Wednesday 30 December 2015

Unified DBTL Form in Hindi

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  02:34

देश का हर तीसरा व्यक्ति अभी LPG Subsidy को लेकर बहुत परेशान हैं जिसके लिए उन्हें 5 form भरने की कार्यवाही करनी थी लेकिन इस तरह की परेशानियों को देखते हुए तेल कंपनी ने DBTL (Direct Benefit Transfer of LPG) के तहत एक यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form) तैयार किया | अब केवल एक फॉर्म भरने से उपभोक्ता को subsidy प्राप्त हो जाएगी |यह फॉर्म सभी गेस कम्पनी दद्वारा मान्य किया जायेगा |
इस यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form in Hindi) में निम्न जानकारियाँ मांगी जाएगी |


DBTL Unified Form in hindi (http://indane.co.in/documents/DBTL-Unified-Form-V1-Hindi.pdf)
  • बैंक अकाउंट डिटेल : जो कि उपभोक्ता को उनकी बैंक पासबुक अथवा किसी पुराने चेक से प्राप्त होगी |
  • 17 digit LPD ID: यह उपभोक्ता को गैस की लास्ट रिसिप्ट अथवा गैस पासबुक से प्राप्त होगी |
उपभोक्ता की सुविधा के लिए यह यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form) ऑनलाइन अथवा किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त किया जा सकता हैं |जिसके लिए सभी गैस एजेंसी ने एक ड्राप बाक्स लगाया हैं जिसमे फॉर्म भरकर डाला जा सकता हैं |
यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form) को पाँच फॉर्म के बदले तैयार किया गया हैं |पहले उपभोक्ता को निम्न अनुसार फॉर्म भरना पड़ता था |
  • पहले दो फॉर्म उन उपभोक्ता को भरने पड़ते थे जिनके पास उनके आधार कार्ड नम्बर मौजूद हैं | इन में से एक फॉर्म बैंक और दूसरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर को देना होता था |
  • तीसरा और चौथा फॉर्म उन उपभोक्ता को भरना होता था जिनके पास आधार कार्ड नंबर नहीं हैं | इन में से एक फॉर्म बैंक और दूसरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर को देना होता था |
  • पाँचवा फॉर्म उन उपभोक्ता के लिए था जो इस प्रणाली का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे |
  • इन सभी चार फॉर्म में बैंक डिटेल एवं 17 डिजिट एलपीजी ID भरना अनिवार्य था |
लेकिन अब गैस कंपनी ने DBTL (Direct Benefit Transfer of LPG) के तहत इस यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form) को केवल उपभोक्ता कि सुविधा के लिए बनाया हैं |
पहले इस सुविधा के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य था इस कारण यह सुविधा सुचारू नहीं हो पा रही थी पर वर्तमान सरकार ने इसे आधार कार्ड से स्वतंत्र किया जिससे उपभोक्ता ने तेजी से इस और काम शुरू किया हैं |
DBTL (Direct Benefit Transfer of LPG) के तहत उपभोक्ता से यह प्रोसेस 31 दिसम्बर 14 तक पूरी करने की मांग की गई हैं |
मध्यप्रदेश के नई दुनिया समाचार पत्र ने अपने ग्राहकों को इस यूनिफाइड फॉर्म (Unified Form) अपने अख़बार में दिया जिससे सभी ग्राहक इसे आसानी से प्राप्त कर सके |
जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर कालाबाजारी को कम करने में अपना योगदान दे | इसकी सफलता में देश के लोगो का योगदान जरुरी हैं |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.