Wednesday 30 December 2015

Home Remedies Sunder Tvacha Gharelu Upay In Hindi

by Amar Ujala Now  |  in सुन्दरता at  02:29

महंगे और अप्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन के इस्तेमाल के बजाय घरेलु प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन ज्यादा हितकारी होते हैं | Home Remedies Sunder Tvacha Gharelu Upay In Hindi  इस ब्लॉग में आपको चेहरे की चमक के लिए कुछ घरेलु, आसान और सस्ते उपाय बताये गए हैं जिन से आपको आकर्षक सौन्दर्य वो कम दाम में मिलेगा

Home Remedies Sunder Tvacha Gharelu Upay In Hindi

गोरे होने के घरेलु उपाय :

लाभाकरी उबटन: 

चेहरे की झाइयाँ, कालापन, अनचाहे बाल, खुरदुरापन एवम दाग से निजात पाने के लिए लाभाकरी उबटन का इस्तेमाल करें | इस उबटन को बनाने के लिए 60 ग्राम बेसन में आधा चम्मच पीसी हुई हल्दी और 8 से 10 बूंद सरसों या जैतून या तिल का तेल दाले और मिश्रण को गाढ़ा घोल बन जाने तक मिलाये | अब इस लेप को चेहरे, गर्दन, हाथ, कोहनी एवम पैरो में लगाये 5 से 10 मिनिट बाद उसे धीरे धीरे मले जिससे शरीर का मेल बत्ती बनकर निकल जायेगा | इसके बाद गरम पानी से धोलें और मुलायम तौलिया से सुखा ले | इस उबटन से त्वचा मुलायम और साफ़ बनती हैं |
  1. यह उबटन नहाने के 15 मिनिट पहले अथवा रात्रि में सोने से पहले लगाना ज्यादा लाभकारी होता हैं |
  2. इस उबटन को हर एक दिन के पश्चात लगाये अर्थात हफ्ते में 3 बार लगाये जिससे आपको चेहरे में निखार दिखने लगेगा |
  3. उबटन को नीचे से उपर की तरफ उतारें इससे चेहरे की त्वचा में तनाव बढ़ता हैं अर्थात झुर्रियाँ कम होती हैं |

बेसन के अन्य लाभ :

  • बेसन को पानी के साथ मिलाकर इस लेप को 15 मिनिट तक लगाये जिससे तेलीय त्वचा से छुटकारा मिलता हैं और चेहरे पर चमक आ जाती हैं |
  • गर्मी में केवल बेसन को चेहरे पर मलने से शीतलता का अनुभव होता हैं |
  • साबुन के बजाये बेसन को पानी अथवा दूध में मिलाकर बने घोल से नहाये इससे त्वचा में निखार बना रहता हैं |

चेहरे की चमक के लिए घरेलु उपाय 

लाभकारी नींबू :

नींबू चेहरे के लिए एक लाभकारी पदार्थ हैं जो आसानी से मिल भी जाता हैं |
  • 100 ग्राम कच्चे दूध के साथ कुछ बुँदे नींबू की मिलाये जिससे दूध फट जाए इसे चेहरे एवम हाथों पर मले जिससे चेहरा दमकादर एवम साथ होता हैं |
  • यह नींबू एवम कच्चे दूध का मिश्रण cleansing milk की तरह काम करता हैं जिसके लिए आप कई रुपये खर्च करते हैं |
  • नींबू के छिलके को चेहरे और कोहनी पर धीरे धीरे रगड़ें इससे कालापन दूर होता हैं साथ ही त्वचा मुलायम बनती हैं |
  • ठण्ड के वक्त नींबू के छिलकों को नहाने के पानी के साथ गरम करे फिर उस पानी से स्नान करें | उसी वक्त उस छिलके को शरीर पर मलें इससे शरीर की त्वचा मुलायम होती हैं | और शरीर के रंग में समरूपता आती हैं |

लाभकारी खीर ककड़ी :

खीरा भी शरीर के लिए बहुत लाभकारी हैं और आसानी से प्राप्त हो जाता हैं |
  • खीरे को कीसकर उसका रस निचौड़ ले उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाएं इस घोल को रुई से चेहरे एवम गर्दन पर लगायें कुछ देर रख कर कुनकुने पानी से धो ले | इससे रंग में निखार आता हैं और चेहरे का अत्यधिक तेल कम होता हैं |
  • खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से धब्बेदार चेहरे में समरूपता आती हैं |
  • आँख के आसपास अगर कालापन हैं तो खीरे के रस को लगाने से वह दूर होता हैं |
  • खीरे के टुकड़े को चेहरे पर रगड़े और 20 मिनिट बाद उस धोलें इससे चेहरे के मुहांसे, दाग, धब्बे दूर होते हैं | 
यह सभी (Home Remedies Sunder Tvacha Gharelu Upay In Hindi ) उपाय आसान एवम सस्ते हैं जिनके कोई साइड इफ्फेक्ट्स नहीं हैं | बेसन, नींबू, दूध तथा खीरा सभी घरों में होता हैं | और इसे इस्तेमाल करने के तरीके भी आसान हैं जिनमे कम वक्त लगता हैं |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.