Monday 21 December 2015

Indian President ‘Dr. Shankar Dayal Sharma’ Facts

by Amar Ujala Now  |  in सामान्य ज्ञान at  03:15

Dr. Shankar Dayal Sharma के राजनैतिक सफ़र की शुरुवात 1940 में तब हुई जब उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की| ये वो पार्टी थी जिसके अंदर रह कर उन्होंने बहुत सारी लड़ाईयां लड़ी एवं चुनाव लढ़े और जीत हासिल कर high position में रहे| वे इस पार्टी के प्रति बहुत ईमानदार रहे अंत तक| 1942 में महात्मा गाँधी द्वारा चले गए “भारत छोड़ो आन्दोलन” में Dr Shankar की महत्वपूर्ण भूमिका थी| 1950 से 1952 तक वे भोपाल कांग्रेस committee के president भी रहे| तत्पश्चात 1952 में ही कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए वे भोपाल के मुख्यमंत्री बन गए एवं 1956 तक इस पद पर रहे| 1956 से 1971 तक Dr Shankar मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे| इन सालों के अंदर Dr. Shankar Dayal Sharma ने Indira Gandhi का बहुत सहयोग किया कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर| 1959 में जब UNESCO की conference हुई करांची में primary and secondary education के लिए तब Dr. Shankar Dayal Sharma जी ने ही भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था|



जब Indira Gandhi जी की सरकार आई तब 1974 से 1977 तक वे कबिनेट में संचार मंत्री रहे| Dr Shankar Dayal जी 2 बार 1971 एवं 1980 में लोकसभा सीट के लिए खड़े हुए, दोनों ही बार इन्हें सफलता प्राप्त हुई| इस तरह वे दिल्ली संसद पहुँच गए| वे 1984 में आंध्रप्रदेश, 1985 में पंजाब एवं 1986 में महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे| 1984 में जब वे आंध्रप्रदेश के राज्यपाल थे तब कुछ सिख समुदाय के लोगो ने दिल्ली में रह रहे उनके दामाद एवं बेटी की हत्या कर दी थी| 1987 में आर. वेंकटरमण के कार्यकाल में Dr. Shankar Dayal Sharma को उपराष्ट्रपति बनाया गया| इसी दौरान वे राज्यसभा के अध्यक्ष भी रहे| 1992 में जब आर. वेंकटरमण का कार्यकाल समाप्त हुआ तब Dr Shankar dayal जी को राष्ट्रपति पद से नवाजा गया|

Sringeri के शंकराचार्य ने Dr. Shankar Dayal Sharma को “राष्ट्र रत्नम” उपाधि दी थी| International Bar Association ने कानून की पढाई और उसमें योगदान के लिए उन्हें ‘The Living Legends of Law’ के award से सम्मानित किया था|


26 दिसंबर, 1999 को दिल का दौरा पड़ने के कारण Dr Shankar dayal sharma जी का देहांत हो गया था| उनका दाह संस्कार दिल्ली में विजय घाट में हुआ था|

Dr Shankar dayal sharma जी एक गंभीर व्यक्तित्व, संजीदा और प्रतिबद्ध रहने वाले थे| वे अपने कामों को पूरी लगन एवं समय पर पूरा करते थे|

Indian President Dr Shankar dayal sharma Facts In Hindi यह ब्लॉग हिंदी पाठको की सुविधा के लिए लिखा गया हैं | अगर लिखी गई जानकारी के अलावा आप कुछ Indian President Dr Shankar dayal sharma Facts के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखे |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.