Thursday 14 January 2016

गुरुनानक जयंती जीवनी,दोहे, पद, रचनायें (हिंदी अर्थ) एवम अनमोल वचन

by Amar Ujala Now  |  in त्यौहार at  01:00

Guru Nanak Jayanti Date Jeevani Dohe Pad Rachana Quotes Meaning In Hindi गुरुनानक जयंती जीवनी,दोहे, पद, रचनायें (हिंदी अर्थ )एवम अनमोल वचन का समावेश किया गया हैं | गुरु नानक के जीवन से सच्चे गुरु की सीख मिलती हैं जो मानव जाति को दिशा देते हैं वरना तो वर्तमान युग ने गुरुओं की परिभाषा ही बदल कर रख दी हैं |
गुरु नानक साहिब जो सिक्ख समाज के संस्थापक कहलाते हैं | उनके जन्म दिवस को गुरु नानक जयंती के रूप में प्रति वर्ष सिक्ख समाज बड़े उत्साह से मनाता हैं | यह पर्व पाकिस्तान में भी उत्साह से मनाया जाता हैं | गुरुनानक साहिब का जन्म स्थान वर्तमान समय में पाकिस्तान में हैं | ऐसे तो यह सिक्ख समाज के गुरु कहे जाते हैं लेकिन इन्हें किसी धर्म जाति ने बांध कर नहीं रखा था | ये इसके खिलाफ थे | इनका मनाना था | ईश्वर कण- कण में व्याप्त हैं| जहाँ हाथ रखोगे वहीँ ईश्वर हैं | इनके अनमोल विचारों में सभी धर्मो का आधार था | इसी कारण इन्हें एक गुरु के रूप में सभी धर्मो द्वारा पूजा जाता हैं |

गुरु नानक जयंती के दिन पुरे भारत देश में छुट्टी रहती हैं | पिछले वर्ष से यह छुट्टी पाकिस्तान में भी दी जाने लगी हैं |
  • Guru Nanak Jayanti Date 2015

गरु नानक जयंती कब मनाई जाती हैं ?

यह जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा को बड़े उत्साह से पुरे देश में मनाई जाती हैं |इस दिन प्रभात फेरी निकली जाती हैं | ढोल ढमाकों के साथ पूरा सिक्ख समाज इसे मनाता हैं | जश्न कई दिनों पहले से शुरू हो जाते हैं कीर्तन होते हैं, लंगर किये जाते हैं | गरीबों के लिए दान दिया जाता हैं | सबसे महत्वपूर्ण यह जयंती घर में एक परिवार के साथ नहीं पुरे समाज एवम शहर के साथ हर्षोल्लास से मनाई जाती हैं |
वर्ष 2015 में यह 25 नवंबर को मनाई जाएगी |
Guru Nanak Jeevani Jeevan Parichay

गुरु नानक साहेब जीवनी जीवन परिचय

जब गुरु नानक देव (Guru nanak Dev) का जन्म हुआ था | तब कहा जाता हैं वह प्रसूति ग्रह प्रकाशवान हो गया था | इनका धार्मिक ज्ञान इस तरह प्रबल था कि इनके शिक्षक ने इनके आगे हार मान ली थी |
इनके जीवन से जुड़ी जानकारी :
1जन्म15 अप्रैल, 1469 अथवा कार्तिकी पूर्णिमा तलवंडी ननकाना पाकिस्तान
2मृत्यु22 सितंबर 1539 करतारपुर समाधी
3पिता का नामकल्यानचंद मेहता
4माता का नामतृप्ता देवी
5पत्नी का नामसुलक्खनी गुरदास पुर की रहवासी
6बच्चेश्रीचंद, लखमीदास
7प्रसिद्धीप्रथम सिक्ख गुरु
8रचनायेंगुरु ग्रन्थ साहेब, गुरबाणी
गुरु नानक देव जी स्वभाव से बहुत ही दयालु एवम कोमल थे | सांसारिक गतिविधियों में इनकी रूचि अधिक नहीं थी इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया | पर्यटन करते हुए देश भ्रमण किया और अपने विचारों को दुनियाँ के सामने रखा | उस वक्त इनकी विचार धारा ने नयी सोच को जन्म दिया था | ये मूर्ति पूजा विरोधी थी | धार्मिक कर्म कांड के बजाय सरल एवम सत्य आचरण को ही ईश्वर की भक्ति कहते थे |
इन्होने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई स्थानों पर जाकर मनुष्य जाति को ईश्वर से परिचय करवाया | सैदेव एकता एवम समरूपता का ज्ञान दिया | उनकी एक कथा सदैव याद रखी जाती हैं :
  • Guru Nanak Kahani Story

गुरु नानक देव की कहानी

पर्यटन के समय जब गुरु नानक देव मक्का पहुँचे तब कुछ देर वहाँ विश्राम के लिए रुक गए और एक पेड़ के नीचे सो गये | जब इनकी नींद खुली तो कुछ लोग इनके चरों तरफ खड़े थे उन्होंने पूछा तुम कौन हो और ऐसे कैसे अपने पैर पवित्र काबा की तरफ करके सोये हो ? अभी के अभी अपने पैर हटा दो | तब नानक जी ने कहा भाई जिस दिशा काबा न हो, उस तरफ मेरे पैर घुमा दो | उन लोगो ने पैर घुमा दिये जिस तरफ पैर घुमाते उसी तरफ काबा दिखाई देने लगता | जितनी बार वो ये करते उन्हें हर जगह काबा ही दिखाई पड़ रहा थी | इस पर गुरु नानक देव ने कहा – बेटा इस संसार के हर कोने में खुदा का वास हैं | तुम जहाँ देखो वही खुदा हैं | इस प्रकार गुरु नानक देव की ख्याति फैलने लगी थी |
गुरु नानक देव (Guru nanak Dev) के समय इब्राहीम लोदी का काल था वो तानाशाही था | हिन्दू मुस्लिम लड़ाई करवाता था | इस पर नानक देव सभी को एक राह दिखाते थे | कहते हैं ईश्वर उपरी पहनावे एवम धार्मिक कर्मों से प्रभावित नहीं होता वह तो आतंरिक मन की शुद्धता देखता हैं | उनके इस विचारों के कर्ण उन्हें जेल भेज दिया गया लेकिन इब्राहीम लोदी को हार का सामना करना पड़ा और बाबर की हुकुमत ने भारत में दस्तक दी | बाबर एक अच्छा शासक माना जाता हैं | शायद इसलिए बाबर ने नानक देव को आजाद कर दिया |
**********
  • Guru Nanak Dev Dohe Rachana Pad :

गुरु नानक देव दोहे रचना एवम पद:

  • एक ओंकार सतिनाम, करता पुरखु निरभऊ।
निरबैर, अकाल मूरति, अजूनी, सैभं गुर प्रसादि ।।
अर्थात :
भगवान एक हैं जो सत्य हैं जो निर्माण करता हैं जो निडर हैं जिसके मन में कोई बैर नहीं हैं, जिसका कोई आकार नहीं हैं, जो जन्म मृत्यु के परे हैं जो स्वयम ही प्रकाशित हैं इनके नाम के जप से ही उसका आशीर्वाद मिलता हैं |
*************
  • हरि बिनु तेरो को न सहाई।
काकी मात-पिता सुत बनिता, को काहू को भाई॥
अर्थात:
हरी के बिना किसी का सहारा नहीं होता | सभी काकी माता पिता पुत्र तू हैं कोई और दूसरा नहीं |
*************
  • धनु धरनी अरु संपति सगरी जो मानिओ अपनाई।
तन छूटै कुछ संग न चालै, कहा ताहि लपटाई॥
अर्थात
धन सम्पति और जो भी हैं जिसे टीम अपना कहते हो वो सब यही छुट जाता हैं यहाँ तक तुम्हारा शरीर भी यही छुट जाता हैं तो फिर तुम किस बात के मोह में पड़े हो |
*******************
  • दीन दयाल सदा दु:ख-भंजन, ता सिउ रुचि न बढाई।
नानक कहत जगत सभ मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई॥
अर्थात 
नानक जी कहते हैं इस जगत में सब झूठ हैं जो सपना तुम देख रहे हो वो तुम्हे अच्छा लगता हैं | दुनियाँ के संकट प्रभु की भक्ति से ही दूर होते हैं तुम उसी में अपना ध्यान लगाओ |
*****************
  • जगत में झूठी देखी प्रीत।
अपने ही सुखसों सब लागे, क्या दारा क्या मीत॥
अर्थात
इस दुनियाँ में प्रेम भी झूठ हैं सभी को अपना सुख ही प्यारा लगता हैं |
*******************
  • मेरो मेरो सभी कहत हैं, हित सों बाध्यौ चीत।
अंतकाल संगी नहिं कोऊ, यह अचरज की रीत॥
अर्थात
इस जगत में सब वस्तुओं को, रिश्तों को मेरा हैं मेरा हैं करते रहते हैं लेकिन मृत्यु के समय सब कुछ यही रह जाता हैं कुछ भी साथ नहीं जाता हैं | यह सत्य आश्चर्यजनक हैं पर यही सत्य हैं |
********************
  • मन मूरख अजहूँ नहिं समुझत, सिख दै हारयो नीत।
नानक भव-जल-पार परै जो गावै प्रभु के गीत॥
अर्थात
मन बहुत भावुक हैं बेवकूफ हैं जो समझता ही नहीं, रोज उसे समझा समझा के हार गए हैं कि इस भव सागर से प्रभु अथवा गुरु ही पर लगाते हैं और वे उन्ही के साथ हैं जो प्रभु भक्ति में रमे हुए हैं |
**********************
  • Guru Nanak Jayanti Quotes In Hindi

गुरु नानक देव अनमोल वचन :

  1. मृत्यु को बुरा नहीं कहा जा सकता, अगर हमें पता हो कि वास्तव में मरते कैसे हैं |
    **********************
  2. भगवान के लिए प्रसन्नता के गीत गाओ, भगवान के नाम की सेवा करों और ईश्वर के बन्दों की सेवा करों |
    **********************
  3. ईश्वर की हजार आँखे हैं फिर भी एक आँख नहीं, ईश्वर के हजार रूप हैं फिर भी एक नहीं |
    **********************
  4. धन धन्य से परिपूर्ण राज्यों के राजाओं की तुलना एक चींटी से नही की जा सकती जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ हैं |**********************
  5. मैं जन्मा नहीं हूँ फिर कैसे मेरे लिए जन्म और मृत्यु हो सकते हैं |
    **********************
  6. ईश्वर एक हैं परन्तु कई रूप हैं वही सभी का निर्माण करता हैं व्ही मनुष्य रूप में जन्म लेता हैं |
    **********************
  7. किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नही जीना चाहिये | बिना गुरु के किसी को किनारा नहीं मिलता |
    **********************
  8. ना मैं बच्चा हूँ न ही युवा, ना ही पुरातन और न ही मेरी कोई जात हैं |
    **********************
गुरु नानक देव (Guru nanak Dev)सदैव कहते थे कि इस संसार से पार जाने के लिए सदैव गुरु की आवश्यक्ता होती हैं | बिना गुरु किसी को राह नहीं मिलती |
यह सिक्ख समाज के प्रथम गुरु थे लेकिन उन्होंने कभी जातिवाद को नहीं अपनाया | उन्होंने सदा यही कहा भगवान एक हैं और उसी के अनेक रूप | भगवान को पाने के लिए बाहरी आडम्बर की जरुरत नहीं आतंरिक शुद्धता की जरुरत होती हैं |
Guru nanak Jayanti Jeevani Dohe Pad Rachana  Quotes गुरुनानक जयंती जीवनी,दोहे, पद, रचनायें (हिंदी अर्थ )एवम अनमोल वचन क्या आपको प्रेरित करते हैं ? गुरुनानक देव के इस छोटे से जीवन परिचय से हम अनुमान लगा सकते हैं कि वास्तव में गुरु क्या हैं ? क्या आज के समय में गुरु की परिभाषा यही हैं ? क्या आज के गुरु धार्मिक आडम्बर एवम मोह माया से दूर हैं ? कमेंट जरुर करें |

1 comment:

  1. गुरु नानक जयंती

    गुरु नानक जन्मोत्सव गुरुपर्व (“14 november 2016”) गुरुपर्व के रूप में जाना जाता है, सिख धर्मावलंबियों का प्रकाश उत्सव है। यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक के जन्म का उत्सव है। [3] सिख धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है।

    ReplyDelete

Proudly Powered by Blogger.