Thursday, 14 January 2016

गूगल नेक्सस न्यू फ़ोन 5 एक्स और 6 पी विशेषता व रिव्यु

by Amar Ujala Now  |  in इनफार्मेशनल at  00:47

गूगल नेक्सस न्यू फ़ोन 5x और 6p के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़े|
गूगल नेक्सस ने 29 सितम्बर 2015 को 2 नए फ़ोन 5x और 6p लांच किये , दोनों ही मोबाइल बहुत अच्छे है| लम्बे समय से लोगों को इसका इंतजार था, दोनों फ़ोन की prebooking शुरू हो गई है| नेक्सस 6p एक प्रीमियम मोबाइल है, लेकिन ये नेक्सस 6 के सामने थोड़ा छोटा है| साइज़ के अलावा भी दोनों फ़ोन में बहुत अंतर है|

गूगल नेक्सस न्यू फ़ोन 5 एक्स और 6 पी विशेषता  व रिव्यु

Google Nexus 5X and 6P review specification features India price in Hindi

Huawei ने गूगल के साथ मिल कर नेक्सस 6P फ़ोन निकाला है| इससे पहले Huawei ने गूगल के साथ नेक्सस 6 भी लांच किया था| Huawei ने कुछ समय पहले ही मोटोरोला को भी टेकओवर किया है|
गूगल नेक्सस 6पी विशेषता ( Google Nexus 6P features specification) –
6p specification
5.7 हाई resolution स्क्रीन
एंड्राइड 6 मार्शमैलो
मेटल बॉडी
qualcomm 810 v2.1 प्रोसेसर
3450 mh बैटरी
ड्यूल स्पीकर
178gm वजन
type-c usb जिससे चार्जिंग जल्दी होगी व डाटा भी जल्दी ट्रान्सफर होगा|
3 gb ram
फ़ोन में बैटरी बहुत अच्छी है, जिससे फ़ोन काफी चलेगा| फ़ोन पर गोरिल्ला गिलास स्क्रीन पर लगा है, जिससे डिस्प्ले बहुत अच्छा है व फ़ोन डैमेज से भी बचेगा| पहले के नेक्सस फ़ोन से ज्यादा अच्छा साउंड है, ड्यूल स्पीकर होने से ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है| नेक्सस 6p का कैमरा भी अच्छा है, यह कम लाइट में भी आपको अच्छी फोटो देगा| फ़ोन में 3GB Ram है, साथ ही एक्सटर्नल मेमोरी को 128 GB तक उपयोग किया जा सकता है| मोबाइल 32, 64 व 128 GB तीनों version में उपलब्ध होगा| गूगल का यह पहला फ़ोन है, जो इतनी ज्यादा मेमोरी दे रहा है|
Google Nexus 6P price in India (गूगल नेक्सस पी प्राइस इंडिया में)
नेक्सस 6P अभी US में 499 डॉलर का है और इसके साथ आपको 32 GB की स्पेस मिलेगी| नेक्सस 6P में एक्सपेंडेबल मेमोरी का स्लॉट नहीं है| इसका मतलब है कि आप बस 32 GB का डाटा स्टोर कर सकते हैं| इंडिया में अभी इसकी कीमत नहीं पता चली है| पर अनुमान है कि यह फ़ोन करीब 30 हज़ार तक का मिलेगा| इस price को देखा जाये तो यह फ़ोन बाकी फ़ोन की तुलना में अच्छा लग रहा है|
गूगल नेक्सस 5 एक्स विशेषता ( Google Nexus 5X features specification) –
5x specification
5.2 IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन
एंड्राइड 6
मेटल बॉडी
qualcomm 808 प्रोसेसर
2700 mh बैटरी
ड्यूल स्पीकर
177gm वजन
type-c usb जिससे चार्जिंग जल्दी होगी व डाटा भी जल्दी ट्रान्सफर होगा|
2 gb ram
रियर कैमरा 12.3 mp और फ्रंट कैमरा 5 mp
Google Nexus 5X price in India (गूगल नेक्सस एक्स प्राइस इंडिया में)
नेक्सस 5X को US में 379 डॉलर का लांच किया है| इसमें 16 GB स्पेस होगा, जो कि expandable नहीं होगा| इंडिया में अभी इसकी कीमत नहीं पता है, पर ये कुछ 25 हज़ार तक का होने का अनुमान है|
ये पहली बार है कि गूगल एक बार में 2 नेक्सस के version निकाल रहा है| और ऐसा लगता है कि iphone की तरह अब गूगल भी एक सस्ता और एक महंगा फ़ोन निकालेगा, जो कि सभी मोबाइल यूज़र्स के लिए बहुत अच्छा है| क्योकि ऐसे में सभी वर्ग के लोग नेक्सस फ़ोन का आनंद उठा सकते हैं|
दोनों फ़ोन की prebooking चालू है, आप इसे अभी बुक कर सकते है| जिसकी शिपिंग अक्टूबर में चालू होगी| परन्तु इसकी अभी डेट नहीं आई है| आपको यह फ़ोन कैसा लगा हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर शेयर करें|

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.