Nukkad एक बहुत famous tv serial था, जो 1986-87 के दौरान Indian television channel दूरदर्र्शन में आया करता था| इस serial को direct Kundan Shah और Saeed Akhtar Mirja ने किया था| Prabodh Joshi ने इसकी कहानी लिखी थी| इस serial में Dilip Dhawan, Rama Vij, Pavan Malhotra, Sangeeta Naik और Avtaar Gill मुख्य किरदार में थे| serial को दर्शकों से बहुत अच्छा response मिला| serial के कुछ किरदार जैसे Khopdi, Kaderbhai and Ghanshu Bhikari को तो सभी लोग इसी नाम से जानने लगे थे| Nukkad 80 के दशक में उन तीन tv series में से एक था जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा था| बाकि दो series hum log और Buniyaad थी|
Nukkad का पहला season 1986-87 के बीच दूरदर्र्शन में आया करता था जिसके 40 episode थे| हर episode निचले वर्ग के लोग जिनकी आय कम होती है, उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे बताता थे| कुछ episode एक नयी आशा और अच्छी सोच के साथ ख़त्म होते थे जबकि कुछ episode की sad ending होती थी लेकिन सच्चाई छुपी होती थी| serial हर episode में मुख्य रूप से simplicity और reality को दिखाता था |
Serial की लोकप्रियता को देखते हुए director ने इसे एक बार फिर relaunch करने का सोचा और 7 साल बाद 1993 में इसे एक नए अवतार के साथ लाया गया| इसका title nukkad से ‘naya nukkad’ रख दिया गया| इसमें उन सभी पुराने किरदारों को लिया गया जो nukkad में थे, कुछ नए किरदार भी जोड़े गए| लेकिन नया nukkad ने वो लोकप्रियता वो मुकाम हासिल नहीं किया जो nukkad को मिला था|
Cast –
Dilip Dhawan – Guru aka Raghunath थोड़े समय का डॉन और nukkad gang का leader. ये सबकी मदद करता और हमेशा सबको समान नजर से देखता| nukkad में रहने वालों के बीच जो झगड़ा होता वो guru हमेशा अपनी समझदारी से सुलझा देता|
Avtar Gill – Kaderbhai जो एक छोटे से होटल का मालिक था जो सभी nukkad वासियों के मिलने की जगह थी| Kaderbhai का character बहुत loving और supportive था वो nukkad के गरीब लोग जिनके पास पैसा नहीं होता था वो उनका free में चाय और खाना देता था|
Pawan Malhotra – Hari Mourya एक कठिन परिश्रम करने वाला युवा था| जो खुद की साइकल सुधारने की shop चलाता था| hari madhu नाम की एक लड़की को पसंद करता था जो Gopal Nath की पढ़ी लिखी लड़की थी| Gopal को इन पर शक था और वो हमेशा hari और madhu को देखता रहता|
Sameer Khakhar – Khopadi aka gopal हमेशा दारू पिता रहता था लेकिन सब इसे प्यार करते थे|
Haidar ali – Raja एक बेरोजगार लड़का था लेकिन वो हमेशा अच्छे से सूट पहन के तैयार रहता| उसे हमेशा लगता वो सही है और उसे सब पता है|
Javed khan – Karim miya Hajaam जो एक नाइ था उकस खुद का एक छोटा सा सलून था|
Sangeeta Naik – Radha एक काम वाली बाई थी जो nukkad के घरों में कम किया करती थी| राधा hari से प्यार करती थी लेकिन उसे गुस्सा आता था क्यूंकि hari उसे नहीं madhu को चाहता था|
Rama Vij – teacher जी aka Maria एक widow थी और अकेले रहती थी| guru और maria एक दुसरे को पसंद करते थे लेकिन कभी बोलते नहीं थे|
Ajay Wadhavkar – Ganpat एक हवालदार था जो nukkad के लोगों की परेशानी में मदद करता था|
Suresh Chatwal – Dukhiya shayar जो बेरोजगार shayar था और guru के साथ रहता था| Dukhiya अपनी शायरी से सबको bore करता था| ये, khopadi और raja तीनों बेरोजगार थे और दूसरों के पैसों पर रहते थे|
Suresh Bhagwat – Ghanshu भीखारी
Shreechand Makhija – चौरसिया पानवाला
Nukkad के द्वारा लोगों को ये दिखाने की कोशिश की गई थी की कैसे शहर से दूर जो छोटे गाँव होते है वहाँ के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन भर मेहनत करते है और दिन के अंत में मुश्किल से उन्हें रोटी नसीब होती है| दूरदर्र्शन channel की यही खासियत होती थी कि वो ज़िन्दगी से जुड़ी बातें, ज्ञान की बातें इतने सहज ढंग से बतला देते थे कि बच्चे बड़े सबके मन में अंदर तक वो बात घर कर जाती थी| यही कारण है कि आज भी दूरदर्र्शन को, उसके पुराने serial को याद किया जाता है| आज के समय में 200 से ज्यादा channel है लेकिन वैसे serial उन जैसी quality और उनके द्वारा दिखाया जाने वाला जीवन दर्शन देश पाना नामुमकिन है| सभी serial, director दावा जरुर करते है अच्छाई दिखाने का लेकिन समाज में फैली अश्लीलता, झूट-पाखंड, मार धाड़ उनके serial में कहीं न कहीं दिख ही जाती है|
0 comments: