एम्प्लोयी प्रोविड़ेंड फण्ड (कर्मचारी भविष्य निधि) एक बहुत अच्छी योजना है| इसको normally EPF बोला जाता है, ईपीएफ खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों, एवम पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के लिए भविष्य में बचत का सबसे अच्छा तरीका है | सरकार ने इस निधि से संबंधित एक संगठन भी बनाया है जिसे employee provident fund organisation (EPFO) (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) कहा जाता है |
आज हम आपको EPF balance online चेक कैसे करे के बारे मैं विस्तार से जानकारी देने वाले हैं|
कैसे जाने अपना ईपीएफ बैलेंस?
EPF balance kaise check kare in hindi
EPF बैलेंस को अब हम ऑनलाइन और एसएमएस दोनों ही तरीके से जान सकते है | EPF balance SMS के through चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN NO) पता करना होगा जो की आपको अपने ऑफिस से मिलता है ,जहा ईपीएफ कटा है | यह नंबर हर एक ईपीएफ निवेषक को मिलता है , जो की किसी भी समय अपने द्वारा किये गए निवेष की जानकारी देता है | यह एक यूनिक नंबर होता है और सभी के लिए अलग – अलग होता है |
कोई भी कर्मचारी अपने सभी एकाउंट UAN NO के साथ लिंक कर ले | जिससे जब कभी भी वह अपनी जॉब चेंज करता या विभाग द्वारा ट्रान्सफर होता है, तो उसे अपना ईपीएफ निवेष ट्रान्सफर करने में बड़ी आसानी रहती है |
हम EPF balance एसएमएस (SMS) सुविधा द्वारा भी इसे जान सकते है| इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स करने होंगे
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे |
- उस मोबाइल नंबर से एसएमएस सेंड करे |
- ईएनजी रिसिव करने के लिए EPFOHO UAN ENG लिख कर ,
7738299899 पर सेंड करे |
बिल्कुल इसी तरह आप EPF balance बिना UAN number के भी ऑनलाइन पता किया जा सकता है| इसके लिए कुछ आसन स्टेपस है जो की अप
- हमारा EPF एकाउंट नंबर जो की एक यूनिक नंबर होता है और हमारी सैलरी स्लिप में मेंशन होता है| इसको आप save कर ले
- अब आप ईपीएफओ की वेबसाइट http://epfoservices.in/epfo/member_balance/member_balance_office_select.php. पर जाये|
- इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद सबसे पहले अपना स्टेट सिलेक्ट करे जहा भी आप जॉब करते है या जहा से भी आपका ईपीएफ कटा है| अगर आपके पास यह details नहीं है तो अपने ऑफिस HR से संपर्क करके पूछ ले|
- ईपीएफओ से संबंधित ऑफिस सिलेक्ट करे फिर स्लिप में दिया हुआ अल्फा-नुमेरिक नंबर एवम शुरू के दो लैटर उस डिपार्टमेंट के जहा से ईपीएफ कटा है, वह डाले
- इसी तरह पहले बॉक्स में कर्मचारी अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईपीएफ नंबर डाले |
- दुसरे बॉक्स में दिया गया नंबर डाले |
- तीसरे व अंतिम बॉक्स में अपना एकाउंट नंबर डाल कर सबमिट करे |
- नीचे हमने आपको स्क्रीनशॉट दिया है जहाँ पर आपको ये सारी details डालनी है|
इस प्रकिया के पुरे होते ही दिए गए मोबाइल नंबर पर, एक एसएमएस आएगा जो की इस बात को सन्तुष्ट करेगा की जो प्रोसेस आपके द्वारा की गयी है व सही और पुरी हो चुकी है |
ईपीएफ में कैसे बचत करे ?
कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान अपने वेतन का एक अंश अपनी भविष्य निधि के रूप में जमा करते है जिसका उपयोग वह अपने सेवानिवृत्त के बाद कर सकते है | Normally आपकी basic सैलरी का 12% EPF मैं जाता है पर आप इसको 100% तक कर सकते हैं| इसके साथ कंपनी भी 8.33% जमा करती है| Example के तौर पर अगर आपकी basic सैलरी 10,000 रुपए है तो 1200 रुपए आपकी सैलरी से EPF मैं जमा हो जायेगा| जो 8.33% है वो कंपनी देती है और 10,000 मैं से नहीं कटेगी| और आपको इस 1200 पर करीब 8.7 % का इंटरेस्ट भी मिलेगा|
क्या योजना सरकार बना रही है ?
सरकार दवारा इसके सम्बन्ध में कई योजनायें बनाई गई है ,जो की अलग- अलग विभाग व अलग- अलग शहरों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिये भिन्न-भिन्न दरो पर उपलब्ध है | एवम कुछ योजनायें भविष्य के लिए कारगर रहेगी जैसे –
- कम दरो पर घर खरीदने में ईपीएफओ करेगा मदद
- ईपीएफओ की मदद से शेयर बाज़ार में निवेश कर सकते है
इसी तरह ईपीएफओ की वेबसाइट्स पर बहुत सारी सुविधाये बहुत भिन्न – भिन्न भाषाओं में दि गयी है | तथा इस में निवेष के साथ सरकार ने भविष्य के लिए बहुत सारी योजनायें व संभवत ब्याज की दरो में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है |
0 comments: