Atta Dal Scheme Punjab In Hindi आटा दाल स्कीम पंजाब गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गई योजना को विस्तार से पढ़े एवम जरुरतमंदो को इसकी सलाह दे, ताकि वे इस योजना का लाभ ले सके | पंजाब स्टेट गवर्नमेंट (Punjab Government) ने नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी के तहत आटा दाल योजना (Atta Dal Scheme) शुरू की हैं| जिसमे 1 रुपए प्रति किलो गेंहू एवम 20 रूपये प्रति किलो दाल दी जाएगी इसके तहत 30 लाख ब्लू कार्ड होल्डर फॅमिली को लाभ मिलेगा |
पंजाब सरकार ने शुरू की आटा दाल स्कीम
Atta Dal Scheme Punjab Government In Hindi
इसके तहत अन्य परिवारों को जोड़ने के लिए सरकार ने माप दंड तैयारी किये हैं, जिसके तहत उपभोक्ता की योग्यतानुसार उन्हें इस योजना के शामिल किया जायेगा एवम अयोग्य पाने पर हटाया भी जा सकता हैं |
Eligibility Criteria For Atta Dal Scheme
आटा दाल स्कीम के लिए योग्यता
- जिनकी वार्षिक आय 60 हजार से कम हो
- जिसके पास 2.5 एकड़ से कम खेती के लिए भूमि हो |
- जिनकी आय 60 हजार से अधिक हैं जो इनकम टैक्स भरते हो, जिनके पास AC कार ऐसे परिवारों को इस योजना से बाहर कर दिया जायेगा |
योजना को अधिक लाभकारी बनाने के लिए इसमें 190 crore रूपये का फंड राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा |
Key Points Atta Dal Scheme In Hindi
आटा दाल स्कीम मुख्य बिंदु :
- इस योजना के तहत लगभग 1.42 करोड़ लोग लाभ लेंगे |
- घर की सबसे बड़ी उम्र की महिला घर की मुखिया होगी |
- गेहूं एक रूपये प्रति किलो प्राप्त होगा |
- वार्षिक पात्रता एक बार में दी जाएगी
- वितरण विभाग द्वारा सामग्री सीधे लाभार्थी के घर पर पहुँचाया जाएगा |
- लाभार्थी को गेहूं लेने के लिए बोरी जैसी थैली साथ रखनी होगी |
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिये |
- अपनी योग्यतानुसार सामग्री ना मिलने पर लाभार्थी उपभोक्ता केंद्र में शिकायत दर्ज करवा सकता हैं |
- गेहूं 30 किलो मानक पैकिंग में वितरित किया जाएगा |
- विभाग के अधिकारियों, लाभार्थी, ट्रांसपोर्टर, ग्राम पंचायत, सभी के उचित योगदान के साथ कार्य सुचारू रूप से चलेगा |
- अधिक अनाज की मांग नहीं की जा सकती | प्रत्येक परिवार को 5 किलो गेहूं प्रति माह मिलेगा |
- एक बार में पुरे साल का गेंहू दे दिया जायेगा |
इस प्रकार आटा दाल योजना क्रियान्वित हो रही हैं | अगर उपभोक्ता इसमें किसी भी प्रकार से संतुष्ट नहीं हैं तो उपभोक्ता केंद्र में शिकायत दर्ज करवा सकता हैं |
सरकारी साईट, सुविधा केंद्र अथवा SDM ऑफिस से सभी प्रकार के फॉर्म लिए जा सकते हैं जिसके जरिये उपभोक्ता Atta Dal Scheme में दाखिला ले सकता हैं | कोई शिकायत होने पर शिकायत भी दर्ज कर सकता हैं | इसके अलावा कोई भी प्रश्न हो तो उसके समाधान के लिए बात कर सकता हैं |
इस योजना के तहत सभी फॉर्म फ्री में उपलब्ध कराये जा रहे हैं साथ ही योजना में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की अतिरिक्त राशी का कोई प्रावधान नहीं हैं | अगर उपभोक्ता इस तरह की कोई चीज़ देखता हैं तो उसकी शिकायत कर सकता हैं दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी |
आटा दाल स्कीम के तहत गरीब लोगो को लाभ दिया जाना हैं इसके लिए सभी जरुरतमंदो को इस योजना का हिस्सा बनना चाहिये | साथ ही होने वाले गैरकानूनी कार्यो के लिए शिकायत भी दर्ज करानी चाहिये जिससे इस तरह की योजना का क्रियान्वय सही तरह से हो सके |
Atta Dal Scheme के तहत अन्य जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट पर जाये और योजना से संबंधी जानकारी पढ़े |
0 comments: