Wednesday 23 December 2015

First Victory Of “Satyameva Jayte”

by Amar Ujala Now  |  in सीरियल अपडेट at  02:49

भारत माता कहे जाने वाले इस देश में सबसे अधिक तकलीफ में महिलाए, माताए और बहने ही हैं | “एक जानवर की जिन्दगी भी बेहतर हैं क्यूंकि वो किसी समाज का मोहताज नहीं होता |”
Star Plus पर telecast हो रहे show “Stya Meva Jyate” के 2 March 2014 को हुए इस season के first episode में ही महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को सबके सामने रखा | Rape जैसे घिनोने अपराध से पीढित महिला को किस तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं Aamir Khan के इस show में दिखाया गया |



इस episode में 3 अहम् बिन्दु जो कि सामाजिक जीवन की नीव हैं उसके सच्चे पहलुओं को सामने रखा गया:
1. Police का victim के लिए behavior
2. Hospital staff and doctor का victim के लिए behavior :
3. Society का दृष्टिकोण :
इन तीनो ही ने जिस तरह का रवैया रखा उससे एक महिला, जिसका कोई दोष नहीं, पर वो एक अपराधी की तरह सजा काटती है | जिन 3 बिन्दुओं को एक ढाल बनना चाहिए वहीं तीन बिन्दु तीन अन्य rapist की तरह भूमिका निभा रहे हैं |
हैरान कर देने वाला सच यह है की यह crime महज़ 2 month से लेकर 94 year की lady के साथ होता हैं |
episode में जहाँ एक तरफ इस crime और उसके प्रति रवैये को बताया, वहीँ दूसरी तरह उसके लिए कई solution भी सामने रखे गये :
Following Rules जिन्हें लागु किया गया :
1. Crime के बाद होने वाले test जिसमे proof इकट्ठे किये जाते हैं उसमे doctor अपनी ही मनमानी करते है क्यूंकि एक सही और उचित प्रणाली कभी ना उन्हें बताई गई और ना practically सिखाई गई | सत्यमेव जयते के इस episode के बाद यह rules बनाये गए |
2. अब एक formate के हिसाब से यह test किये जायेंगे जिसमे कुछ अहम् बातों का ध्यान रखा जायेगा :
1. two finger test गैरक़ानूनी हैं इसे किसी hospital में होने नहीं दिया जायेगा |
2. अगर check up करने वाला doctor एक male हैं तब एक female भी उस वक्त room में होगी |
3. Victim को वैकल्पिक clothes दिए जाना जरुरी है |
4. checkup के दौरान doctor के अलावा और कोई room में नहीं होगा |
5. सभी hospitals में इस तरह के cases के लिए एक अलग cabin बनाया जाए |
6. गोपनीयता का ध्यान रखना अनिवार्य होगा |
episode के telecast के बाद 1 week के अन्दर ही इस तरह के changes आना बहुत ख़ुशी की बात है | Aamir Khan जैसे महान actor ने अपने कर्तव्य को पहचाना और उनके इस कदम से society में आये बदलाव सभी को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक बनाते हैं |
दूसरी तरफ Star Plus की team ने भी One Stop Rape Unit की मांग की हैं |
यह एक ऐसी facility हैं जिसमे एक ही room में सारी चीजे available हो जो कि check up के लिए जरुरी हैं | यहाँ तक की FIR भी वहीँ से लिखाई जा सके |
कई देशो में इस तरह की facility हैं |
जब तक समाज नहीं जागेगा, नहीं लडेगा तब तक crime अपने पैर फैलता ही रहेगा |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.