Wednesday 13 January 2016

आई फ़ोन 6 एस एवम 6 एस प्लस के रिव्यु

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  03:11

Iphone 6S व 6S plus launched Date – 12 सितम्बर 2015
Iphonee के चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म हुआ, Apple ने कल iphone का अगला मोबाइल आई फ़ोन 6एस और 6एस प्लस लांच कर दिया है| जैसा की सोचा जा रहा था iphone 6S भी पिछले साल हुए iphone 6 की तरह ही 4.7 इंच का है एवं 6S प्लस 6 प्लस की तरह 5.7 जितना है| iphone 6S एवं 6S plus में सबसे ज्यादा बदलाव हार्डवेयर में है, जो कुछ कमी iphone 6 में थी वो इन नए फ़ोनों ने पूरी कर दी है| आई फ़ोन 6एस और 6एस प्लस न्यू कलर में आया है, जिसका नाम है रोज गोल्ड (Rose Gold) जो एक पिंक ब्लश की तरह है| इसी कलर की कुछ समय पहले apple ने अपनी watch निकाली थी| पिछले साल आये iphone और इस साल आये iphone दोनों दिखने में बहुत अलग है, कलर बदलने की वजह से इसमें आसानी से अंतर समझा जा सकता है| Iphone 6S व 6S plus में 3D टच व 12 मेगापिक्सेल कैमरा है,जो इसे iphone 6 से बेहतर बनाता है|

आई फ़ोन 6 एस एवम 6 एस प्लस के रिव्यु

Iphone 6S and 6S Plus review features specifications price in hindi


आई फ़ोन 6एस और 6एस प्लस

Iphone 6S व 6S plus features

  • फ़ोर्स 3D टच – iphone 6s व प्लस में न्यू टच दिया गया है जो प्रेशर सेंसिटिव नेविगेशन 3 D टच है| एप्पल ने इससे पहले फ़ोर्स टच अपनी watch व मैक ipad में उपयोग किया था| 3D टच में स्क्र्रें को होल्ड करने पर सेकेंडरी माइनस शोर्टकट का आप्शन आ जायेगा| प्रेस डाउन करने से आप एप्लीकेशन बदल सकते है एवं फोटो देख सकते है| होम स्क्रीन पर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली एप्प शोर्टकट में होंगी, अगर आपको किसी फ्रेंड् को मेसेज भेजना है तो बोल कर मेसेज भेज सकते है| किसी भी एप्लीकेशन पर फ़ोर्स से प्रेस करने पर एप्लीकेशन के सरे option दिखाई देंगे| जैसे अगर कोई गेम एप्प है तो आप फ़ोर्स प्रेस करके उसको ज़ूम कर सकते है जिससे सरे सरे आप्शन क्लियर दिखाई देंगें|
  • 12 मेगापिक्सेल कैमरा – 6s व प्लस में सबसे बड़ा चेंज उसके कैमरे के साथ हुआ है, फ्रंट, रियर कैमरा व विडियो क्वालिटी अपडेट की गई गई है| अभी तक 8 मेगापिक्सेल कैमरा क्वालिटी देने वाला iphone सीधे 12 मेगापिक्सेल दे रहा है, साथ ही ऑटो फोकस एवं कलर का बदलाव भी features जोड़े गए है| 6s व प्लस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जो सेल्फी लवर के लिए बेहद ख़ुशी की बात है| आजकल सेल्फी का जमाना है और हर कोई अपने मोबाइल में बेहतर फ्रंट कैमरा चाहता है| विडियो कालिंग के लिए 5 मेगापिक्सेल बहुत अच्छा है इससे विडियो क्वालिटी बहुत अच्छी होगी| आजकल कुछ मोबाइल में फ्रंट फ़्लैश आप्शन भी होता है, 6s एवं प्लस में फ़्लैश तो नहीं है लेकिन इसमें होम स्क्रीन पर लाइट दी है जिससे आप सेल्फी की ब्राइटनेस बढ़ा सकते है|
इसके अलावा 6s व प्लस में एक फीचर यह भी है कि आप फोटो को विडियो की तरह क्लिक कर सकते है मतलब फोटो जो मूव करते दिखाई देंगी| ये आटोमेटिक आप्शन है, आप चाहें तो इसे बदल कर नार्मल पिक्चर वाला आप्शन चूस कर सकते है| जब इस फ़ोन में कोई पिक क्लिक करेगा तो ये लाइव फोटो विडियो में ऐड हो जायेगा और इसमें साउंड भी होगा| लेकिन एक बात और बता दूँ की इस विडियो फाइल का साइज़ नार्मल फोटो का दोगुना होगा| iphone 6s प्लस में एक अलग आप्शन होगा जिसमें blur फोटो को फ़ोन shake करके ठीक किया जा सकता है यह फीचर आपको 6s में नहीं मिलेगा| फ़ोन में सेकंड genration सेंसर है जो फ़ोन पहले से ज्यादा फास्टर बनाता है| उम्मीद की जा रही है कि फ़ोन में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की स्पीड भी अच्छी हुई होगी|
प्रोसेसर –6s व प्लस में A9 प्रोसेसर है, दावा किया जा रहा है कि A9 पिछले साल आये A8 प्रोसेसर से 70% ज्यादा तेजी से कंप्यूटिंग टास्क (जैसे किसी एप्प को खोलना) करेगा व 90% तेजी से ग्राफिकल टास्क (जैसे गेम खेलना) करेगा|
  • फास्टर wifi –एप्पल के अनुसार 6s व प्लस में LTE एडवांस है जो बहुत फ़ास्ट है| यह फ़ोन बहुत तेज wifi नेटवर्क आपको प्रोवाइड करेगा|
  • ios 9 –iphone 6s और 6s प्लस दोनों ही में ios 9 है| इसके सॉफ्टवेयर में बहुत बदलाव हुए है| इसके फीचर है :
  • स्ट्रोंग siri
  • 3 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ
  • नया low पॉवर मोड

Iphone 6S व 6S plus price in India

Iphone 6S व 6S plus की advance booking 12 सितम्बर से शुरू हो जाएगी| हालाँकि इंडिया में यह फ़ोन अभी नहीं आया है| 25 सितम्बर से यह फ़ोन लोगों के हाथों में दिखाई देने लगेगा| यह फ़ोन 3 अलग प्राइस के साथ आया है| 16 gb, 64 gb व 128 gb के लिए अलग प्राइस है| अगर आपके पास iphone 6 है, तो आप इसे अपडेट कर ios 9 उपयोग कर सकते है| अपडेट करने की जानकरी आपको iphone की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी|

आई फ़ोन 6एस और 6एस रिव्यु

Iphone 6S व 6S plus Review

  • दिखने में Iphone 6S व 6S plus एवं iphone 6 व प्लस ऑलमोस्ट same है| 6 की तरह 6S में मेटल बॉडी है| अगर पिछले साल आये और अभी लांच हुए फ़ोन साथ में रखे तो लोग अंतर नहीं समझ सकते|
  • न्यू फ़ोन व ओल्ड फ़ोन दोनों का डिस्प्ले एक जैसा है|
अगर आप इंडिया में रहते है और यह फ़ोन चाहते है तो आपको अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या UK से यह मंगवाना होगा| आपका इस फ़ोन पर अगर दिल आया है, तो इस दीवाली आपकी जेब हलकी हो सकती है| यह फ़ोन आपको कैसा लगा, अपने विचार और अनुभव हमारे साथ शेयर करें|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.