आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण परिचय पत्र हैं जो कि आपको भारत का नागरिक होने की मान्यता देता हैं | आधार कार्ड बनवाने में नागरिकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | उनमे से एक दिक्कत हैं
नागरिक को आधार कार्ड के लिए पूरी कार्यवाही करने के बाद भी आधार कार्ड प्राप्त नहीं हो रहा हैं तो अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी के लिए निम्न प्रक्रिया पूरी करे –
Aadhar Card Kaise check kare
- अगर आपने आधार कार्ड नामांकन (Aadhar Card Enrollment) के लिए मार्च 2012 के पहले अप्लाई किया हैं : तब UIADI की ऑफिसियल वेबसाइटhttp://resident.uidai.net.in पर जाकर “Check Aadhaar status” पर क्लिक करें |
- इसके बाद दिखाए अनुसार Enrollment ID, Security Code एवम Date Time डाले|
- अगर आधार कार्ड जनरेट हो चूका हैं तब उसकी ऑनलाइन कॉपी निकाले जिसके लिए :
- “Get e-Aadhaar” पर क्लिक करें |
- नामांकन क्रमांक (Enrollment Slip number) date,time सावधानी से भरे |
- नेम, पिनकोड और अपना मोबाइल नंबर भरे |
- इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक कोड मेसेज के जरिये आएगा जिसे एक बार यूज करके अपना आधार कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं |
- अगर आपका आधार कार्ड जनरेट नहीं हुआ हैं तब आप अपने नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र (Aadhar Card Enrollment Center) में जाकर पुन: प्रक्रिया पूरी करें |
- अगर आपने आधार कार्ड नामांकन (Aadhar Card Enrollment) के लिए मार्च 2012 के बाद अप्लाई किया हैं : तब UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइटhttp://resident.uidai.net.in पर जाकर “Check Aadhaar status” पर क्लिक करें | इसके बाद दिखाए अनुसार Enrollment ID, Security Code एवम Date Time डाले|
- इसके बाद दिखाए अनुसार Enrollment ID, Security Code एवम Date Time डाले|
- अगर आधार कार्ड जनरेट हो चूका हैं तब उसकी ऑनलाइन कॉपी निकाले जिसके लिए :
- “Get e-Aadhaar” पर क्लिक करें |
- नामांकन क्रमांक (Enrollment Slip number) date,time सावधानी से भरे |
- नेम, पिनकोड और अपना मोबाइल नंबर भरे |
- इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक कोड मेसेज के जरिये आएगा जिसे एक बार यूज करके अपना आधार कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं
- अगर स्टेट्स “Rejected” हैं तब अपने नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र में जाकर पुन: प्रक्रिया पूरी करें |
- अगर स्टेट्स “In Process” हैं तब आधार कार्ड जनरेट होने तक इंतजार करें |
आधार कार्ड (Aadhar Card) की ओरिजिनल कॉपी आपको डाक द्वारा घर भेजी जाएगी | लेकिन अपनी जरुरत के लिए आप उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने आधार कार्ड की ऑनलाइन कॉपी प्राप्त करें |
आधार कार्ड (Aadhar Card) की इस कॉपी में आपको जो एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होगा उसे आप अपने LPG Subsidy Form में डाल सकते हैं और इस ऑनलाइन कॉपी की एक कॉपी को भी फॉर्म के साथ जोड़ सकते हैं |
जब तक आपको ओरिजिनल आधार कार्ड (Aadhar Card) डाक द्वारा प्राप्त नहीं होता हैं आप इस ऑनलाइन आधार कार्ड (Aadhar Card Enrollment) को उसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
आधार कार्ड अथवा LPG DBTL से संबंधी परेशानी के लिए हमारे ब्लॉग Aadhar Card को फॉलो करें | आपकी सुविधा के लिए इस दिशा में ब्लॉग प्रकाशित किये जा रहें हैं |
अगर आप अन्य कोई प्रश्न का उत्तर चाहते हैं तब हमें कमेंट बॉक्स में लिखे | aadhar card kaise banye आर्टिकल कैसा लगा ये भी बताएं|
0 comments: