Monday, 11 January 2016

NSCN-सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौता

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  23:07

Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI नागालैंड समझौता आज की बड़ी खबर |NSCN-सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौते से नागा वासियों को मिलेगी जीवन की नयी दिशा | 
सरकार ने आज 3 अगस्त सोमवार को नागालैंड के उग्रवादी समूह नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल के साथ एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI

यह समझौते के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवम अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ  एनएससीएन के प्रमुख Thuingaleng मुइवा की उपस्थिति में सभी के सामने 7 th रेसकोर्स रोड पर घोषणा की |
इस मौके पर Muivah NSCN(I-M) के प्रमुख ने कहा कि वे इस समझौते के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं | उन्होंने यह भी कहा के नागा के लोग महात्मा गाँधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत मानते हैं इन्होने नागा के लोगो के लिए बहुत कुछ किया हैं | प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागा की जानता को इस सरकार से बहुत सी उम्मीदे हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के लिए उनसे प्रभावित हैं |
इनकी स्पीच के पूरा होते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समझौते को इतिहास का सबसे बड़ा शांति का समझौता नाम दिया |उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि यह नागालैंड का राजनैतिक इशू पिछले छः दशक से चल रहा हैं जिसके कारण लोगो को बहुत भुगतना पड़ रहा हैं |उन्होंने नागालैंड के प्रमुखों को इस समझौते के लिए धन्यवाद दिया |साथ ही कहा कि – मेरा नागालैंड से बहुत गहरा रिश्ता रहा हैं मैं कई बार नागालैंड गया हूँ | प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार लेने के बाद भी मैं नागालैंड गया हूँ और नागालैंड के लोगो के जीवन एवम कल्चर से काफी प्रभावित हूँ | उनका कल्चर बहुत अलग एवम प्रभावी हैं |दुर्भाग्यवश नागा के लोगो के विषय में सरकार द्वारा यह पहल करने में बहुत दशक बीत गए |
मोदी जी ने यह वादा किया कि नागा लोगो के भविष्य के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे उनकी उन्नति के लिए पूरा देश उनका सहयोग करेगा |
उत्तर-पूर्व के साथ बिगड़े संबंधो के लिए प्रधानमंत्री ने  ब्रिटिशर्स एवम उनके बनाये नियमों को उत्तरदायी बताया | जिनके कारण दुरी बढती गई |
मोदी जी ने इस समझौते के लिए नागा प्रमुख के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद दिया उन्हें कहा इस दिशा में प्रयास का सुझाव गृहमंत्री का ही था |
उन्हें मंत्रियों से नागालैंड के भविष्य के लिए अधिक ध्यान देने का आग्रह किया |
उत्तर पूर्व राज्यों की सुरक्षा एवम शांति का जिम्मा भी सरकार का हैं अतः इस दिशा में सही कार्य जल्द से जल्द किये जायेंगे |
मोदी जी ने कहा यह समझौता केवल एक शांति संबंध नहीं बल्कि उन्नति की और पहला बड़ा कदम हैं यह लड़ाई का अंत नहीं सुधार का प्रारम्भ हैं |
इस प्रकार आज 3 अगस्त 2015 का दिन एक एतिहासिक समझौते का दिन समझा जा रहा हैं | इस समझौते से देश के सभी नागरिक खुश हैं | साथ ही सभी मिलकर नागा वासियों के विकास हेतु हाथ आगे बढ़ाने को तैयार हैं |
Govt signs historic peace accord with Nagalands NSCNI नागालैंड समझौता आज की बड़ी खबर के बारे में आप क्या कहेंगे |

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.