Wednesday, 23 December 2015

Saving Accounts Details In Hindi

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  02:04

India में केवल 25 % people के ही bank accounts है और अब Indian Government ने इसे compulsory कर दिया है |bank के बारे में लोगो की जानकारी कम होने के कारण कई लोग bank के कामों से दूर भागते है इस article में saving account से related important information है जो की users के लिए helpful रहेगी |
saving account backing sector की एक important facility है इससे users को बचत (saving) के लिए भी प्रोत्साहन मिलता है जो कि निहायत जरुरी है |

Some advantages and Disadvantages about Saving Account :
Advantages of saving accounts:
• Easy Withdrawal: Saving Account में money deposit करना और withdrawal करना easy होता है| इसके लिए सभी banks ने ATM Card भी launch किये है जिसका use बहुत आसान है और यह 24/7 hrs working होता है |

  


• Saving Habits and money security : Saving Accounts का मुख्य उद्देश्य users को saving के लिए जागृत करना भी होता है एवम saving accounts में money secure भी होती है |
• Interest : Saving accounts पर bank द्वारा interest भी दिया जाता है जो कि निर्धारित formula से calculate किया जाता है जिससे users को फायदा होता है |
• Standing Order Facility: Standing Order Facility, saving account द्वारा provide की जाती है जिसमे एक निश्चित राशि fix कर दी जाती है जो कि निर्धारित खर्चो जैसे rent, bill आदि के भुगतान में काम आती है | यह राशि month के fix day पर account से व्यय कर दी जाती है |

• Fund Transfer Facility: यह एक on-line money transfer facility है जिसमे users on-line money transfer कर सकता है इसके लिए saving accounts पर Internet banking facility start करवाई जाती है |
यह two types की होती है, Interbank और Intra bank | Interbank: इसमें same bank में fund transfer किया जाता है | Intra bank : इसमें different bank accounts में fund transfer कर सकते है| यह एक important facility है जो कि महानगरो में बहुत use की जाती है |
• Card Facility: इसमें सभी accounts को bank द्वारा ATM Card provide कराया जाता है जिसके through users 24/7 hrs अपनी money को account से निकाल सकते है | कुछ banks ने ATM Machine के जरिये ही money transfer facility भी start की है | यही card as a debit card भी उसे किये जाते है जिसने user easily payment कर सकता है |
Disadvantages of saving accounts:
• Charges on cards : bank users के debit cards पर कुछ वार्षिक (yearly) charges लगाती है जिसे maintenance charge कहा जाता है कई users को इस बात की जान कारी नहीं है |
• low Interest: saving accounts पर जो interest मिलता है वह बहुत ही कम होता है लगभग ना के बराबर होता है , इसकी तुलना में other fixed accounts में ज्यादा interest मिलता है |
• money transfer charges : accounts से जो money transfer की जाती है अगर वह दूसरी bank के account में transfer की गई है तो उसके extra charges लगाये जाते है |
• Minimum Balance : सभी banks ने अपने rules के according कुछ minimum amount fix किया है जो कि saving accounts में होना जरुरी है अगर user किसी कारण से इस minimum amount को maintain नहीं कर पाता तो उसे इसका extra charges pay करना पड़ता है |
• Extra ATM Charges: users को यह facility है कि वह अपने ATM से किसी भी bank की ATM मशीन से withdraw कर सकता है लेकिन bank द्वारा इस पर charges लगाये जाते है | fix number से अधिक बार ATM से money निकालने के लिए भी extra charges का भुगतान करना होता है |
भारत सरकार ने सभी नागरिको से निवेदन किया है कि सभी का bank में कम से कम एक account होना चाहिए | Bank में account open करने के लिए users को bank में जा कर एक form fill करना होता है जिसमे address proof , passport size photo एवम कम से कम 2 विटनेस के sign लगते है |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.