS द्वारा BJP में दाखिल कराया गया |1988 में नरेन्द्र मोदी  गुजरात का organizing secretary बनाया गया | नरेन्द्र मोदी  योगदान से 1995 में BJP को गुजरात चुनाव में काफी सहयोग मिला |जिस कारण 1995 में नरेन्द्र मोदी  को National Secretary बनाया गया और यहाँ से श्री नरेन्द्र मोदी  ने नई दिल्ली की तरफ रुख  किया |जहाँ से नरेन्द्र मोदी  ने हरियाणा और हिमांचल प्रदेश के कार्य को सम्भाला | 1998 में नरेन्द्र मोदी  को promo कर organizing post general secretary बनाया गया | 1998 के election में नरेन्द्र मोदी  के भरपूर सहयोग के कारण केशुभाई पटेल ने गुजरात की सत्ता सम्भाली |
2001 में केशुभाई की हालत में गिरावट के कारण सरकार में काफी गलत बाते सामने आई जिस कारण सत्ता हाथ से निकल गई | अब एक नए उम्मीदवार कि आशा में निगाहे घूम रही थी चारो तरफ से नरेन्द्र मोदी ही थे, पर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी को नरेन्द्र मोदी  में इतने बड़ी responsibility निभाने की समझ में शंकाए थी |इस कारण Narendra Modi को deputy chief minister के पद के लिए चुना गया लेकिन नरेन्द्र मोदी  ने साफ़ इंकार कर इस्तीफे का फैसला किया | आख़िरकार नरेन्द्र मोदी  को मुख्य मंत्री पद  के लिए बीजेपी का दावेदार चुना गया और 2002 में नरेन्द्र मोदी  ने  अपनी जीत के साथ गुजरात की सरकार  को नेत्रत्व प्रदान किया | एक सफल मुख्य मंत्री  की अपनी छवि को नरेन्द्र मोदी  ने आज 2014 तक बनाये रखा |
Charge Against Narendra Modi:
नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध विवाद:
2002 “गोदरा कांड” जिसने देश में हडकम मचा दिया |हजारों से भरी ट्रैन में आग लग गई जिस कारण पुरे गुजरात में दंगा फ़ैल गया चारो तरफ हिन्दू – मुस्लिम अशान्ति थी | इस सांप्रदायिक दंगो की पुरे देश में निंदा हुई और नरेन्द्र मोदी  को उचित निर्णय ना लेने का जिम्मेदार बनाया गया | उस वक्त बड़े नगरों में  लगया गया, army को बुलाया गया ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके |
नरेन्द्र मोदी  और मुस्लिम लीग के बीच सम्बन्ध हमेशा ही गरम रहे | लेकिन सभी को मानने की जरुरत हैं मुस्लिम भी देश का अभिन्न अंग हैं और मुस्लिम लीग को भी भारतीय होने का अपना कर्तव्य निर्वाह करने की आवश्यक्ता हैं |
2014 में नरेन्द्र मोदी  ने देश में एक क्रांति की तरह जीत को हासिल किया जिसका श्रेय उनके hard work और experience को जाता हैं  | नरेन्द्र मोदी   technology से काफी प्रभावित हैं नरेन्द्र मोदी  के सभी काम pre-planned होते हैं | ये इस सदी के महानायक हैं | एक target fix करके काम करना ही नरेन्द्र मोदी  का सबसे बड़ा गुण हैं| जिससे सभी को सीखने की जरुरत हैं |
एक प्रबल वक्ता होने के कारण नरेन्द्र मोदी  शब्द ही गरीब किसानो के लिए मलहम और Army के officers, जवानो के लिए जोश की एक खुराख हैं | एक leader में इस कला का होना आवश्यक हैं अगर leader की voice में जोश और विश्वास झलकता हैं तब ही team में काम होता हैं |
नरेन्द्र मोदी  देश के लिए एक नयी उम्मीद का चेहरा हैं जिस पर देश ने एक तरफ़ा यकीन दिखाया जों कि 30 years बाद देखा गया और आज का नागरिक भावनाओ में नहीं बहता ,दिमाग से काम लेकर उचित decision लेता हैं |
26 May 2014 को नरेन्द्र मोदी अपनी शपथ लेंगे और देश के लिए सेवा का अपना औपचारिक कदम उठाएंगे | इस समाहरोह का देश वासियों सहित विभिन्न देशो को भी इंतजार हैं | कई दिग्गज लोगो से भरे प्रांगन में देश का future अपना पहला कदम लेगा |
यह आर्टिकल हिंदी पाठकों को कैसा लगा अपना मत app हमें कमेंट बॉक्स में दे|

1 comment:

  1. गुलजारी लाल नंदा के बारे में शानदार लेख

    कृपया ये पोस्ट भी पढें
    गुलजारी लाल नंदा का जीवन परिचय

    ReplyDelete

Proudly Powered by Blogger.