Tuesday 22 December 2015

आधार कार्ड (Aadhar Card ) सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  00:10


सभी हिंदी भाषी पाठको के लिए Aadhar Card In Hindi |

Aadhar Card (आधार कार्ड ) एक a unique identification card है ,यह एक महत्वपूर्ण परिचय पत्र है, जो कि आपके भारत का नागरिक होने का सबूत देता है , जिसे UIDAI (Unique Identification Authority of India ) agency के ज़रिये भारत में लाया गया,UIDAI planning commission का एक भाग है, इनका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को एक unique identification number प्रदान करना है |
Aadhar Card (आधार कार्ड ) बनाने के लिए नागरिको को विशेष एवम unique documents जैसे address proof (voter id, driving license, electricity bil) इसके आलावा bio-metric description जैसे finger prints एवम eye print को submit करना होता है जिसके बाद उस नागरिक को एक identification number प्रदान किया जाता है जो कि एक proof होता है कि वह भारत का नागरिक है और उसकी पूरी information भारत के विशेष database में save है जो कि देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है | यह database UIDAi agency के पास होता है जिसका मुख्य संचालन (head) chairman करता है 2009 में इसका दायित्व Nandan Nilekani के पास था |

                           



वैसे तो voter ID card भी एक identity card परिचय पत्र है पर 2009 में भारत सरकार ने Aadhar card (आधार कार्ड) को विशेष एवम जरुरी identity card के तोर पर देश में लागू किया है| अब तक कुछ ही नागरिको के आधार कार्ड Aadhar Card बन पाए है लेकिन government ने इसके बनने की process को तेजी से बढाने के लिए कई तरह की सुविधाये दी है |
Aadhar Card (आधार कार्ड) बनाने हेतु मुख्य जानकारी :

1. Aadhar Card (आधार कार्ड) बनाने के लिए government ने शहर के लगभग प्रत्येक हिस्से में कई कार्यालय बनाये जो कि नागरिको की पहुँच में है |
2 .Aadhar Card (आधार कार्ड) के लिए जरुरी सामग्री :
2.1 व्यक्ति विशेष की passport size photographs
2.2 Address proof जिसके अंतर्गत (बिजली बिल, दूरभाष बिल , Voter ID Card, PAN Card, राशन कार्ड, bank passbook, driving license , passport etc. ) इन सभी में से कम से कम एक होना आवश्यक है |
2.3 कार्यालय से मिले form को fill करने के बाद, कर्मचारी व्यक्ति विशेष के finger prints एवम eye scanning print proof लेता है जिसे वह system में save करता है |
2.4 कर्मचारी पुनह आपके द्वारा भरे form को verify करता है |
2.5 कुछ वक्त बाद आपके दिए हुए mobile number पर एक message आता है जिसमे Aadhar (आधार कार्ड) Successfully Generated लिखा होता है उसके साथ ही एक number भेजा जाता है जिसके ज़रिये व्यक्ति Aadhar Card (आधार कार्ड) की copy Internet से प्राप्त कर सकता है |
23 September 2013 में supreme court ने Aadhar Card (आधार कार्ड) को एक महत्वपूर्ण card मानते हुए यह आदेष जारि किये कि जिन नागरिको के पास Aadhar Card (आधार कार्ड) नहीं है उन्हें public services जैसे LPG GASES नहीं दी जायेंगी|
Aadhar Card (आधार कार्ड) से सुरक्षा सबंधी परेशानी :
Jaswant Sinha (external affairs minister) ने इस बात का विरोध किया उन्हें Aadhar Card (आधार कार्ड) का concept प्रभावशाली नहीं लगा | केवल के identity number को देखकर किसी को भारत का नागरिक होने का proof नहीं माना जा सकता क्यूंकि इसका जो data है वह सम्पूर्ण रूप से secure नहीं है और यह terrorist की पहुँच में है |
सभी विचारो के चलते government ने Aadhar Card (आधार कार्ड) का होना बेहद जरुरी बताया है,जिनके पास यह नहीं है वो अपने area में या पास में किसी भी area में बने इसके office में जाकर सभी formalities पूरी कर इसे प्राप्त करे , अन्यथा बहुत सी दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता है |यह देश की सुरक्षा हेतु उठाये गए कदम है जिन्हें पूरा करना नागरिको का कर्तव्य है |
Aadhar Card In Hindi यह जानकारी हमारे पाठको को कैसी लगी ? कृपया हमें कमेंट्स करके बताये | धन्यवाद

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.