Tuesday, 29 December 2015

कैसे देखे अपनी CIBIL Report ?

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  01:59

CIBIL Report In Hindi सभी हिंदी भाषी पाठको के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 
CIBIL यह India की first credit information company हैं| इसकी स्थापना 2000 में की गई |यह company लोगो के loan और credit card का record रखती हैं जिसे CIBIL Report कहते हैं |यह information bank or credit company के व्यक्ति द्वारा प्रत्येक month CIBIL Report में भेजी जाती हैं |यह information CIR (credit information report ) बनाने में की जाती हैं |यह information loan and credit की report को ready में Use की जाती हैं इसे CIR (credit information report) कहते हैं  |जिसकी help से उपभोक्ता की Loan Application accept करना easy हो जाता हैं क्यूंकि लेन देन का सारा ब्यौरा एक साथ होता हैं |Indian finance में CIBIL Report एक important factor हैं यह loan providers and consumers दोनों की तरफ से finance system को help करता हैं |consumer की credit से related सारी information पूरी credit history एक जगह save होती हैं | CIBIL report को consumer भी read कर सकता हैं |


  1. CIBIL Report सभी तरह की Indian banks, private sector banks, financial institutions, non-banking financial companies and housing finance companies सभी का ब्यौरा रखता हैं |
  2. CIBIL Report  में CIR report बहुत important होती हैं जब कोई applicant loan के लिए apply करता हैं वह उसकी financial स्थिती को ठीक से जानने के उसकी CIR report को देखा जाता हैं | उसके बाद ही application approval के लिए सोचा जाता हैं |
  3.  CIBIL Report loan जो जल्दी दिलवाता ही हैं साथ ही अगर CIBIL report बहुत अच्छी हैं तब consumer को एक good लेनदार (borrower) माना जाता हैं इस स्थिती में consumer finance company से मोलभाव कर सकता हैं |
अगर आप अपनी CIBIL report देखना चाहते हैं तब आपको 470 रुपए pay करना होगा |
कैसे देखे अपनी CIBIL Report(Kaise Dekhe CIBIL Report)following points आपकी help करेंगे अपनी CIBIL Report को देखने के लिए :
  1. https://www.cibil.com/online/ma.nageCustomerDetails.do?action=showAddPaymentPage
  2. above link का use करे |
  3. screen पर दिखाएँ form को सावधानी से fill करे | कोई mistake ना करे बार बार check करके ही fields को fill करे |
  4. form fill करने के बाद आप Click Here पर click करे इसके बाद आप online payment वाले page पर पहुंचेंगे |
  5. यहाँ आप 470 rupees pay करेंगे | अपना identification code note करके रखें |
  6. payment के बाद आप एक security mode पर जायेंगे जहाँ आपसे 3 question पूछे जायेंगे | जो कि आपके past payment के related होंगे | यह आपको secure करेंगे |
  7. आपके email id पर आप payment की receipt प्राप्त करेंगे |
  8. आपको four working days में CIBIL Score प्राप्त होगा अगर ऐसा नहीं होता हैं तब आप  info@cibil.com पर mail कर सकते हैं |
  9. अगर आप security step में fail होते हैं और आप payment कर चुके हैं तब आपको following documents submit करना होगा |
  • payment ID जो आपने note की |
  • identity proof जो कि आपने form में show किया हैं उसकी xerox copy |
  • address proof जो आपने application form में show किया |above all documents नीचे लिखे address पर भेजे | सभी documents self attested होना चाहिए |
Credit Information Bureau (India) Limited,Hoechst House, 6th Floor,193,Backbay Reclamation,Nariman Point, Mumbai 400 021.आपको को जल्दी ही CIBIL report प्राप्त होगी |यह आर्टिकल CIBIL Report In Hindi  सभी पाठको को कैसा लगा कृपया अपना मत कमेंट बॉक्स में दे | धन्यवाद 

1 comment:

Proudly Powered by Blogger.