Tuesday, 29 December 2015

कैसे करे ICICI बैंक की नवीनतम तकनीक (Cardless Cash Withdrawal Service ) का उपयोग ?

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  03:34

ICICI Cardless Cash Withdrawal Service in Hindi यह आर्टिकल हिंदी पाठको की सुविधा के लिए लिखा गया हैं |
ICICI bank (आईसीआईसीआई बैंक ) ने अपने कस्टमर के लिये  एक नवीनतम तकनीक ‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदडॉवल सर्विस) की शुरुवात की जो कि ATM Card (एटीएम कार्ड) से रूपए निकालने सम्बन्धी हैं | अब कस्टमर्स को ATM Machine से रूपये निकालने के लिए ATM Card की जरुरत नहीं होगी |

इस नयी तकनीक को ‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Servies’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदडॉवल सर्विस) कहा गया हैं जिसमे बिना किसी ICICI ATM से आसानी से रुपये निकाले जा सकते हैं | इस (‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदडॉवल सर्विस) योजना का लाभ उठाने के लिए सेन्डर के पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा होना आवश्यक हैं जबकि इस योजना (‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदडॉवल सर्विस) के तहत रिसीवर का बैंक अकाउंट होना आवश्यक नहीं हैं

ICICI Cardless Cash Withdrawal Service
How to use ‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदड्रावल सर्विस) :
इस ‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदडॉवल सर्विस)  सुविधा के लिए सेन्डर का एक ICICI bank Account होना आवश्यक हैं जिसमे इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो | इसके लिए सेंडर को ICICI bank की वेबसाइट www.icicibank.com से अपने खाते पर लॉग इन करना होगा | इसके बाद ऑप्शन ‘Manage Payee’ पर क्लिक करना होगा, जिसमे उन्हें ‘Add Card less Cash Withdrawal Payee’ को सिलेक्ट करके उन्हें अपना NAME, MOBILE NUMBER and ADDRESS डालना होगा | इसके बाद सेंडर को वेरीफाई करने हेतु एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर उसके mobile पर भेजा जायेगा जिसे ऐड करके सेंडर आगे बढ़ेगा और Transfers ऑप्शन पर क्लिक करेगा | उसके बाद लिस्ट में से कस्टमर ऑप्शन ‘Card less Cash Withdrawal beneficiary’ सिलेक्ट करेगा |जिसके बाद सेंडर जिसे रुपये भेजना (रिसीवर) हैं उसका NAME ऐड करेगा साथ ही ट्रान्सफर की जाने वाली राशि भी डालेगा |
What would be done by Reciever In (‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदड्रावल सर्विस) Process :
इतनी प्रोसेस पूरी होने के साथ जिसमे रजिस्ट्रेशन और ट्रान्सफर की प्रक्रिया सम्पन्न होती हैं उसके बाद प्राप्त करने वाले (रिसीवर) को उसके mobile में एक 4 डिजिट का एक कोड प्राप्त होगा | जिसे उसे भेजने वाले से शेयर करना होगा उसके बाद भेजने वाले को पुनह एक 6 डिजिट कोड प्राप्त होगा जो कि उसने पहले register करवाया था |इसके बाद रिसीवर को निर्धारित किये गए ICICI ATM Machine से केश withdrawal के लिए जाना होगा | जहाँ उसे प्राप्त किये गए, 4 डिजिट एवम 6 डिजिट कोड को मशीन में इंटर करना होगा  जिसके बाद रिसीवर अपने रुपये सफलतापूर्वक प्राप्त करेगा लेकिन अगर कोड डालते वक्त एक डिजिट भी गलत हुआ तो पूरा प्रोसीजर ब्लॉक कर दिया जायेगा |
This ‘Cardless Cash Withdrawal’ facility ICICI bank द्वारा लांच की गई जो कि एक यूनिक फैसिलिटी हैं जिसका में उद्देश्य लाभकर्ता को बिना कार्ड के पैसा उपलब्ध कराना हैं |जिसके लिए अगर उस रिसीवर  का कोई बैंक अकाउंट ना भी हैं तब भी वह इस सुविधा से रूपए प्राप्त कर सकता हैं |
‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service’ (आईसीआईसीआई कार्ड लेस विदड्रावल सर्विस) यह एक अच्छी सर्विस हैं जिसे कई भारतीय अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर रहे हैं |
‘ICICI Cardless Cash Withdrawal Service in Hindi यह आर्टिकल पाठको को कैसा लगा यह हमें कॉमेंट्स बॉक्स में लिखे | धन्यवाद

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.