Thursday, 14 January 2016

फॉर्म 16 को भरने का तरीका

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  03:52

Income Tax Act मे, हर एक Income के लिए एक अलग ही प्रावधान विस्तृत रूप मे किया गया है| Form-16 उनमे से एक है जो कि, विशेष रूप से वेतन संबंधित आय के विवरण को बताता है|
Income Tax Act, 1961 की Section 203 के अनुसार प्रत्येक वर्ष के अंत मे वेतन भोगी कर्मचारीयो को उनके वेतन व किये गये निवेश व Tax से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एक Form के रूप मे देनी होती है| जिसे संबंधित विभाग द्वारा भर कर कर्मचारी को दिया जाता है, जिससे वह अपना ITR विभाग द्वारा दी गई अंतिम दिनाँक तक File कर सके|

फॉर्म-16 (Form-16) क्या है?
Salary से हर Month Tax की एक निश्चित राशि कट कर हर तीसरे महीने मे TDS बैंक मे जमा होता है| जिसकी साल मे चार Quarterly जाती है| Last की 4th Quarterly भरने के बाद Form-16 issue होते है| Form-16 दो Part मे विभाजित है|
Form-16 Part A
  • सबंधित विभाग का नाम,
  • विभाग का PAN NO
  • कर्मचारी का TAN NO
  • विभाग का पता
  • कर्मचारी का नाम
  • कर्मचारी का PAN NO
  • Assessment Year डालेंगे
  • दिनांक उस साल की, जब तक कर्मचारी ने कार्य किया हो|
  • TDS की संक्षिप्त जानकारी (चारो Quarterly की)
Form-16 Part B
  • Salary, कर्मचारी की जो भी सबंधित विभाग से मिली हो|
  1. वेतन (Section 17 के प्रावधानों के अनुसार)
  2. अन्य अनुलाभ (Perquisites) (Section 17(2) के अनुसार)
  3. वेतन के बदले, जहाँ कही से भी कोई मुनाफा हो, तो (Section 17(3) (फॉर्म नं. 12BB) के अनुसार)
  4. राशि (Total) जो भी हो उसमे से भत्ता (Allowance) जो भी प्राप्त होता हो, उसे उस Total मे से घटायेंगे डालेंगे| उनमे निम्न शामिल होते है-
भत्ते (Allowance)Rs.
H.R.A. Exemption U/s 10(13A) –
Medical Reimbursement –
Travelling   Allowance
Children Education Allowance
Children Hostel Allowance –
Hill   Allowance –
L.T.A/L.T.C –
Any Other Deduction U/s 10 –
  • जो भी शेष (Balance) हो, भत्ते घटाने के बाद
  • कटौती (Section 16 व 17 के अनुसार) –
  1. मनोरंजन भत्ते
  2. नौकरी पर टैक्स(Tax on Employment)
  • 4(a) व 4(b) का Total
  • वेतन शीर्ष के अंतर्गत प्रभारित आय(3-5)
  • जोड़(Add) – कर्मचारी द्वारा बताई गई अन्य आय
आयRs.
a)   बैंक बचत खाते से होने वाली ब्याज की आय
b)  बचत खाते के ब्याज के अलावा होने वाली आय
c)    मकान सम्पति की आय (सिर्फ एक मकान की आय शामिल होगी)
d)  पेंशन/फेमिली पेंशन से होने वाली आय
e)   घटाना(Less)- मकान सम्पति के लोंन का ब्याज
  1. सकल कुल आय(6+7)
  2. कटौती(Chapter VI A के अनुसार
  • Section 80C, 80CCC, व 80CCD
  1. Section 80C
  2. G.P.F/V.P.F/E.P.F…….
  3. G.I/G.I.S.L./E.S.I.
  • P.L.I
  1. U.LIP
  2. Tution Fess
  3. N.S.C
  • L.I.C
  • P.P.F
  1. Stem Duty & Registration Fees
  2. H.B Loan Principal
  3. Fixed Deposite above 5 Years
  • Equity Link Saving Bond
  • Any Other Deduction U/s 80C
  1. Section 80CCC
  2. Section 80CCD
  3. U/s Section 80CCD(2) (नियोक्ताओं द्वारा पेंशन निधि मे किया योगदान)
  • Chapter VI-A के अनुसार अन्य
  1. Section 80E
  2. Section 80EE
  • Section 80G
  1. Section 80GG
  2. Section 80U
  3. Section 80DD
  • Section 80D
  • Section 80DDB
  1. बचत बैंक खाते पर छुट (अधिकतम 100000/- रूपये) (Section 80TTA के अनुसार)
  2. नयी राजीव गाँधी बचत योजना (Section 80CCG के अनुसार)
  3. घटायी गयी राशि का योग (Chapter VI A)
  4. कुल आय(8-10) (Amount को Set of करना,U/s 288 A के अनुसार)
  1. कुल आय पर कर(गणना के बाद आया हो तो)
  2. घटाये- छुट (Section 87A के अनुसार)
  3. शिक्षा उपकर @ 3%
  4. देय कर (12+13)
  5. घटाये- Section 89 की Relief (फॉर्म10E संलग्न हो)
  6. देय कर (14-15) (Amount को Set of करना,U/s 288 B के अनुसार)
  7. TDS , Section 192(1) के अनुसार
  8. देय कर (पूरी गणना के जोड़-घटाव के बाद जो भी हो, अर्थात् अधिक कर भरने पर रि-फण्ड हो जायेगा या कर का दायित्व बंनने पर चालन भर कर देय कर का भुगतान किया जायेगा, अंतिम तिथि के पूर्व |
फॉर्म 16 सत्यापन (form 16 Verification)
Form-16 की पूरी जानकारी के बाद इसे कर्मचारी द्वारा पूरी तरह से सत्यापित किया जाता है| जिस पर विभाग के प्रमुख अधिकारी द्वारा जाँच कर हस्ताक्षरित किया जाता है| यह Form-16 की विस्तृत जानकारी है जिसमे, कर्मचारी की वेतन पूरी गणना व निवेश की गई राशियों की जानकारी साल के अंत मे निश्चित तिथि तक दी जाना जरुरी है|
Form 16 PDF download in Hindi
फॉर्म 16 को डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिसियल साईट जो की http://www.incometaxindia.gov.in/hindi/forms/income-tax%20rules/103120000000007849.pdf है वहां से कर सकते हैं| आप इसका प्रिंट ले कर भर सकते हैं जिसकी विधि हमने ऊपर बताई है| अगर आपको फॉर्म 16 भरने मैं कोई दिक्कत हो तो हमे कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पूछे|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.