Vikalp Yojana Details In Hindi “विकल्प योजना” भारतीय रेल्वे द्वारा शुरू की गई नयी योजना के बारे में विस्तार लिखा गया हैं | वक्त रहते इसे जाने और इस दिवाली इसका लाभ जरुर उठायें |
त्यौहारों के समय में अक्सर ही सबसे बड़ी परेशानी ट्रेनों में बढ़ती हुई भीड़ रहती हैं जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन में बर्थ नहीं मिलती इस परेशानी को कुछ हद तक कम करने के लिये भारतीय रेल विभाग ने विकल्प योजना (Vikalp Yojana)शुरू की हैं |
Vikalp Yojana Details In Hindi
What Is Vikalp Yojana
क्या हैं विकल्प योजना ?
भारतीय रेल विभाग ने विकल्प सुविधा शुरू की हैं | फिलहाल यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बूक करने वाले यात्रियों को दी गई हैं जिसके तहत अगर यात्रियों का टिकट किसी ट्रेन में कंफर्म नहीं हुआ हैं तो उसे उस रूट पर चलने वाली किसी अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल सकता हैं |
Launching Date Of Vikalp Yojana
कब से लागु की जायेगी विकल्प योजना ?
फ़िलहाल त्यौहारों की छुट्टियों को देखते हुए यह योजना 1 नवंबर 2015 को लागू की जाएगी | शुरुवात में यह सेवा दिल्ली – लखनऊ एवं दिल्ली – जम्मू के रूट पर शुरू की जाएगी |
Benefits Of Vikalp Yojana
विकल्प योजना के मुख्य बिंदु :
- इस योजना के तहत अगर यात्री को ट्रेन शुरू होने तक उसमे सीट नहीं मिली हैं तो उस यात्री को उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में सीट दी जायेगी | इससे वेटिंग लिस्ट में पड़े यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी |
- विकल्प योजना में यह भी स्पष्ट किया गया हैं इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क यात्री को नहीं देना होगा | ट्रेन के टिकट के शुल्क में अंतर होने पर भी न पैसे मिलेंगे और ना यात्री को देना पड़ेगा |
- त्यौहारों के चलते रेल विभाग ने सामान रूट पर कई नई ट्रेन चलाने का भी फैसला किया हैं |
- विकल्प योजना का लाभ फिलहाल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के तहत ही दिया जायेगा |
- इससे बढती वेटिंग लिस्ट की समस्या में कई हद तक सुधार होगा |
- विकल्प योजना के तहत स्पष्ट किया गया हैं कि यात्री को कंफर्म बर्थ तब ही मिलेगी | जब अगली ट्रेन में कंफर्म सीट होगी | अतः रेल विभाग कंफर्म सीट की सो प्रतिशत गेरेंटी नहीं दे सकता |
- यात्री को इस विकल्प योजना का लाभ उन्ही ट्रेन में मिलेगा जो उनकी वास्तविक ट्रेन से 12 घंटे के अन्तराल में उसी ट्रैक पर चल रही हो |
- यात्री को इस बात की सूचना SMS के जरिये दी जायेगी इसके अलावा वो 139 पर कॉल करके भी अगली ट्रेन में अपनी सीट का कन्फर्मेशन ले सकता हैं |
विकल्प योजना भारतीय रेल विभाग की एक अच्छी कोशिश हैं जिसके कारण यात्रियों को अलग ट्रेन में कई टिकट करवाकर नहीं रखना पड़ेगा | इसके कारण खाली जाने वाली सीट का उपभोग भी हो सकेगा | साथ ही होने वाले करप्शन में भी कमी आयेगी |
Vikalp Yojana Details आपकी सौहालिया के लिए भारतीय रेल्वे ने इस योजना का विमोचन किया हैं आप इस पर अपनी राय जरुर दे |
0 comments: