Thursday, 14 January 2016

कादर खान का स्वास्थ, परिवार, आने वाली फ़िल्में व जीवन परिचय

by Amar Ujala Now  |  in बॉलीवुड मसाला at  01:36

कॉमेडी किंग कादर खान जी देश के बहुत फेमस अभिनेता है| 90 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में कादर जी हमें दिखाई दिए, गोविंदा के साथ इनकी जोड़ी बहुत फेमस थी और दोनों ने कॉमेडी फिल्मों को एक नया रुख दिया था| कादर जी अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट व डायलोग राइटर, साथ ही डायरेक्टर भी रहे है| कादर जी ने लगभग 300 फ़िल्में की है|

कादर खान का स्वास्थ, परिवार, आने वाली फ़िल्में व जीवन परिचय

Kader Khan health family dialogues upcoming film jivani in hindi

नामकादर खान
जन्म1935काबुल अफगानिस्तान
माता पिता का नामइकबाल बेगम, अब्दुल रहमान खान
भाई का नामशम्स रहमान, फज़ल रहमान, हबीब रहमान
बेटे का नामसरफराज खान, शाहनवाज खान
कादर खान के बेटे सरफराज खान भी एक बॉलीवुड कलाकार है, उन्हें हम सलमान खान के साथ तेरे नाम व वांटेड में देख चुके है|
 कादर खान का स्वास्थ और उससे जुडी लेटेस्ट खबर (Kadar khan health and current news)-
कादर जी 80 साल के है, 14 अक्टूबर बुधवार को उनका स्वास्थ ख़राब हो जाने के कारण उन्हें हरिद्वार के रामदेव पतंजलि योगपीठ में भर्ती कराया गया| कादर जी को बढ़ती उम्र के साथ बहुत सी बीमारियों ने घेर लिया है, डॉक्टरों के अनुसार उन्हें डायबटीज और भी अन्य बीमारी है| रामदेव बाबा के दाहिने हाथ माने जाने वाले आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कादर जी को लगभग 3 हफ्ते यही रहना होगा, उन्होंने ये भी बोला है, कि कुछ समय पहले जब वे कादर खान से मिले थे, तो उनको हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में अपना चेकउप करने की सलाह दी थी|


कादर जी बुधवार को अपने बेटे शाहनवाज के साथ फ्लाइट से देहरादून आये उसके बाद उन्हें हरिद्वार लाया गया| कादर जी बहुत लम्बे समय से बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर है| लम्बे अन्तराल के बाद उनकी फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ आ रही है, जो 16 अक्टूबर 2015 को रिलीज़ होनी थी| कादर जी के जोड़ो में दर्द होने के कारण वे चलने में असमर्थ है, जिस वजह से वे व्हील चेयर का सहारा लेते है| पिछले साल कादर जी अपने 2 बेटों के साथ हज यात्रा के लिए मक्का गए थे|
कादर खान की पहली फिल्म (Kadar khan first film )–
कादर खान का जन्म अफगानिस्तान में जरुर हुआ था, लेकिन वे भारत में ही रहे थे| उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजिनियर इंडिया से सिविल इंजीनियरिंग की थी, इसके बाद वे कुछ सालों तक कॉलेज में प्रोफेसर भी रहे| कॉलेज के एक funtion में कादर जी ने एक प्ले किया था, वहाँ दिलीप कुमार जी चीफ गेस्ट थे, उन्होंने वह एक्ट देखा और कादर जी को बुलाकर एक और प्ले तैयार करने को कहा| कादर जी ने दिलीप कुमार के लिए स्पेशल इन्तेजाम किये और उनके सामने एक्ट किया, दिलीप जी उनसे बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत उन्हें अपनी अगली 2 फिल्म सगीना महतो और बैराग के लिए साइन कर लिया|
क्रमांकफिल्मडायरेक्टर का नामहिट/फ्लॉप
1.दाग (1973)यश चोपडाहिट
2.बैराग (1976)असित सेनफ्लॉप

कादर खान को मिले कुछ प्रमुख अवार्ड (Kadar Khan Awards)–
फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare Award)कादर खान ने अब तक 9 बार यह अवार्ड जीता है और हर बार उन्हें बेस्ट कॉमेडियन केटेगरी का अवार्ड मिला है|
फिल्म फेयर अवार्ड for diffrent केटेगरी·         मेरी आवाज सुनो (1982) for बेस्ट डायलोग
·         बाप नंबरी बेटा दस नंबरी (1991) for बेस्ट कॉमेडियन
·         अंगार(1993) for बेस्ट डायलोग
·         मुझसे शादी करोगी(2004) for supporting role

साथिया शिरोमणि अवार्ड2013 में हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए साथिया शिरोमणि अवार्ड से कादर जी को सम्मानित किया गया|

कादर जी ने हिंदी उर्दू मिलाकर 300 के आस पास फिल्मों में काम किया है, एवं 250 से ज्यादा फिल्मों के डायलोग लिखे है| कादर जी 70 के दशक से 21वी सदी तक फिल्मों में एक्टिव रहे है|
कादर खान की जानी मानी फ़िल्में (Kadar Khan Hit Films)-
क्रमांकफिल्म का नामसाल
1.बीवी हो तो ऐसी1988
2.साजन1991
3.राजा बाबु1994
4.कुली नंबर 11995
5.हीरो नंबर 11997
6.आंटी नंबर 11998
7.आ अब लौट चले1999
8.सूर्यवंशम1999
9.जोरू का गुलाम2000
10.मुझसे शादी करोगी2004
11.किल दिल2014
12.ऊँगली2014

कादर खान के डायलाग वाली फिल्मे (Kader Khan dialogues movies )
इसके अलावा कादर जी ने जिन फिल्मों के डायलोग भी लिखे है, उसमें से कुछ खास ये हैं –
  • गंगा जमुना सरस्वती
  • कुली
  • अमर अकबर एंथोनी
  • मुकद्दर का सिकंदर
  • मिस्टर नटवरलाल
  • सत्ते पे सत्ता
  • दो और दो पांच
  • अग्निपथ
  • हिम्मतवाला
  • मैं खिलाड़ी तू अनारी
  • कुली नंबर 1
  • हम
  • सरफ़रोश
कादर खान जी की आने वाली फ़िल्में (Kadar Khan upcoming Movies) –
कादर जी की 16 अक्टूबर को ‘हो गया दिमाग का दही’ फिल्म आ रही है, फिल्म के निर्देशक फौजिया अर्शी है| फिल्म में कादर जी के अलावा ओम पूरी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव जैसे उन्दा कलाकार है| इन सब बेहतरीन कलाकारों को एक साथ देखना दिल्चप्स होगा| इसके अलवा कादर जी ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आयेंगे, फिल्म साल के अंत में रिलीज़ होने की सम्भावना है| हेरा फेरी सीरीज की फ़िल्में बहुत हिट रही है, दोनों फिल्म में परेश रावल जी ने कॉमेडी का तड़का लगाया था, इस उनके साथ कादर खान भी दिखाई देंगे|
कादर खान गैर फ़िल्मी परिवार के होने बावजूद अपनी मेहनत के चलते देश विदेश में इतना नाम कमाया है, ऐसे अच्छे कलाकार के लिए हिंदी सिनेमा उनका हमेशा रिणी रहेगा| हम उनके स्वास्थ व उनकी लम्बी उम्र की कामना करते है|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.