Tuesday 29 December 2015

Pre- Mature Insurance Policy Facts

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  01:55

अब Life Insurance करने वालों की तादात बढ़ती जा रही हैं | सभी अपनी future life को secure करने के लिए insurance की help लेना चाहते हैं पर किसी भी तरह की policy को बिना ठीक से जाने, लेने की भूल ना करें | सभी terms and condition को जानने के बाद ही किसी भी तरह की policy ख़रीदे |Life Insurance भी एक तरह का investment हैं जो कि आपके ना होने के बाद आपकी family को एक support देता हैं |


policy लेने के लिए सबसे पहले एक अच्छी finance company choose करे जिनके पास अच्छी scheme हो जो आपकी जरूरतों को पूरा करे | एक ऐसी policy choose करें जो आपके present और future के बीच एक bridge की तरह support करें | अर्थात, जो कि future में होने वाले financial changes के वक्त भी आपके लिए फायदेमंद हो |कभी-कभी किन्ही personal reasons के कारण buyer को insurance policy को break करना पड़ता हैं | इस condition में buyer को नुकसान भी हो सकता हैं | Generally buyer traditional insurance policy लेते हैं उस दौरान अगर buyer को अपनी policy break करनी तो तब following terms पर ध्यान दे |There are two condition which a buyer face in this condition:1, Making the policy as a paid up:buyer अब तक जो भी money pay कर चूका हैं वह policy के limit time तक lock कर दी जाएगी| पर अगर buyer ने 3 annual payment तक pay किया हैं उस condition में उसे कम loss होगा |2. surrendering the policy :अगर buyer ने policy का केवल 30%-40% ही pay किया हैं उस condition में उसे surrendering value के रूप में नुकसान वहन करना होगा |पर अगर buyer ने 3 annual pay किया हैं उस condition में surrendering value कम हो जाती हैं |above points के अनुसार यह कम से कम 3 annual paid buyer के लिए बताई गई condition हैं |अगर buyer ने उससे कम premium भरा हैं उस condition में उसका पूरा पैसा waste हो जाएगा |इसलिए traditional policy लेने वाले buyer इस बात का ध्यान रखे कि premium कम से कम 3 वर्षों तक भरे | ऐसा करने से उन्हें नुकसान नहीं होगा |Insurance बहुत important हैं लेकिन बिना सोचे समझे इसे लेना ज्यादा बड़ी problem बन सकता हैं | कई बार buyer को बहुत से फायदे दिखा कर policy बेच दी जाती हैं उस वक़्त buyer यह नहीं सोचता कि क्या वह premium का amount बिना किसी परेशानी के भर पायेगा? ऐसे स्थिती में buyer बड़ी problem में फँस जाता हैं इसलिए बिना किसी झिझक के सभी बातों को जानने और अपने आप को सभी condition में नाप तौलने के बाद ही insurance की policy ले |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.