Thursday 14 January 2016

ऑड ईवन स्कीम जानकारी

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  04:22

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया हैं जिसे Odd Even Scheme नाम दिया गया हैं | इस योजना को आजमाइश के तौर पर जनवरी 1, 2016 से 15 दिनों के लिए लागू किया जायेगा | इस ट्रायल के जरिये मापा जायेगा कि इस योजना से वातावरण में क्या बदलाव आते हैं और नागरिक जन इस बदलाव के साथ किस तरह से बर्ताव करते हैं अथवा प्रभावित होते हैं | इन सभी बातों को ध्यान में रखकर योजना के आगे रहने के बारे में सोचा जायेगा |
  • क्या हैं ऑड ईवन स्कीम ?

    Odd Even Scheme Delhi Hindi

यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा प्रदुषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं जिसके तहत यातायात में एक बड़ा बदलाव किया जा रहा हैं | योजना के अंतर्गत ऑड अर्थात विषम दिनांक के दिन विषम संख्या वाली कार ही यातायात में शामिल होंगी एवम इवन अर्थात सम दिनांक के दिन सम संख्या वाली कार ही सड़क यातायात में शामिल होंगी | साथ ही पार्किंग में भी ऑड/ विषम तारीख पर ऑड नम्बर प्लेट वाली कार को ही पार्क किया जायेगा | योजना का उल्लंघन करने वालो को 2000 रूपये का जुर्माना देना होगा |

योजना संबंधी शर्ते :
  • फिलहाल ऑड ईवन स्कीम ट्रायल बेसिस पर 15 दिनों के लिये दिल्ली में लागु की जा रही हैं |
  • ऑड नंबर प्लेट वाली कार ऑड तारीख पर और ईवन नंबर प्लेट वाली कार इवन नंबर पर ही चलाई जाने की अनुमति होगी |
  • पार्किंग लॉट में भी यही नियम लागु होंगे जिसमे ऑड नंबर प्लेट वाली कार ऑड तारीख पर और ईवन नंबर प्लेट वाली कार इवन तारीख पर ही पार्किंग लॉट के खड़ी की जा सकेंगी  |
  • योजना के अनुकूल बर्ताव ना करने पर 2000/ रूपये का जुर्माने का प्रावधान हैं |
  • यह नियम सुबह 8 से रात 8 के बीच ही लागु किया जायेगा |
  • रविवार के दिन यह योजना लागू नहीं मानी जायेगी |
  • यातायात को जनता के लिये सरल बनाने के लिए मेट्रो ट्रेन्स की ट्रिप्स को बढ़ाया जायेगा |
  • परिवहन बस की संख्या भी बढाई जायेगी |
  • ऑटो की संख्या में भी वृद्धि की जायेगी |
  • मोबाइल एप्लीकेशन car pool app ‘Poocho’ app शुरू किये जायेंगे जिससे जनता अपने स्थान से ऑटो एवं कार को हायर कर सके |
  • पंद्रह दिनों तक योजना के सही आंकलन एवम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर ही योजना को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा जायेगा |
  • ऑड ईवन डेट नंबर को जाने :
ईवन नम्बर : यूनिट प्लेस/ इकाई स्थान/ अंतिम नम्बर पर अगर 2 का गुणज/ मल्टीप्ल हो जैसे 2,4,6,8,0 |
ऑड नम्बर : यूनिट प्लेस/ इकाई स्थान/ अंतिम नम्बर पर अगर 2 का गुणज/ मल्टीप्ल  के अलावा नम्बर हो जैसे 1, 3,5,7,9 |
1ईवन डेट
2,4,6,8,10,12,14
गाड़ी नम्बर के यूनिट प्लेस/ इकाई स्थान/ अंतिम नम्बर पर अगर 2 का गुणज/ मल्टीप्ल हो जैसे 2,4,6,8,0 |
2ऑड डेट
1, 3,5,7,9,11,13,15
नम्बर के यूनिट प्लेस/ इकाई स्थान/ अंतिम नम्बर पर अगर 2 का गुणज/ मल्टीप्ल  के अलावा नम्बर हो जैसे
1, 3,5,7,9 |
  • ऑड ईवन स्कीम के तहत कौन-कौन शामिल नहीं हैं
कुछ विशेष लोगो एवम परिस्थितयों में ऑड ईवन स्कीम के नियम लागु नहीं किये जायेंगे :
  • मेडिकल इमरजेंसी : अगर कोई मरीज को हॉस्पिटल जाना जरुरी हैं तो उन्हें ऑड ईवन स्कीम के तहत रोका नहीं जा सकता | इस में सत्यता के लिए अभी केवल ट्रस्ट फेक्टर ही कार्य करेगा |
  • VIP कोटा : इसके तहत प्रेसिडेंट, वाईस प्रेसिडेंट, प्राइम मिनिस्टर, चीफ़ जस्टिस,यूनियन मिनिस्टर, चीफ़ मिनिस्टर, गवर्नर आदि वीआईपी कोटे में आने वाली गाड़ियाँ ऑड ईवन स्कीम के तहत नहीं आएँगी |
  • CNG व्हीकल: ऑड ईवन स्कीम के नियम CNG गाड़ियों पर भी लागू नहीं होंगे | इसके लिये कार मालिक को दिये हुए स्टीकर कार पर लगाने होंगे |
  • दो पहिया वाहन : अभी दो पहिया वाहन इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं |
  • महिला ड्राईवर : महिला ड्राईवर जो बारह साल से छोटे बालक के साथ ड्राइव कर रही हो वो भी ऑड ईवन स्कीम के तहत नहीं आयेंगी |
  • अन्य : इसके आलावा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पीसीआर ये सभी भी ऑड ईवन स्कीम के बाहर होंगे |
ऑड ईवन स्कीम को सही तरह से चलाने के लिए दी जाने वाली मूल्य सुविधा :
  • दिल्ली में 6000 नयी बस चलाई जायेंगी |
  • लगभग दस लाख प्राइवेट कार यातायात में लोगो को सुविधा देंगी |
  • मोबाइल एप्लीकेशन car pool app ‘Poocho’ app शुरू किये जायेंगे जिससे जनता अपने स्थान से ऑटो एवं कार को हायर कर सके |
  • मेट्रो ट्रेन : इस योजना को सुचारू करने के लिए मेट्रो ट्रेन की ट्रिप्स बढ़ाई जायेगी जिसके तहत 70 अतिरिक्त ट्रिप्स लगाई जायेंगी और ये बढ़कर 3,192 प्रति दिन हो जायेंगी |
  1. इन्हें रेड, ब्लू, येलो और ऑरेंज लाइन्स पर बाँटा जायेगा जिनमे 12, 11, 17 और 30 एडिशनल ट्रिप्स अतिरिक्त लगाई जायेंगी |
दिल्ली सरकार ने यह सभी कदम शहर में प्रदुषण को कम करने की दृष्टि से उठाये हैं | मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अपील की हैं कि इस दिशा में अपना सहयोग दे | इस ऑड ईवन स्कीम के कारण जनता को तकलीफ होगी लेकिन एक अच्छी शुरुवात के लिए एक दुसरे की खातिर यह तकलीफ उठानी होगी इससे कई हद तक प्रदूषण से राहत मिलेगी |
वेंकैया नायडू ने भी दिल्ली सरकार के कदम की प्रशंसा की हैं उनका कहना हैं कि यह कदम एक अच्छी सोच के साथ उठाये जा रहे हैं लेकिन इस पर विस्तार से अवलोकन करने की जरुरत हैं |
ऑड ईवन स्कीम के तहत आने वाली परेशानियाँ :
  • कार ओनर को हफ्ते में तीन दिन परेशानी होगी जिसके लिए उन्हें अन्य यातायात के साधनों का उपयोग करना होगा अथवा अपने किसी मित्र की सहायता लेनी होगी |
  • चेकिंग के समय रोड पर ट्राफिक रूकावट की परेशानी बढ़ेगी |
  • जनता पुलिस की आँखों में धूल झोकने के लिए गलत नम्बर प्लेट का इस्तेमाल कर सकती हैं |
  • मेडिकल इमेरजेंसी का दुरपयोग बढ़ेगा |
  • पंद्रह दिनों के बाद अगर योजना ठीक नहीं लगती तो इसमें हुआ खर्चा व्यर्थ हो जायेगा |
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अनुरोध किया हैं कि वे अपना सहयोग दे | उन्होंने अपनी तरफ से पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि वे जनता से सख्ती ना करते हुए नरमाई से काम ले जिसके लिए उन्होंने जनता को गुलाब के फुल देकर मनाने का कहा हैं |
इसके आलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऑफिस अथवा अन्य स्थानों पर जाने के लिए अपने दोस्तों का साथ दे | एक ही कार में कुछ दोस्त मिलकर जाये और इस तरह से अल्टरनेटिव डेज में एक दुसरे की मदद करें |

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.