Wednesday 23 December 2015

पेन कार्ड (PAN Card) सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  01:36

Importance Of PAN Card  In HindiWhat Is PAN Card In HindiMeaning Of PAN Number In Hindi
Uses Of PAN Card In Hindi
How to Apply for PAN Card In Hindi,
Benefits Of PAN Card In Hindi 




 

What Is PAN Card In Hindi
PAN Card (पेन कार्ड) एक unique identity card है जिसे  Permanent account number कहा जाता हैं जो कि किसी भी तरह के financial transaction में बहुत जरुरी है| PAN Card (पेन कार्ड) में एक alphanumeric 10 digit number होता है जो कि income tax department द्वारा निर्धारित किया जाता है| यह process central board of direct taxes CBDT के अंतर्गत आती है | PAN Card (पेन कार्ड) एक जरुरी card है जिसके बारे में अभी तक कई व्यक्तियों को पूरी जानकारी नहीं है |
1 January 2005 से किसी भी चालान के साथ PAN Card (पेन कार्ड) number का होना जरुरी बताया गया है, इसके साथ ही किसी भी financial documents या transaction के साथ PAN Card (पेन कार्ड) details डालना भी compulsory है|
PAN Card (पेन कार्ड) किसी भी bank में account open करने, payment receive या deposit करने या किसी भी तरह के financial transaction के लिए एक अतिमहत्वपूर्ण ID card है| यह unique, national और permanent होता है और city या state के change होने पर इसमें कोई changes नहीं होते है |

Meaning of PAN Card (पेन कार्ड) Number In Hindi पेन कार्ड के नम्बर का मतलब क्या हैं 

PAN Card (पेन कार्ड) में एक 10 digit alphanumeric number है, जिसमे प्रत्येक digit का एक meaning होता है Income Tax Act 139A के तहत PAN Card (पेन कार्ड) issue किये जाते है |
  • PAN Card (पेन कार्ड) में मिले unique identical number में starting के 5 letter alpha-bates, next 4 letter numeric and last letter alphabet होता है |
  •  starting के 5 alphabets में first 3 a से z के बीच में से कोई भी alphabets होते है|
  • 4th alphabet निम्नानुसार rules के हिसाब से तय किये जाता है |
1. Company के लये C
2. Person के लिए P
3. HUF (Hindu Undivided Family) के लिए H
4. Firm के लिए F
5. Association of Persons (AOP) के लिए A
6. Trust के लिए T
7. Body of Individuals (BOI) के लिए B
8. Local Authority के लिए L
9. Artificial Judicial Person के लिए J
10.Government के लिए G
  • 5th alphabet किसी भी person के last name , किसी company या organization के name का first letter होता है |
  • last 5 digit एक check number होता है | यह security के लिए होता है |
PAN Card (पेन कार्ड) में निहीत एक date होती है जो कि उस PAN Card को जिस दिन issue किया गया है वह दर्शाती है |

पेन कार्ड की महत्वता PAN Card Use In Hindi

• property खरीदने या बेचने के लिए |
• vehicle खरीदने या बेचने के लिए |
• 50000 से अधिक की राशि के लेन देन के लिए |
• bank में new account open करने के लिए |
• 50000 से अधिक की राशि के शयेर्स की लेन देन के लिए |
• telephone के new connection के लिए |
• 25000 की राशि से अधिक की राशि किसी hotel में भुगतान के लिए |
आज के वक्त में बढ़ते हुए business को देखते हुए PAN Card (पेन कार्ड) एक महत्वपूर्ण ID है | यह व्यक्ति के आय का उचित ब्यौरा देने जैसे उसके नियमित कर भुगतान होने का एक ID होता है |
कुछ Changes जैसे किसी person की death होने या organization के बन्द होने की उचित सूचना CBDT को वक्त पर देना जरुरी होता है |

How to apply for PAN card  In Hindi

PAN Card (पेन कार्ड) का होना जरुरी है इसलिए इसकी सारी information  लेकर उसे उचित वक्त पर बनवाना व्यक्ति की responsibility है |
अगर कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नही है तो वह पैन कार्ड के लिए अप्लाई नही कर सकता। परंतु अगर कोई व्यक्ति भारत का नागरिक है तो वह अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना एक सरल ओर सुविधा जनक प्रक्रिया है।

How to apply for PAN card Steps In Hindi पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए साधारण स्टेप्स :

  • सबसे पहले आप या तो फॉर्म डाउनलोड करके सेव करके उसका प्रिंट निकाल सकते ही या अगर आपका कम्प्युटर प्रिंटर से कनैक्ट है तो आप डाइरैक्ट प्रिंट निकाल सकते है ।
  • फॉर्म भरने के लिए 2 स्टेम्प साइज़ (3.5cm *5cm) फोटो की आवश्यकता होती है।
  • फॉर्म भरते वक़्त फोटो को स्वसत्यापित करना अर्थात फोटो पर साइन करना होता है
  • जो फोटो राइट साइड होती है उसमे नीचे जो जगह होती है उसमे साइन करनी होती है ।
  • जो फोटो लेफ्ट साइड होती है उसमे फोटो के उपर साइन करना होता है।
  • एक साइन फॉर्म के नीचे की और करनी होती है।
  • साथ ही साथ आप जीतने पहचान पत्र लगाते है उसमे भी साइन करनी होती है। अर्थात सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को स्व सत्यापित करना अनिवार्य हैं |
  • फॉर्म के साथ यह फॉर्म लगाने होते है ।
  • सबसे पहले स्व सत्यापित परिचय पत्र प्लगाना चाहिए।
  • परिचय पत्र के लिए यह डॉकयुमेंट लगा सकते है।
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • केंद्र सरकार द्वारा दिया गया हैल्थ स्कीम कार्ड
  • किसी भी गज्जेस्टेड ऑफिसर द्वारा साइन किया गया आइडैनटिटि सर्टिफिकेट
  • किसी भी पार्लियामेंट मेम्बर द्वारा साइन किया गया आइडैनटिटि सर्टिफिकेट
  • किसी भी मूनसीपल काउन्सिलर द्वारा साइन किया गया आइडैनटिटि सर्टिफिकेट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
           इनमे से किसी भी डॉकयुमेंट की फोटो कॉपी लगाना चाहिए। तथा ध्यान रहे की यह डॉकयुमेंट स्व सत्यापित हो। तथा ध्यान रहे इन डॉकयुमेंट मे व्यक्ति का पूरा नाम होना चाहिए ।
  • इन सब फ़ार्मैलिटि को करने के बाद फॉर्म को चेक करके send कर देना चाहिए ।

पैन कार्ड के लाभ Benefits Of PAN Card In Hindi:

  • PAN Card कर दाताओ के लिए लाभकारी परिचय पत्र हैं |
  • PAN Card कर संबंधी परेशानियों से भी बचाता हैं |
  • PAN Card को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भारत में कहीं भी किसी भी जगह लगाया जा सकता हैं |
  • PAN Card को सेलेरी अकाउंट से जोड़ना लाभकारी होता हैं |
  • PAN Card हर तरह की जॉब पार्ट टाइम, फूल टाइम में काम आता हैं |
Importance Of PAN Card In Hindi,Meaning Of PAN Number In Hindi,PAN Card Use In Hindi,How to Apply for PAN Card In Hindi, Benefits Of PAN Card In Hindi  यह जानकारी हमारे पाठको को कैसी लगी ? कृपया हमें कमेंट्स करके बताये | धन्यवाद 

1 comment:

  1. E Return Intermediary; Bulk PAN Verification User; Tax Deductor and Collector ... Know Your Jurisdictional A.O. · Know Your PAN · Know Your TAN

    This facility is referred to as "PAN Verification" or "Know Your PAN". ... respective details will be displayed along with the name and jurisdiction of the PAN holder.

    https://konlinejobs.com/2017-know-your-pan-jurisdiction-by-pan-number

    ReplyDelete

Proudly Powered by Blogger.