Educational Loan:
आज के competition के दौर में हर कोई बेहतर ही चाहता है जिसके लिए सभी जी जान से कोशिश भी करते है | शिक्षा के क्षेत्र में भाग दौड़ बढ़ रही है student अपने future को लेकर जागरूक हो चुके है , लेकिन जितना शिक्षा के तरफ लोग बड़े है, उतनी ही तेजी से महंगाई ने भी पैर पसारे है| ऐसे में सभी के लिए higher studies के लिए सोचना, उसके लिए foreign जाना आसान नहीं है पर education loan ने इसे कई हद तक आसान बनाया है |
योग्य students के लिए, education loan उनके सपने की तरफ उन्हें एक पायदान देता है | दुसरे loan के comparison में student loan पर कम interest लगाया जाता है और उसकी repayment facility भी दुसरे loan की तुलना में अच्छी होती है |Education Loan से related सभी तथ्यों को जानने के बाद ही market से इस तरह के loan को लेना चाहिए हम आपको कुछ बिन्दुओ की जानकारी इस article के जरिये दे रहे जिसे ध्यान में रखने से आपको policy को समझने में आसानी होगी |
Should be aware about some points before taking educational loan :
• Eligibility Criteria : loan के लिए apply करने से पहले bank का eligibility criteria पता होना चाहिए |
o student भारत का नागरिक होना चाहिए, उसके पास इसका proof होना चाहिए |
o student के पास admission slip या join किये जाने वाले institute का कोई approved letter होना चाहिए जो साबित करे कि student ने सच में किसी शेक्षणिक कार्य के लिए ही loan लिया है |
• किसी भी university या institute में apply करने से पहले student को उचित educational loan देने वाली bank, cheritable group या किसी भी finance company के बारे में जानकारी लेनी चाहिए |
• Collateral Security : loan लेने के लिए student के पास bank में रखने के लिए पर्याप्त security होनी चाहिए जैसे house paper, land paper , fix deposit etc.
• loan लेने के पहले कुछ बातों के विषय में गंभीरता से सोंचे-
o Interest Rate : bank द्वारा लगाये जाने वाले interest rate की पूरी जानकारी ले और उसका मूल्यांकन कर भविष्य में होने वाले भार का अन्दाजा लगा ले |
o Period Of Re-payment : education complete होने के बाद कितने समय बाद loan की किश्ते देनी है, इस बात की जानकारी लेले और इस बात का भी अनुमान लगा ले कि education के कितने time बाद student को job मिल पायेगी और उसकी starting earning क्या होगी |
• Expenses Covered: loan के लिए apply करने के पहले ही calculate कर ले कि आपको institute की fee के साथ साथ, residential, books and others के लिए कितने fund की आवश्यकता है |
• Repayment facility : bank द्वारा loan की किश्ते किस तरह लौटानी है इस बात की पूरी जानकारी रखे educational loan के repayment की किश्ते student की study के complete होने के one year बाद start की जाती है |
Education Loan एक बहुत बड़ी responsibility है student को इसकी value रखनी चाहिए और इसे time पर बिना किसी परेशानी के चुकाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए |
आज के competition के दौर में हर कोई बेहतर ही चाहता है जिसके लिए सभी जी जान से कोशिश भी करते है | शिक्षा के क्षेत्र में भाग दौड़ बढ़ रही है student अपने future को लेकर जागरूक हो चुके है , लेकिन जितना शिक्षा के तरफ लोग बड़े है, उतनी ही तेजी से महंगाई ने भी पैर पसारे है| ऐसे में सभी के लिए higher studies के लिए सोचना, उसके लिए foreign जाना आसान नहीं है पर education loan ने इसे कई हद तक आसान बनाया है |
योग्य students के लिए, education loan उनके सपने की तरफ उन्हें एक पायदान देता है | दुसरे loan के comparison में student loan पर कम interest लगाया जाता है और उसकी repayment facility भी दुसरे loan की तुलना में अच्छी होती है |Education Loan से related सभी तथ्यों को जानने के बाद ही market से इस तरह के loan को लेना चाहिए हम आपको कुछ बिन्दुओ की जानकारी इस article के जरिये दे रहे जिसे ध्यान में रखने से आपको policy को समझने में आसानी होगी |
Should be aware about some points before taking educational loan :
• Eligibility Criteria : loan के लिए apply करने से पहले bank का eligibility criteria पता होना चाहिए |
o student भारत का नागरिक होना चाहिए, उसके पास इसका proof होना चाहिए |
o student के पास admission slip या join किये जाने वाले institute का कोई approved letter होना चाहिए जो साबित करे कि student ने सच में किसी शेक्षणिक कार्य के लिए ही loan लिया है |
• किसी भी university या institute में apply करने से पहले student को उचित educational loan देने वाली bank, cheritable group या किसी भी finance company के बारे में जानकारी लेनी चाहिए |
• Collateral Security : loan लेने के लिए student के पास bank में रखने के लिए पर्याप्त security होनी चाहिए जैसे house paper, land paper , fix deposit etc.
• loan लेने के पहले कुछ बातों के विषय में गंभीरता से सोंचे-
o Interest Rate : bank द्वारा लगाये जाने वाले interest rate की पूरी जानकारी ले और उसका मूल्यांकन कर भविष्य में होने वाले भार का अन्दाजा लगा ले |
o Period Of Re-payment : education complete होने के बाद कितने समय बाद loan की किश्ते देनी है, इस बात की जानकारी लेले और इस बात का भी अनुमान लगा ले कि education के कितने time बाद student को job मिल पायेगी और उसकी starting earning क्या होगी |
• Expenses Covered: loan के लिए apply करने के पहले ही calculate कर ले कि आपको institute की fee के साथ साथ, residential, books and others के लिए कितने fund की आवश्यकता है |
• Repayment facility : bank द्वारा loan की किश्ते किस तरह लौटानी है इस बात की पूरी जानकारी रखे educational loan के repayment की किश्ते student की study के complete होने के one year बाद start की जाती है |
Education Loan एक बहुत बड़ी responsibility है student को इसकी value रखनी चाहिए और इसे time पर बिना किसी परेशानी के चुकाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए |
Thank you for sharing this information. It was really an amazing blog, acquired great knowledge from this looking forward for more blogs like this. Educational loan apply is the lovely article.
ReplyDeleteThank you for sharing the information, i have got the best information about Education Loan
ReplyDelete