Thursday 14 January 2016

किस किस को प्यार करूँ फिल्म समीक्षा एवम कास्ट

by Amar Ujala Now  |  in मूवी रिव्यु at  00:07

किस किस को प्यार करूँ (Kis kisko pyaar karoon) our रेटिंग – 2 स्टार
टीवी जगत के कॉमेडी किंग या बादशाह कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपना कदम रख चुके है| बॉलीवुड में कपिल की यह पहली फिल्म है, बकरीद के मौके पर इसे रिलीज़ किया गया है| अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म कॉमेडी फिल्म है, पहली बार अब्बास मस्तान ने कॉमेडी में अपना हाथ अजमाया है|

किस किस को प्यार करूँ फिल्म कास्ट व गाने  की समीक्षा

kis kisko pyaar karoon film movie Samiksha review cast in hindi

कॉमेडी नाईट विद कपिल (comedy nights with Kapil) के द्वारा बहुचर्चित होने वाले कपिल हर बॉलीवुड स्टार के फेवरेट है, कोई भी ऐसा बॉलीवुड, खेल जगत या फेमस हस्ती नहीं है जिसने कपिल के घर में कदम ना रखा हो| कपिल की स्टैंड उप कॉमेडी तो हम सबने देखी है, पहली बार उन्हें एक्टिंग करते देखना भी दिलचस्प है|
किस किस को प्यार करूँ मूवी से संबंधित अन्य जानकारी (Kis Kisko Pyaar Karoon Movie Cast Information)–
कलाकारकपिल शर्मा, एली अबराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा, शरत शर्मा, सुप्रिया पाठक, जैमी लीवर, अरबाज खान
निर्माताराव हसनैन, गणेश जैन, रतन जैन
निर्देशकअब्बास – मस्तान
लेखकअनुकल्प गोस्वामी
संगीततनिष बागची, जावेद मोहसिन, अमजद – नदीम
रिलीज़ डेट25 सितम्बर 2015
किस किस को प्यार करूँ मूवी निर्देशक समीक्षा (Kis Kisko Pyaar Karoon Film Director Review)–
डायरेक्टर – अब्बास-मस्तान
अब्बास मस्तान की जोड़ी थ्रिलर, एक्शन, सस्पेंन्स फिल्मों के लिए फेमस है, पहली बार इन्होंने कॉमेडी बनाई और कहना गलत नहीं होगा कि इसमें वे फ़ैल हुए| फिल्म में ऐसा लग रहा है कि यह कपिल को प्रमोट करने के लिए बनाई गई है, कपिल को आज देश का हर बच्चा बच्चा जानता है, हर कोई उसकी कॉमेडी का दीवाना है| इसी फैन following को डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में पैसा कमाने के लिए उपयोग किया है| लेकिन डायरेक्टर कपिल की कॉमेडी का तड़का रोमांस व ड्रामा में नहीं डाल पाए है| स्टैंड उप कॉमेडी और फिल्म में कॉमेडी करने में बहुत अंतर होता है| फिल्म में किसी किरदार में घुसकर कॉमेडी करनी होती है, उसी की तरह हाव भाव देना होता है जो हर किसी के बस की बात नहीं| फिल्म की कहानी पूरी तरह से हवा में है, रियलिटी से कोई लेना देना नहीं है| कॉमेडियन से कॉमेडी करवाना भी हर किसी के बस की बात नहीं, ऐसा अब्बास मस्तान ने इस फिल्म के द्वारा प्रूफ कर दिया है|
किस किस से प्यार करूँ फिल्म कहानी की समीक्षा (Kis Kisko Pyaar Karoon Film Samiksha)–
फिल्म में मुख्य किरदार शिव राम किशन उर्फ़ SRK (कपिल शर्मा) का है जो अच्छा पैसे वाला है| वह अपनी माँ की सीख पर चलता है कि कभी किसी लड़की का दिल मत तोड़ना , और इसके चलते दुर्घटनावश उसकी 3 शादियाँ हो जाती है| फिल्म की शुरुआत में ही हमें इसका पता चल जाता है जो पचाना थोड़ा मुश्किल होता है| 3 पत्नियों की भूमिका में सिमरन (सिमरन कौन मुंडी), जूही (मंजरी फडनिस) और अंजलि (साईं लोकरु) है| इन पत्नियों के अलावा शिव की एक गर्लफ्रेंड भी है दीपिका (एली अवरम)| तीनों पत्नियों व गर्लफ्रेंड के बीच सामंजस्य बनाने के लिए कुमार का वकील दोस्त करण (वरुण) मदद करता है|
करन की मदद से कुमार को एक ही बिल्डिंग के चोथे, छठवें व आठवें माले पर घर मिल जाता है, जहाँ वो अपनी पत्नियों को रखता है| आप लोग यह सोचने में अपना दिमाग खर्च ना करें कि एक बिल्डिंग में रहते हुए भी इनकी पत्नियाँ कभी नहीं जान पाती की उनका पति एक ही है| ये सब सोचना बेकार है| 3 शादी जो कुमार की जिंदगी में धोखे से होती है, वो खुश नहीं होता है और अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका से शादी की प्लानिंग करता है| कैसे कुमार दीपिका से शादी करेगा, क्या होगा स्टोरी में ये जानने के लिए फिल्म देखना होगा|
किस किस को प्यार करूँ फिल्म एक तरह से नों एंट्री, साजन चले ससुराल, गरम मसाला और भी जो ऐसी शादी पर बनी फ़िल्में है, इन सब की खिचड़ी है| जैसे फिल्म की शुरुआत में आजकल लिखा आता है, धूम्रपान स्वास्थ के लिए हानिकारक है, वैसे ही इस फिल्म में लिखा जाना चाइये ‘अपना दिमाग अपने घर पर रख कर आयें’| अगर आप फिल्म में अपने लॉजिक लगायेंगे तो आप पहले 15 min में ही हॉल छोडकर बाहर आ जायेंगे| फिल्म में पत्नी अपने पति को नहीं पहचान पाती क्यूंकि उसके मुहं में केक लगा हुआ होता है, ऐसा भी कही होता है क्या? रब ने बना दी जोड़ी की तरह मूछ लगा दी तो पति पहचान में ही नहीं आता| लेखक दर्शक को बेवकूफ समझकर ही फिल्म लिखते है| दिमाग से ना सोचें तो आपको थोड़ी बहुत हंसी आ सकती है|
किस किस को प्यार करूँ फिल्म कलाकारों की समीक्षा (Kis Kisko Pyaar Karoon Film Cast Review)–
कपिल शर्मा फिल्म में पहली बार एक्टिंग कर रहे है, लेकिन उनके किरदार से एक्टिंग बहुत दूर है| कपिल अभी इस लायक नहीं हुए कि फिल्म में मुख्य हीरो का भार उन पर डाला जाये और यह फिल्म में साफ देखा जा सकता है| कपिल ने कोशिश अच्छी की है लेकिन अभी सफल नहीं हुए है| उन्होंने डांस में भी try किया लेकिन अभी और मेहनत की जरुरत है| 4 लड़किओं के साथ रोमांस करते हुए भी एक के साथ भी वे कम्फर्ट नहीं दिखे|
4 लड़कियों में से किसी ने भी फिल्म में इम्प्रेस नहीं किया| एली की यह दूसरी फिल्म में है, लेकिन इन्हें देख कर अब यही कहा जा सकता है कि ये फिल्मों के लिए नहीं बनी है इनको कोई और काम ढूँढना चाहिए|
वरुण व अरवाज ने अच्छा काम किया है, इनके हर एक सीन में आप पेट पकड़ के हसेंगे|
किस किस को प्यार करूँ फिल्म संगीत समीक्षा (Kis Kisko Pyaar Karoon Songs Review) –
ऐसी कॉमेडी फिल्मों में हम अच्छे संगीत की उपेक्षा नहीं कर सकते है| फिल्म का एक भी गाना सुनने या देखने लायक नहीं है|
किस किस को प्यार करूँ फिल्म ओवरआल परफॉरमेंस (Kis Kisko Pyaar Karoon Overall Performance)–
कपिल शर्मा के फैन ये फिल्म देख सकते है उनको कपिल की कॉमेडी ज्यादा देखने मिलेगी, लेकिन जो मीनिंगफुल सिनेमा देखना पसंद करते है उनके लिए यह एक डिजास्टर से कम नहीं है| आप इसे देखते हुए अपने बाल नोंच लेंगे तो इसे देखने जाने की गलती ना करें| फिल्म का पहला भाग तो किसी तरह निकल जाता है लेकिन दुसरे भाग में फिल्म पूरी कंफ्यूज है कुछ भी क्लियर नहीं है| फिल्म का अंत भी कपिल की एक लम्बी स्पीच के बाद ख़त्म होता है| तो ये पूरी तरह से आपके उपर है कि आप इसे देखने जाना चाहते है या नहीं|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.