Wednesday 23 December 2015

Health Insurance In Hindi

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  02:07


Health Insurance In Hindi हेल्थ बीमा आज की सबसे बड़ी जरुरत हैं इसे हिंदी में आपकी सुविधा के लिए लिखा गया हैं |


आज के वक्त में सबसे जरुरी है कि health insurance करवाए , किसी भी तरह की medical problem अचानक ही जीवन में दस्तक देती है और इस वक्त एक अच्छे इलाज के लिए money का होना सबसे पहली requirement है जिसमे सबसे पहले health insurance ही help करता है पर इस policy को अच्छी तरह से पढने एवम समझने के बाद ही इसे खरीदना चाहिए |

                                    




जिसके लिए कुछ term को ध्यान में रख कर ही health insurance company के साथ deal करे Important Points for Health Insurance In Hindi
• Pre- Existing Diseases : इस term के according health insurance policy के rules के मुताबिक, वह past में हुई diseases के लिए मुआवजा नहीं देते | इसलिए किसी भी plan को लेने से पहले इस बात की जानकारी लेना आवश्यक है कि किस company की policy में Pre-Existing Diseases के लिए plan available है|
• Exclusions : सभी insurance company की terms and conditions होती है जिसके मुताबिक वह कई तरह की शर्तो के अंतर्गत मुआवजा नहीं देते | Exclusion में बहुत सी बाते आती है, जिन्हें किसी भी policy को लेने से पहले ठीक तरह से पढना और समझना जरुरी है |
• Waiting Period: यह एक time schedule होता है जो कि company द्वारा लिया जाता है इसकी range 30 days से 90 days के बीच की होती है |
• Co-Payment: यह एक important factor है जिसमे cost share किया जाता है जो कि company और policy holder के बीच होता है | अगर किसी ने 20% co-payment policy ली है तो expense का 20 % customer को देना होता है |
• Third Party Administrator: इसमें कुछ company hospital, insurance company और policy holder के बीच relation बनाता है अगर policy holder उन्ही hospital में treatment करवाता है तो उन्हें payment की procedure easy हो जाती है |
• Network hospital: health insurance करवाने से पहले company के network hospital की list भी देखना important है यह hospital city के अच्छे hospitals में से होना चाहिए | Network hospital में treatment करवाने से payment by cash नहीं करना पढता और सारी formalities भी easily complete हो जाती है |
आज की बढती महंगाई और बदलते माहौल में जरुरी है कि व्यक्ति अपने आप को secure रखे, जिस तरह खाने पीने की सभी वस्तुओं में मिलावट होने का खतरा बढ़ रहा है उसी तरह बीमारियों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है |केंसर जैसी बीमारी जो कि एक भयावह जानलेवा रोग है उसका होना भी आम बात हो गया है और इसका reason बीढ़ी, cigarette, तम्बाकू ही हो यह जरुरी नहीं मिलावटी दुनिया में किसी भी बीमारी के होने का कोई reason नहीं रह गया है | जरुरी है समय समय पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों का health check up करवाए और सबसे पहले health insurance करवाएं | महंगाई के इस दौर में medical treatment महंगे होते जा रहे है | एक आम आदमी के लिए इन खर्चों का वहन करना बहुत मुश्किल हो चूका है |
किसी भी तरह की diseases होने के पहले health insurance plan करे, यह आपके और आपके परिवार की खुशहाली के लिए बहुत जरुरी है |
Health Insurance In Hindi इसमें लिखी गये बिंदु महत्वपूर्ण हैं | इनका सोच विचार जरुर करे |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.