Wednesday 30 December 2015

LPG Gas ko bank se kaise connect karein

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  01:51

Subsidy On LPG Gas Cylinder Steps In Hindi :हाल ही में सरकार ने LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर ) पर सब्सिडी देने का फैसला किया और इसमें सबसे अहम् निर्णय यह हैं कि LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर ) पर Subsidy के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरुरत नहीं हैं |


पूर्व सरकार ने LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर ) पर Subsidy के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) को अहम् बनाया था जिसके चलते नागरिकों में अपने आधार कार्ड (Aadhar Card)  बनवाये परन्तु आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाने में कुछ दिक्कतों के सामने आने से यह सफल नहीं हुआ |
पहले भाजपा सरकार ने इस LPG Gas Cylinder (एलपीजी गेस सिलेंडर ) पर Subsidy को रद्द किया जो कि विगत कुछ वक्त पहले वापस लागू किया गया जिसके लिए अब आधार कार्ड (Aadhar Card)  को अहम नहीं बताया गया |
कैसे प्राप्त करे LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर) पर सब्सिडी :
कार्यालय से प्राप्त form भरा जाता हैं जिसमे लगने वाली आवश्यक सामग्री इस प्रकार हैं :
  • LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर ) पर Subsidy के लिए उपभोक्ता को अपनी बैंक पासबुक की फोटोकॉपी देनी होगी |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card) या कोई और परिचय पत्र की कॉपी |
  • 17 digit LPG ID
  • इसमें बैंक को 17 digit LPG ID दी जाती हैं साथ ही Distributor को bank account की detail दी जाती हैं जिससे उपभोक्ता के अकाउंट में subsidy की राशि जमा की जा सके |
इस प्रक्रिया के अंतर्गत उपभोक्ता को LPG Gas Cylinder (एलपीजी गैस सिलेंडर) लगभग 960/- रुपये में प्राप्त होगी जिसकी सही कीमत लगभग 460 /- हैं बाकि की राशि उपभोक्ता के अकाउंट में सब्सिडी के रूप में जमा की जाएगी |
What Is Subsidy In Hindi (सब्सिडी क्या हैं ?): यह सरकार या किसी फर्म द्वारा दी जाने वाली राशि हैं जो कि नागरिको अथवा कर्मचारी को दी जाती हैं | इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय प्रणाली को सुचारू बनाये रखना हैं | इससे नागरिक आत्मनिर्भर बनते हैं यह indirect आर्थिक सहायता का एक रूप हैं | इससे कालाबाजारी को रोकने अथवा कम करने में मदद मिलती हैं |
Subsidy का यह फैसला कांग्रेस सरकार द्वारा लिया गया अहम फैसला था जिससे कालाबजारी को रोकने में  काफी हद तक सफलता मिलती हैं | वर्तमान सरकार ने इसे फिर से लागू कर इस और सही कदम उठाये हैं | सभी जनता से निवेदन हैं जल्द से जल्द इस फैसले का सम्मान कर इसमें अपना योगदान दे |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.