Thursday, 14 January 2016

अमिताभ बच्चन का परिवार जीवनी और आने वाली फिल्म

by Amar Ujala Now  |  in बॉलीवुड मसाला at  01:49

भारत देश के महानायक के रूप में अमिताभ बच्चन को जाना जाता है| अमिताभ जी एक ऐसा नाम है जो देश विदेश सभी जगह फेमस है| 73 साल के अमिताभ जी पर आज भी दुनिया कायल है| उनकी एक झलक पाने के लिए लोग मरते है| अमिताभ जी एक्टर, टीवी होस्ट , प्रोडूसर, सिंगर के रूप में फेमस है| 70 के दशक में अमिताभ जी को सफलता मिली और उन्हें तब से लोग एंग्री यंग मेन के नाम से जानने लगे| अमिताभ जी हिंदी सिनेमा के महान एक्टर है, इन्हें दुनिया कभी नहीं भूल सकती, इन्होंने अपने काम से सबको आकर्षित किया है| अमिताभ जी ने ढेरों अवार्ड अपने नाम किये| इन्हें लोग ‘one man industry’ के नाम से सम्मानित करते है|

अमिताभ बच्चन का परिवार जीवनी और आने वाली फिल्म

Amitabh Bachchan family jivani new film hindi

अमिताभ जी की आने वाली फ़िल्में वजीर, बुद्धं शरणम् गच्चामी अदि है| अमिताभ जी ऐसे कलाकार है जो इतनी उम्र के बाद भी सबसे ज्यादा व्यस्त होते है| उनको लेने के लिए डायरेक्टर आज भी लाइन लगाये रहते है और ये highest पेड एक्टर में से एक है|
नामअमिताभ बच्चन (बिग बी)
जन्म11 अक्टूबर 1942इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
माता पिता का नामतेजी बच्चन, हरिवंश राय बच्चन
भाई का नामअजिताभ बच्चन
कद1.85 m
अमिताभ जी के पिता हरिवंश राय जी महान लेखक थे, उनकी रचनाएँ आज भी याद की जाती है| भारत में हिंदी किताबों में आज भी इनकी रचनाएँ बच्चों को पढाई जाती है| हरिवंश राय जी इलाहाबाद में रहते थे, वहां से वो मुंबई शिफ्ट हुए| इनकी माता तेजी बच्चन हाउसवाइफ थी| हरिवंश जी की म्रत्यु 2003 में व तेजी जी की म्रत्यु 2007 में हुई थी|
अमिताभ बच्चन को मिले कुछ प्रमुख अवार्ड  (Amitabh Bachchan Awards) –
सिविलियन अवार्ड
  • 1984 में अमिताभ जी को देश का 4th नंबर के अवार्ड पद्म श्री से सम्मान किया गया था|
  • 2001 में बच्चन जी को देश का 3rd नंबर के अवार्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया|
  • 2015 में बच्चन जी को देश का 2nd नंबर के अवार्ड पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|
नेशनल फिल्म अवार्ड
  • अग्निपथ  (1990) – बेस्ट एक्टर
  • ब्लैक (2005) – बेस्ट एक्टर
  • पा (2009) – बेस्ट एक्टर
फिल्म फेयर अवार्डअमिताभ जी लगभग 50 बार इस अवार्ड के लिए नोमिनेट हुए है, इसमें से वे 15 बार विजयी रहे|
IIFA अवार्डअमिताभ जी ने 6 बार इस अवार्ड को जीता है|
स्क्रीन अवार्डअमिताभ जी को 9 बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया|
स्टार डस्ट अवार्डअमिताभ जी को 10 बार इस अवार्ड से नवाजा गया है|
जी सिने अवार्डअमिताभ जी ने 3 बार इस अवार्ड में जीत हासिल की|
अमिताभ जी ने 180 के लगभग हिंदी फिल्मों में काम किया है| अमिताभ जी महान सुपरस्टार है, जिन्होंने लगातार हिट देकर रिकॉर्ड कायम किया है|
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म (Amitabh Bachchan First Movie)–
क्रमांकफिल्म का नामडायरेक्टर का नामहिट/फ्लॉप
1.सात हिन्दुस्तानी (1969)ख्वाजा अहमद अब्बासएवरेज
2.आनंद (1971)ऋषिकेश मुखर्जीहिट
 अमिताभ जी ने इस समय परवाना, रेशमा और शेरा, बॉम्बे टू गोवा जैसी फ़िल्में भी की, लेकिन ये सब फ़िल्में एवरेज रही और अमिताभ जी को किसी ने भी नोटिस नहीं किया, ना ही उनके अंदर किसी सुपरस्टार वाली क्वालिटी दिखाई दी| इस समय राजेश खन्ना का बुखार सब पे चढ़ा हुआ था, उस समय के वे पहले सुपरस्टार है| हर हिट फिल्म सिर्फ उन्ही के द्वारा दी जा रही थी| ऐसे में नए कलाकार का उठकर सबके सामने आना थोड़ा मुश्किल था|
अमिताभ बच्चन का परिवार  (Amitabh Bachchan Family) –
अमिताभ बच्चन की पत्नी का नामशादी की तारीखबच्चों के नाम
जया बच्चन1973बेटी – श्वेता नंदन
बेटा – अभिषेक बच्चन
बहु – ऐश्वर्या राय
पोती – आराध्य बच्चन
अमिताभ जी ने अपनी पहली हिट जंजीर के बाद जया जी से शादी कर ली थी, दोनों ने साथ में बहुत सी हिट दी| अमिताभ जी की जोड़ी रेखा के साथ भी बहुत फेमस हुई| दोनों ने कई फिल्मों में काम किया, कहते है दोनों के बीच कुछ रिश्ता भी था| लेकिन अमिताभ जी ने कभी ये नहीं माना और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सुखी जीवन बिताने लगे| उन्होंने ग़लतफहमी के बाद रेखा के साथ कभी ना काम करने एलान कर दिया|
अमिताभ जी के परिवार में उनकी बेटी को छोड़ सभी फ़िल्मी दुनिया से जुड़े हुए है| उनकी बेटी श्वेता ने एक व्यवसाई से शादी कर घर बसा लिया, व उनके बेटे अभिषेक फिल्मों में सक्रीय है व बहु ऐशवर्या बेटी के जन्म के बाद अभी जज्बा फिल्म के साथ वापसी कर रही है|
अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर (Amitabh Bachchan Filmy Career)–
अमिताभ जी ने 1973 में जंजीर फिल्म की, जो उनके करियर की पहली सबसे बढ़ी हिट साबित हुई| इसी के बाद से उनका नाम एंग्री यंग man पड़ गया| इस फिल्म ने अमिताभ को रातों रात सुपरस्टार बना दिया| अमिताभ जी ने अभिमान, कभी कभी, अग्निपथ, शराबी, नमक हलाल जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी| अमिताभ जी ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे, शुरुवात में उनको देख सब यही कहते थे कि इतना लम्बा, दुबला पतला लड़का कुछ नहीं कर सकता| उनकी आवाज को लेकर भी लोग बोलते थे, और आज वही आवाज देश की आवाज बन गई, एक्टिंग के अलावा अमिताभ जी ने कई फिल्मों में सूत्रधार की भूमिका निभाई है| इसके अलावा अमिताभ जी ने कई फिल्मों में गाने भी गाये है| 1984-1987 तक अमिताभ जी ने पॉलिटिक्स में राजीव गाँधी के साथ खड़े रहे| इसके बाद वे फिल्मों में आये और 1990 में अग्निपथ के साथ नेशनल अवार्ड जीता| इसके बाद अमिताभ जी ने प्रोडक्शन हाउस खोला, और कुछ फ़िल्में भी की लेकिन ये सब फ्लॉप होती गई, इस समय तीनों खान का बोल बाला था| जिसके चलते अमिताभ जी ने फिल्मों से दुरी ही बना ली|
21वीं सदी में अमिताभ जी ने कमबैक किया और फिल्मों के अलावा टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसा सुपरहिट शो दिया|
अमिताभ बच्चन की जानी मानी फ़िल्में (Amitabh Bachchan Hit Film)–
  • ज़ंजीर
  • अभिमान
  • दीवार
  • शोले
  • कभी कभी
  • अमर अकबर एंथोनी
  • डॉन
  • मुक्कदर का सिकंदर
  • दोस्ताना
  • लावारिस
  • सिलसिला
  • सत्ते पे सत्ता
  • शराबी
  • मर्द
  • शहनशाह
  • अग्निपथ
  • हम
  • खुदा गवाह
  • सूर्य्वंषम
  • मोहब्बतें
  • कभी ख़ुशी कभी गम
  • बागवान
  • ब्लैक
  • सरकार
  • पा
  • भूतनाथ
  • पिकू
अमिताभ जी ने फिल्मों के अलावा टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति, बिग बोस जैसे हिट सीरियल भी किये| अभी इनका एक नया सीरियल आज की रात है ज़िन्दगी स्टार प्लस पर शुरू हो गया है| अमिताभ जी हमेशा अपनी जनता से जुड़े रहना पसंद करते है, वे हमेशा फेसबुक, ट्विटर व अपने ब्लॉग के द्वारा जनता से जुड़े रहते है व बातें करते है| देश की जनता इनसे बहुत प्यार करती है, इस बात का नमूना है कि 33 सालों से लगातर हर रविवार अमिताभ जी के घर जलसा के सामने हजारों लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने की लिए इक्कठा होती है|
अमिताभ बच्चन की आने वाली नई फिल्म  (Amitabh Bachchan Upcoming new movie) –
क्रमांकफिल्म का नामरिलीज़ डेटडायरेक्टर का नाम
1.वजीर2016बिजोय नम्बिअर
2.बुद्धं शरणम् गच्छामि2016राजकुमार संतोषी
3.the लीजेंड of कुनाल2016चंद्रप्रकाश द्विदेदी
फिल्म वजीर में अमिताभ जी के साथ फरहान अख्तर है, फिल्म में इनका किरदार हैंडीकैप है, जिसकी मदद फरहान अख्तर करते है| फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है, उम्मीद है यह फिल्म अगले साल शुरुवात में ही दर्शकों के सामने आएगी|
उम्मीद है अमिताभ जी अपने काम से हम दर्शकों का मनोरंजन ऐसे ही करते रहे| हम उनके स्वास्थ व उज्जल भविष्य की कामना करते है|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.