Tuesday, 12 January 2016

नरेंद्र मोदी भाषण

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  00:17

Modi’s independence day speech In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भाषण  का सार पाठको के लिए लिखा गया हैं |
आज देश का 69 वा स्वतंत्रता दिवस हैं देश की राजधानी में यह महान पर्व लाल किले पर ध्वजारोहण करके शुरू किया गया | विशेष तैयारियों के साथ आज का यह दिन नई दिल्ली में शुरू हुआ |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपने शब्दों को देशवासियों के सामने रखा | प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्घोष सदैव जोश देने वाला, युवाओं को संबल देने वाला होता हैं |
अपने इस ब्लॉग में श्री नरेन्द्र मोदी जी के भाषण को अपने शब्दों में व्यक्त करने जा रही हूँ |

Modi’s Independence Day Speech In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  भाषण

प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह दिवस कोई साधारण दिवस नहीं, यह दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र का स्वतंत्रता दिवस हैं | यह दिवस कई देशभक्तों के बलिदान के फलस्वरूप मिला हैं | उन लोगो के कारण मिला हैं जिन्होंने अपनी जवानी को जेल में बिताया, जिन्होंने ऐशों आराम को छोड़कर हमें आज यह स्वतंत्रता का खुला आसमान दिया हैं | यह दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन हैं |
मोदी जी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों को देश की असल शक्ति कहते हुए उन्हें देश का आधार माना और उन्हें एक “टीम” का नाम दिया हैं | किसी भी देश का विकास उसकी जनता के कारण होता हैं | जब देश की टीम काम करेगी तो देश का विकास निश्चित हैं | देश की जनता के बीच सांप्रदायिक भेद भाव नहीं होना चाहिए | किसी भी कारण से देश में फूट का स्थान नहीं होना चाहिए |
आज देशवासियों से संपर्क के साधन बड़े हैं My Gov, Mann Ki Bat, नागरिकों के पत्र आदि इन सभी के कारण जनभागीदारी बढ़ी हैं | इसी कारण हमारी टीम एक इकाई की तरह देश के विकास के लिए कार्य कर रही हैं |
देश का विकास तब ही संभव हैं | जब इस देश में गरीबों का विकास हो जिसके लिए गरीबों को देश की आर्थिक नीतियों से जुड़ने की जरुरत हैं | इसी कारण कई वर्षो पहले देश की बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन गत वर्ष तक इन बैंकों से गरीबों का कोई नाता नहीं था | इसी दिशा में कार्य करने हेतु गत वर्ष 15 अगस्त के दिन“प्रधानमंत्री जन धन योजना” का ऐलान किया था जिसमे देश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस योजना के भीतर 17 करोड़ जन धन अकाउंट खोले गये | गरीबों को मद्दे नजर रखते हुए उनकी सौहालियत के लिए जन धन अकाउंट को जीरो बैलेंस अकाउंट अर्थात फ्री में खोलने की सुविधा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद इन खातों में देश के अमीर गरीबों ने 20हजार करोड़ रूपये डिपाजिट किये |मोदी जी ने सभी गरीबो को इस तरह से आर्थिक विकास में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया |
इसके बाद देश के गरीबो को सुरक्षा देने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना एवम अटल पेंशन योजना लाई गई जिसमे देश के कई लोगो ने अपनी  भागीदारी दी हैं | यह योजनाये बहुत कम वार्षिक प्रीमियम पर लायी गई हैं जिसके तहत बिमा राशि का प्रावधान हैं जो देश की गरीब जनता को सुरक्षा देगी | अटल पेंशन योजना जो बुढ़ापे की लाठी बनकर बुजुर्गो को आत्म निर्भर बनायेगी | यह सभी योजनाये गरीब जनता को ध्यान में रखकर लायी गई हैं |
किसानो के विकास के लिए कृषि सिंचाई योजना लायी गई हैं इसमें कई तरह की सुविधा किसानों को दी गई हैं | अब किसान के विकास के लिए उनकी भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए किसानो को आधुनिक खेती सिखाने के लिए अब किसान विकास योजना शुरू की जाने की मंशा मोदीजी ने अपने भाषण में प्रकट की हैं |
इसके बाद मोदी जी ने भारत स्वच्छता अभियान  की तरफ रुख लेते हुए देश के उन बच्चो को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस दिशा में अपना कदम बढ़ाया हैं और स्वच्छता अभियान के लिए एक एप्लीकेशन के रूप में अपना अमूल्य योगदान दिया | इस दिशा में कई बड़े लोगो ने कार्य किये जिसमे बिज़नेस मेन, नेता, सेलेब्रिटी शामिल हैं | महात्मा गाँधी जी ने देश को आजाद करने में अमूल्य योगदान दिया और इसी महान आत्मा को इनके 125 जन्म दिवस पर उन्हें स्वच्छता अभियान की सफलता का उपहार दिया जायेगा |2 अक्टूबर 2019 गाँधी जयंती के दिन इस स्वच्छता अभियान का फल सभी के सामने रखा जायेगा |
इसी स्वच्छता अभियान के भीतर स्कूलों में शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया था और आज इस दिशा में टीम ने मिलकर काम किया हैं |
देश को भ्रष्ट्राचार मुक्त करना हैं | कालेधन को वापस लाना हैं | दोनों ही दिशा में कार्य किये जा रहे हैं | इस सरकार के आने के बाद कोई भ्रष्ट्राचार नहीं किया गया हैं और कई सरकारी अफसरों के खिलाफ अनुचित कार्य के लिए उन पर कार्यवाही की जा रही हैं | काले धन की वापसी के लिए SIT का गठन सरकार बनने के पन्द्रह दिन के भीतर किया गया था | यह SIT अपना कार्य कर रही हैं | दुसरे देशों से मदद के लिए भी बातचीत की गई हैं |भ्रष्ट्राचार मुक्त देश बनाने के लिए कार्य जारी हैं जिसमे सबसे पहले काला धन बाहर जाना बंद हुआ हैं | ऑनलाइन ट्रांसेक्टशन को बढ़ावा देते हुए कई हद तक कालाबाजारी पर नियंत्रण किया जा रहा हैं | दलालों के व्यापार में मंदी आई हैं जिससे कालाबाजारी कम हुई हैं | इसी दिशा में LPG Subsidy को सुचारू रूप से शुरू किया गया हैं और कई हजार करोड़ रूपये की कालाबाजारी को नियंत्रित किया गया हैं | यहाँ तक की सब्सिडी छोड़ो की गुहार में भी देश की जनता ने सहयोग दिया और आज कई गरीब राज्यों के गरीब शहरो तक एलपीजी पहुँचाने का कार्य संभव हो पाया हैं | कोयले की खदानों में होने वाली कालाबाजारी को रोका गया हैं | साथ ही कोयले की खदान के आस-पास के क्षेत्रो के विकास पर ध्यान देने की बात कही गई हैं | विदेशों से कोयला लाकर उसे समुद्री इलाकों में बिजलीकरण के लिए देना और देश के कोयलों को विदेशों में भेजने से कई करोड़ो का नुकसान हो रहा था | साथ ही आयात निर्यात की इस प्रक्रिया में दलालों का बैंक बैलेंस बहुत बढ़ रहा था इसलिये इसे रोका गया हैं | अब देश का कोयला समुद्री इलाकों में भेजा जाता हैं | नीलामी के जरिये राजकोष में कई करोडो का रूपया देश के विकास के लिए जमा किया गया हैं जो कि अब इसी तरह हर वर्ष होगा | कोयले की नीलामी के बाद अब FM की नीलामी की जा रही हैं जिसकी स्थिती भी बहुत अच्छी बताई जा रही हैं | इससे देश का राज कोष भरेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी |
मोदी जी ने अपने भाषण में दो अहम् वाक्यों का जिक्र किया जिनमे ‘Start-up India’ और ‘Stand up India’ हैं जिसके तहत नया लघु उद्योग खड़ा करने के लिए उसे शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मदद की जाएगी | अगर वे उद्योग अन्य लोगो को रोजगार देते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से अन्य सुविधायें दी जाएगी | युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इन छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं |मुद्रा बैंक योजना भी लायी गई हैं |
मोदी जी ने लाल किले पर खड़े होकर ध्वज के तले One Rank One Pension से संबंधी परेशानियों को हल कर उन्हें जल्द से जल्द लाया जायेगा इस बात के लिए आश्वासन दिया हैं |
Modi’s independence day speech In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर भाषण का सार आप सभी को पढ़ने में कैसा लगा ? कमेंट जरुर करें |

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.