Monday 21 December 2015

J.K. Rowling A Famous Author

by Amar Ujala Now  |  in सामान्य ज्ञान at  22:21

J.K. Rowling

Joanne ‘Jo’ Rowling कोई और नहीं बल्कि बच्चों की पसंदीदा Book और किरदार Hary Potter की लेखिका है ,world famous Harry Potter Rowling के दिमाग की एक ऐसी उपज है जिसके कारण उन्हें अनापेक्षित शोहरत हासिल हुई और वो दुनिया की सबसे अमीर लेखिका में जानी जाने लगी |Harry Potter एक novel तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसे चरितार्थ करके इस novel पर movie बनाई गई, जिस कारण इसकी सफलता आसमान छू गई| Harry Potter series को पूरी दुनिया में सरहाना मिली. इसे अलग अलग languages में बनाया गया और कई तरह के awards से भी नवाज़ा गया |


Rowling बचपन से ही story लिखा करती थी पर इन्होने इसे अपना profession नहीं बनाया लेकिन कुछ परिस्थितियों ने इन्हें जिन्दगी के एक दौर में अकेला कर दिया| उस वक्त इनके पास इनकी daughter थी जिसे अपने साथ coffee shop में लेजाती और अपनी stories लिखती थी ,इस book को कई publisher के पास भेजा गया,लेकिन सबने इसे reject कर दिया, कुछ वक्त बाद एक publisher ने इसे children book के तोर पर publish करने का सोचा और आज यह पुरे world में famous है और अब तक यह 42 languages में लिखी जा चुकी है |
Rowling एक British author है जिन्हें दुनिया के हर कोने में जाना जाता है | जब इनकी book publish की गई तो शायद एक lady author होने के कारण इसे पसंद नहीं किया गया इसलिए Publisher ने request की कि Rowling अपने name की जगह two initial alphabet use करे ,लेकिन Rowling का कोई middle name नहीं था, उन्होंने अपनी Grand Mother का first name ‘Kathleen’ use किया और इन्हें J.K. Rowling के नाम से जाना जाने लगा |
Harry Potter series जितनी रोचक है उतना ही रोचक उसका उद्दगम(birth) है, यह किसी बन्द कमरे में बैठकर लिखी गई, कोई सामान्य कहानी है बल्कि Potter का idea Rowling को 1990 में एक train के सफ़र के दौरान आया,जिस वक्त उनके पास इसे लिखने के लिए ना कोई pen था नाही कोई paper| यह story उनके mind के हर कोने में धीरे-धीरे बड़ी हो रही थी, जिसे Rowling ने उनके flat में आते ही कागज पर उतार दिया | Harry Potter एक simple सा boy है जिसने अपने mother father को बचपन में ही खो दिया जो कि जादू (wizard) की दुनिया के बहुत ही जाने माने लोग थे, पर Harry को अपने parents के बारे में कुछ नहीं पता और नहीं यह कि वह खुद भी अपने Parents की तरह एक महान जादूगर है | Harry पर कई तरह की मुसीबते आती है पर उसका दिल बहुत साफ है और उसकी अच्छाई ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, Harry Potter भी अपने parents की तरह जादूगर बनने के लिए Howard university में आता है और जहां उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और धीरे-धीरे उसे उसके parents और खुद के बारे में कई रौचक सच जानने को मिलते है | इस तरह Rowling ने अपनी series में इन सभी घटनाओं का बड़े अनूठे तरीके से वर्णन किया |
1992 में Rowling ने जब अपना first Harry Potter novel लिखा, उसमे उन्होंने Harry के life में उसके parents की कमी को बहुत ही गहराई से सामने रखा, शायद यह उनकी जीवन से जुडी सच्चाई थी क्यूंकि उसी दौरान Rowling ने अपनी माँ को खोया था और अपनी इस deep feeling को इन्होने Harry के ज़रिये शब्दों में पिरोया |
Rowling की Harry Potter series जिसके लिए उन्हें बहुत से award मिले |
1. Harry Potter and the Philosopher’s Stone 26 June 1997 में publish हुई |
2. Harry Potter and the Chamber of Secrets ,2 July 1998 में publish की गई |
3. Harry Potter and the Prisoner of Azkaban ,8 July 1999 में publish की गई |
4. Harry Potter and the Goblet of Fire ,8 July 2000 में publish की गई |
5. Harry Potter and the Order of the Phoenix ,21 June 2003 में publish की गई
6. Harry Potter and the Half-Blood Prince,16 July 2005 में publish की गई |
7. Harry Potter and the Deathly Hallows,21 July 2007
Harry Potter की यह सभी series का नाटकीय रूपांतरण बहुत लोक प्रिय रहा | Rowling को उमीद भी नहीं थी कि उनके train के सफ़र के दौरान जो किरदार उन्होंने अपने दिमाग में, काल्पनिक तौर पर निर्मित किया था, वह एक ऐसी ऊंचाई पर ले जयेगा,जहाँ वो सबसे अमीर author की list में शामिल हो जाएँगी |
एक short story book “Harry Potter Prequel” भी Rowling ने लिखी |
इसके अलावा Rowling ने बच्चों के लिए books लिखी जो कि Harry Potter के सम्पूरक (supplement)है :
• Fantastic Beasts and Where to Find Them in 1 March 2001
• Quidditch Through the Age in 1 March 2001
• The Tales of Beedle the Bard 4 December 2008
बच्चों की books के अलावा Rowling ने कुछ और books लिखी |
• The Casual Vacancy (27 September 2012)
• The Cuckoo’s Calling (as Robert Galbraith) (18 April 2013)
Books के अलावा Rowling ने कई छोटे-छोटे लेख(Articles) लिखे :
• McNeil, Gil and Brown, Sarah, (2002). Foreword to the anthology Magic. Bloomsbury.
• “Ending Child Poverty” जिसमे इन्होने गरीबी का चित्रण किया |
• Sussman, Peter Y., editor (2006, 26 July). “The First It Girl: J.K. Rowling reviews Decca: the Letters by Jessica Mitford”. The Daily Telegraph.
• Anelli, Melissa (2008). Foreword to Harry, इसमें जादूगर बच्चे की सच्ची कहानी थी |
• Rowling, J.K. (2008, 5 June). “The Fringe Benefits of Failure, and the Importance of Imagination”. Harvard Magazine.
• Rowling, J.K. (2009, 30 April). “Gordon Brown – The 2009 Time 100”. TIME Magazine.
• Rowling, J.K. (2010, 14 April). “The Single Mother’s Manifesto”. The Times.
• Rowling, J.K. (2012, 30 November). “I feel duped and angry at David Cameron’s reaction to Leveson”. The Guardian.
Rowling का जन्म 31 July 1965 में Chipping Sodbury के पास Bristol,England में हुआ और यह Tutshill में बड़ी हुई | इन्होने Exeter University से Becholer of Arts की Degree प्राप्त की| इसके बाद इन्होने एक Researcher के तौर पर Amnestry International London में काम किया | इनके Father का नाम Peter James Rowling और Mother का नाम Anne Rowling था | इनकी marriage Jorge Arantes से October 1992 में हुई | 1993 में इनकी life में daughter Jassica ने जन्म लिया इसके जन्म के 13 months बाद ही Rowling का उनके husband से divorce हो गया जिसके बाद Rowling Edinburgh, Scotland चली गई| 2001 में Rowling ने Dr. Neil Murray से second marriage हुई जिसके बाद 2003 में David और 2005 में Mackenzie का जन्म हुआ | Rowling एक बहुत creative और sensitive personality है जिसने एक काल्पनिक चरित्र में अपनी सच्ची भावनाओ को इस तरह रचा की वह हर दिल में अपनी जगह बना पाया |एक लेखक में यही खूबी होती है वह अपनी भावनाओ को इस तरह शाब्दिक बना देता है कि वह पाठको के लिए एक प्रेरणा और मनोरंजन का साधन बन जाती है|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.