Friday, 14 October 2016

3G फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे रिलायंस जियो सिम, बस करना होगा ये काम

by Amar Ujala Now  |  in reliance jio at  04:09
रिलायंस जियो 4जी सिम के लॉच होते ही लोग उसे पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए। अगर आपने जियो सिम पा भी गए है तो आपको बता दें कि इसे चलाने के लिए आपके पास 4जी स्मार्टफोन होन जरूरी है। अगर आप भी यहीं सोचते है कि बिना 4जी स्मार्फोन के जियो सिम आपके लिए बेकार है तो आपको बता दें कि आप गलत है। जानें किन स्‍मार्टफोन्‍स पर चला सकेंगे रिलायंस जियो 4जी सिम, पूरी लिस्‍ट यहां


3जी स्मार्टफोन में चलेगा रिलायंस जियो आप 3जी स्मार्टफोन में भी रिलायंस जियो सिम चला सकते हैं। एक आसान से ट्रिक की मदद से आप अपने 3G स्मार्टफोन हैंडसेट में भी जियो सिम को चलाकर फ्री इंटरनेट, फ्री वॉयस कॉलिंग जैसी तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको कुछ काम करना होगा। 

क्या करना होगा? 3जी फोन में जियो सिम चलाने के लिए जरुरी है कि आपका स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस से लैश हो। अगर ऐसा हो तो आपको अपने फोन में एमेटीके इंजीनियरिंग मोड नाम के एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन में कुछ सेटिंग करनी होगी। एप के नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन में जाकर आपको प्रिफर्ड नेटवर्क का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद वहां आपको 4जी नेटवर्क ऑप्शन को चुना होगा। एकबार ऐसा कर लेने के बाद आप अपने 3जी स्मार्टफोन में ही रिलायंस 4जी सिम को आराम से चला सकेंगे। 

इस नंबर पर कॉल करके पा सकते हैं रिलायंस Jio 4G सिम, ये है पूरी प्रॉसेस

by Amar Ujala Now  |  in सामान्य ज्ञान at  04:05
रिलायंस जिओ सिम पाना अब और भी आसान हो गया है। अगर आप ने अब तक अपने लिए जिओ सिम नहीं खरीदा है तो ये खबर आपके लिए ही है। अब आप एक कॉल करके अपने लिए जिओ सिम पा सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने जिओ सिम को किसी भी 4G स्मार्टफोन के लिए जारी कर दिया है। सीधे शब्दों में कहें तो अब जिओ वेल्कम ऑफर ओपेन फॉर ऑल 4G स्मार्टफोन है। कॉल करके ऐसे पाएं जिओ सिम...


रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं जियो सिम-

-जियो सिम पहले से रिलायंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर उपलब्ध है। 
- अब कंपनी के सिम चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। 
- संभव है कि आपके इलाके में किसी मोबाइल स्टोर में भी सिम मिल जाए। 
- आपके इलाके में किन स्टोर में रिलायंस जियो सिम मिलेगा, इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट से भी मिल सकती है। - jio.com पर Find a store पर क्लिक करके इस बारे में जानकारी जुटा पाएंगे।


सिम के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
 
- मुकेश अंबानी ने कहा था कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो किसी भी जिओ स्टोर से मात्र 15 मिनट में रिलायंस जिओ सिम खरीदा जा सकता है। 
- अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको एक एड्रेस प्रूफ, आईडी कार्ड और पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ेगी। 
- आपको इन सारे डॉक्युमेंट्स की एक फोटो कॉपी दुकान में जमा करानी होगी। 
- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। 
- साथ में ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स भी ले जाना ना भूलें। 
- प्रॉसेस पूरा होते ही आपको रिलायंस जिओ सिम कार्ड मिल जाएगा।

Wednesday, 14 September 2016

रिलायंस जियो का पूरा प्लान विस्तार से समझे

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  00:06



रिलायंस उद्योग समुह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के प्लान की पहली झलक पेश की हैं। जिसने बाकी सभी मोबाइल आॅपरेटरो के साथ-साथ आम लोगो के भी होश उड़ा दिये है। पहले कंपनी अपने मोबाइल लाइफ के साथ ही अपना सिम दे रही थी। जिसमे 3 महीने तक अनलिमिटेड 4जी डेटा और फ्री काॅलिंग के साथ-साथ और जियो के सभी सेवाय भी मुफ्त थी। इसके बाद कंपनी कुछ मोबाइल हैडसेट के लिए अपना सिम ले कर आयी जैसे सैमसंग, माइक्रोमैक्स आदि और धीरे-धीरे इसमे कुछ और कंम्पनीयो को जोड़ा। लेकिन अब 5 सितंम्बर से कंपनी ने सभी 4जी हैडसेट के लिए अपना सिम देने का ऐलान किया है। और यदि आप अपने आधार कार्ड से सिम लेते है तो 15 मिनट में आपका सिम एेक्टिवेट हो जायेगा। अपने सिम पर कंपनी ने 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4जी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड काॅल, अनलिमिटेड मैसेज, अनलिमिटेड विडियो काॅल और मुफ्त में अपनी अन्य सेवाय देने का फैसला किया हैं। इसके साथ ही पूरे देश में रोमिंग फ्री होगा।



31 दिसंबर के बाद आपको मासिक किराया देना होगा और कंपनी आपसे सिर्फ डेटा का शुल्क लेगी। इसके लिए कंपनी ने 149, 499, 999 जैसे मासिक प्लान ले कर आयी है जिसे आप अपने जरुरत के मुताबिक ले सकते हैं। इन सभी प्लान मे देश भर में रोमिंग फ्री हैं। 499 रु. और उससे उपर के प्लान में नाइट डेटा फ्री हैं जिसका समय रात्रि के 2 बजे से 5 बजे तक होगा। यदि आप डेटा का टाॅपअप कराते है तो आपको 50 रु. प्रति जीबी डेटा मिलेगा। ये 50रु. प्रति जीबी डेटा आप केवल रिलांयस जियो के शहर मे बनाये जियो नेट हाॅटस्पाट से ही प्रयोग कर पायेगे। यदि आप अपने मोबाइल में डेटा प्रयोग करना जाहते है तो 151 रु. का रिचार्ज कराना होगा जिसमे आपको 1 जीबी डेटा 4जी एलटीई पर मिलेगा और 1 जीबी डेटा जियो नेट हाॅटस्पाट पर यूस के लिए मिलेगा।


आप को बता दे कि रिलायंस जियो केवल 4जी एलटीई पर काम करता है इसके लिए आपका मोबाइल 4जी होना जरुरी है। ये आपके पुराने 2जी या 3जी मोबाइल पर काम नही करेगा। 

Thursday, 25 February 2016

रेल बजट 2016: नहीं बढ़ा यात्री किराया, 2020 तक सबको कन्फर्म टिकट, 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी

by Amar Ujala Now  |  in Rail budget news in Hindi at  01:21

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट पेश किया. उन्होंने बजट पेश करते हुए संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति‍या दोहराईं- हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे, चलो मिलकर कुछ नया बनाएं. बजट में यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. चार नई ट्रेनें- अंत्योदय, तेजस, हमसफर और उदय चलाने का ऐलान किया गया. 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट देने का लक्ष्य रखा गया है और हर रिजर्व कैटेगिरी में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए सुरक्ष‍ित रखने की घोषणा की गई है.


2020 तक हर यात्री कन्फर्म टिकट रेल मंत्री ने ऐलान किया कि 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा, 'हमें पीएम मोदी के विजन को साकार करना है. रेल मंत्री ने संसद में कहा, 'हमें पीएम मोदी के विजन को साकार करना है. पीएम चाहते हैं कि तेजी और कुशलता के साथ काम हो. हमने 2020 तक बड़ी लाइनों को काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.'



पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी रेल मंत्री ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर रेलवे सुविधाएं बढ़ाएगी. प‍िछड़े हुए क्षेत्रों में भी रेल रूट बनाने की योजना पर काम हो रहा है.


सोशल मीडिया रेलवे के लिए श‍िकायतों का प्लेटफॉर्मप्रभु ने रेल बजट में सोशल मीडिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से रोज रेलवे को एक लाख से ज्यादा श‍िकायतें मिलती हैं. सोशल मीडिया रेलवे के लिए श‍िकायतों का प्लेटफॉर्म है.

हर बड़े स्टेशन पर सीसीटीवी सर्विलांसप्रभु ने कहा कि यात्र‍ियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसी को देखते हुए सभी बड़े स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी सर्विलांस में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी का इंतजार किया जा चुका है.

अंत्योदय और हमसफर ट्रेन चलेगी प्रभु ने ऐलान किया कि आम लोगों के लिए अंत्योदय ट्रेनें चलेंगी, जिसमें सभी कोच अनारक्ष‍ित होंगे. उन्होंने हमसफर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. इस ट्रेन में सिर्फ तीन एसी कोच होंगे.


प्रभु का मिशन 2020


139 पर फोन करके टिकट कैंस‍िल होगा
प्रभु ने ऐलान किया कि यात्री 139 पर फोन करके टिकट कैंसिल करा पाएंगे. उन्होंने दिल्ली में रिंग रोड के तर्ज पर रिंग रेलवे सेवा से 21 स्टेशनों को जोड़ने की भी घोषणा की.

1.21 लाख करोड़ का बजट
रेल मंत्री ने कहा, हम संचालन अनुपात 92 फीसदी हासिल करने की कोशिश करेंगे. इस साल के आंकलन में 8,720 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है. रेल बजट में 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान है. प्रभु ने कहा कि उन्हें सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहयोग की उम्मीद है.

रिटायरिंग रूम की बुकिंग ऑनलाइन होगी
प्रभु ने यात्र‍ियों की सुव‍िधाएं के लिए कई ऐलान किए. रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी. महिला हेल्पलाइन बनाई जाएगी, जो 24 घंटे काम करेगी. अगले साल 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा मिलेगी. मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक 17 हजार अतिरिक्त जैविक शौचालय चालू होंगे.

प्रभु ने बजट पेश करने से पहले कहा, 'यात्री रेलवे की आत्मा हैं. हमारी प्राथमिकता में यात्र‍ियों की सुरक्षा और सेफ्टी सबसे ऊपर है. हम सभी स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएंगे.' रेल मंत्री के मुताबिक, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया रेलवे के लिए प्राथमिकता रहेगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'हमने आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर रेल बजट बनाया है.'


रेल मंत्री ने इस बार सबकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट को अंतिम रूप दिया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार सबसे ज्यादा ध्यान कस्टमर सर्विस और रेल यात्रा को हाईटेक बनाने पर होगा.

जानें भारतीय रेल से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें


ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहा है रेल बजट
सोशल मीडिया पर भी रेल बजट की सुबह से ही चर्चा है. #RailBudget2016 हैशटैग ट्व‍िटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. कई घंटे तक यह हैशटैग टॉप ट्रेंड करता रहा.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Keyword : Rail budget 2016, Rail budget in hindi, Rail budget live updates, Rail budget 2016-17 in hindi, Rail budget live coverage, Rail budget news in Hindi, Rail budget live streaming, Rail budget news in hindi, Rail budget news, Rail budget new trains, budget 2016, rail budget live coverage in hindi, new rail budget rail budget live updates, 2016 rail budget, railways budget highlights in hindi, budget 2016, Rail Budget 2016-17 in hindi, railway budget, rail budget live updates in hindi, new trains, india rail budget, budget 2016, rail budget 2016, 2015 rail budget, budget 2016, india rail budget, indian rail budget, live rail budget, new rail budget, new trains, rail budget 2016, Suresh Prabhu, Lok Sabha, Rajya Sabha, budget session, premium trains, Manoj Sinha, Union Railway Minister

Saturday, 30 January 2016

MAIN WOH CHAAND LYRICS - TERAA SURROOR

by Amar Ujala Now  |  in मनोरंजन at  10:48

MAIN WOH CHAAND LYRICS - TERAA SURROOR
Movie: Teraa Surroor 2StarCast: Himesh Reshammiya, Farah Karimaee, Naseeruddin ShahSong Name: Main Woh ChaandSinger: Darshan RavalMusic Composer: Himmesh ReshammiyaLyricist: Sameer AnjaanDirected by: Shawn ArranhaMusic Label: T-Series





Main Woh Chaand Song Lyrics
Ashko Mein Hai Yaadein Teri
Bheegi Bheegi Raatein Meri
Gum Hai Kahin Raahen Meri

Main Tere Ishq Mein Gumraah Hua
Main Tere Ishq Mein Gumraah Hua
Main Woh Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Aasmaan
Main Woh Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Aasmaan

Meri Duaon Mein Hai Mannat Teri
(Mannat Teri)
Tujhko Padha Hai Tu Hai Aayat Meri
(Aayat Meri)
Jannat Tu Hi Hai Tu Hona Na Door
(Hona Na Door)
Azmat Hai Tujhse Tu Hai Mera Noor
(Tu Hai Mera Noor)

Dil Ki Salakhein Qaid Rakhe
Jaise Parinda Koi..Haan Koi
Askhon Mein Hai Yaade Teri
Bhigi Bhigi Raate Meri
Gum Hai Kahin Raahe Meri

Mai Tere Ishk Me Gumraah Hua
Mai Tere Ishk Me Gumraah Hua
Mai Wo Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Asmaan
Mai Wo Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Asmaan

Veeraniyon Ka Dil Mein Lava Jale
(Lava Jale)
Angaaro Ke Saaye Mein Har Pal Khale
(Har Pal Khale)
Furqat Ka Lamha Phirse Aaye Na Ab
(Aaye Na Ab)
Isse Rihaayi Dede Aye Mere Rabb
(Aye Mere Rabb)

Dil Ke Taar Bandhe Hai Aise
Jaise Bandhi Hai Bediyaan..Bediyaan

Ashko Mein Hai Yaadein Teri
Bheegi Bheegi Raatein Meri
Gum Hai Kahin Raahe Meri

Main Tere Ishq Mein Gumraah Hua
Main Tere Ishq Mein Gumraah Hua
Main Woh Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Aasmaan
Main Woh Chaand Jiska,
Tere Bin Na Koi Aasmaan


Monday, 25 January 2016

एयरलिफ्ट फिल्म समीक्षा

by Amar Ujala Now  |  in मूवी रिव्यु at  02:31
गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार एक धमाकेदार देशभक्ति से भरपूर फिल्म लेकर आये है| अक्षय को बॉलीवुड का आल राउंडर कहा जाता है जो एक्शन, ड्रामा, इमोशनल, कॉमेडी सभी तरह की फ़िल्में करने में सक्षम है| बॉलीवुड फ़िल्में मनोरंजन का साधन होती है, जिसे देखकर लोग बहुत कुछ सीखते भी है| सच्ची घटनाएँ पर आधारित फ़िल्में पसंद तो की जाती है लेकिन इन्हें बनाने का जोखिम बहुत कम लोग उठाते है| इस तरह की फिल्मों में सच्चाई के साथ साथ कल्पनाओं का हाथ भी थामे रखना पड़ता है जिससे किसी की मानवीय भावनाओं को ठेस ना पहुंचें| एयरलिफ्ट 1990 के दशक की ईरान-कुवैत की लड़ाई पर आधारित है| राजा कृष्ण मेनन ने एयरलिफ्ट जैसी साहसिक फिल्म बनाने का जोखिम उठाया है| 
एयरलिफ्ट फिल्म से संबंधित अन्य जानकारी (Airlift Movie Cast Detail)
कलाकारअक्षय कुमार, निमृत कौर, फ़रीना वजीर
निर्मातानिखिल अडवानी, भूषण कुमार
निर्देशकराजा कृष्ण मेनन
लेखकराजा कृष्ण मेनन, सुरेश नायर, रितेश शाह
संगीतअमाल मलिक, अंकित तिवारी
रिलीज़ डेट22 जनवरी 2016
एयरलिफ्ट फिल्म निर्देशक समीक्षा –
डायरेक्टर  राजा कृष्ण मेनन
लेखक निर्देशक राजा कृष्ण मेनन तमिल की फिल्मों से आये है, इन्होंने पहली बार किसी बड़े स्टार के साथ बॉलीवुड में काम किया है| मेनन ने फिल्म में अपने दर्शकों को बांधे रखा है| सच्चाई को काल्पनिक रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे वो वास्तविक नजर आ रही है| फिल्म की एडिटिंग से लेकर सिनेमाटोग्राफी तक में बेहतरीन काम हुआ है| मेनन हमें पूरी तरह से 90 के दशक में ले जाते हैं,  जहाँ TV पर न्यूज़ में सचिन तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने वाली बात है, साथ ही अक्षय का पहनावा भी 90 की याद दिलाता है| मेनन की फिल्म में बस  एक कमी है, फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है, जिसे देखकर रोना आ जाये या दर्शक दांतों तले उगलियाँ चबा जाएँ| इतना संवेदनशील विषय होने के बावजूद निर्देशक ये जादू नहीं चला पाए है|
एयरलिफ्ट फिल्म कहानी की समीक्षा –
फिल्म की कहानी के मुख्य किरदार रंजीत कत्याल (अक्षय कुमार) है, जो कुवैत के एक बहुत बड़े व्यवसाई है| इतना बड़ा व्यवसायी होने के बावजूद जब सदाम हुसैन कुवैत में आक्रमण करता है, तो उसका रंजीत पर बहुत असर पड़ता है| 1990 में जब ईराक पर सद्दाम हुसैन का राज था, उस समय इराक कर्ज में डूबा हुआ था, अमेरिका से इसने बहुत पैसा लिया हुआ था, जिसे वो लौटने में असक्षम था| अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सद्दाम ने एक तरीका निकाला| उस समय इराक की आय का एक मात्र साधन तेल था| सद्दाम ने तेल कंपनियों से तेल उत्पादन कम करने को कहा, जिससे इसकी कमी हो जाये और पैसा अधिक मिले| जब उसकी बात नहीं मानी, तब उसने अपनी सेना कुवैत में भेज दी, सेना ने कुवैत को तहस नहस कर दिया| बहुत से लोग मारे गए और वहां बहुत लूट मार हुई| उस समय कुवैत में 1 लाख 70 हजार भारतीय निवासी भी थे, इस घटना के बाद वे रास्ते पर आ गए, जिनके पास कोई ठिकाना नहीं था| ऐसी स्थिति में भारत अपने लोगों को अकेले नहीं छोड़ना चाहता था तब उस समय के विदेश मंत्री ने कुवैत से भारतियों लोगों को वापस भारत लाने की योजना बनाई| मात्र 59 दिन में 490 उडान भरकर सभी भारतीयों को सही सलामत बचा लिया गया था, इस घटना को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया था|

अक्षय ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार से ज्यादा दूसरों को बचाने की कोशिश करता है| निमृत अक्षय की पत्नी की भूमिका में है, जिसकी एक बेटी भी होती है| वैसे शुरू में फिल्म में अक्षय को सेल्फिश बताया है, लेकिन इस घटना के बाद वो पूरी तरह से बदल जाता है, लोगों को मरते परेशान देख वो उन्हें बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है| उसकी पत्नी उसके इस फैसले से सहमत नहीं होती है और चौकं भी जाती है| रंजीत भारत में अपने परिचितों की मदद से इस काम को अंजाम दे पाता है|
फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमें इतनी बड़ी सच्ची घटना के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में हम भारतीयों में बहुत कम लोग ही जानते है| फिल्म में कहानी के बाद दमदार एक्टिंग की बात की जाये, तो फिल्म के सभी किरदारों ने बखूबी काम किया है| हम देखते है कि कैसे रंजीत जैसा दमदार इन्सान भी परिस्तिथि के चलते कमजोर हो जाता है, उस पर अपने परिवार को बचाने की जिम्मेदारी तो होती है, साथ ही दूसरे लोग भी उसे आस भरी नज़रों से देखने लगते है| फिल्म को सीमित बजट में बनाया गया है, लेकिन बॉलीवुड के हिसाब से ये परफेक्ट है| अगर आप इसकी हॉलीवुड से तुलना करोगे, तो गलत होगा क्यूंकि वहां पैसे व साधनों की कमी नहीं होती है| यहाँ निर्देशक ने अपने हिसाब से कम बजट में ही बहुत अच्छा सफलतापूर्वक काम किया है|
एयरलिफ्ट फिल्म कलाकारों की समीक्षा 
अक्षय कुमार ने बेबी के बाद एक बार फिर अपने दर्शकों को खुश कर दिया है| रंजीत के किरदार में वे फिट बैठे है, इस रोल को अक्षय से बेहतर कोई भी एक्टर नहीं कर सकता था| अक्षय बहुत शालीन, कर्मशील इन्सान है, जो अपना हर काम समय पर करते है, चाहें वो सुबह उठकर excercise करना या रात को सोना हो| अक्षय अपने काम से मतलब रखते है और वही उन्हें परफेक्ट बनाता है| इस फिल्म के पहले अक्षय ने स्पेशल 26 में 90 के दशक की कहानी बताई थी, जो लोगों को बहुत पसंद आई थी, इसके बाद बेबी भी काफी पसंद की गई थी|
निमृत कौर का किरदार छोटा था, लेकिन उनसे जितना भी काम बोला गया वो उन्होंने बखूबी किया| निमृत की लंच बॉक्स के बाद ये दूसरी फिल्म है, लेकिन उनकी एक्टिंग को देखकर कोई भी ये बात बोल नहीं सकता, पहली फिल्म में भी निमृत को ढेरों अवार्ड मिले थे|
कुमुद मिश्र ने संजय कोहली का किरदार निभाया है, जो तानाशाह के रूप में फिट है, इनकी एक्टिंग ने भी लोगों को आकर्षित किया है|
पूरब कोहली एक जाना माना नाम है जो TV सीरियल फिल्मों में बहुत समय से सक्रीय है, इन्होंने इब्राहीम का किरदार निभाया है, जो कुवैत में रहता है, इसकी नई- नई शादी हुई होती है, लेकिन उस घटना के बाद उसकी बीवी गुम जाती है| पूरब ने अक्षय के साथ एक सहायक की भूमिका निभाई है|
इमानुलाहक ने इराक के मेजर का किरदार निभाया है, ये बहुत दमदार किरदार है, जिसे उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से निभाया है|
एयरलिफ्ट फिल्म संगीत समीक्षा (Airlift Movie Song Review) –
फिल्म में संगीत अमाल मलिक है, फिल्म का संगीत अच्छा है वह सबके द्वारा पसंद किया जा रहा है| फिल्म का एक गाना ‘सोच ना सके’ अमाल व अंकित तिवारी ने गाया है, जो अभी नंबर 1 पर चल रहा है| आजकल सभी की जुबान पर ये रोमेंटिक गाना है, जिसे बहुत ख़ूबसूरती से गाया गया है| फिल्म के बाकि गाने भी अच्छे है| फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है|
एयरलिफ्ट फिल्म ओवरआल परफॉरमेंस –
एयरलिफ्ट फिल्म एक बार देखने लायक जरुर है आप इसे देखकर भारतीय होने पर गर्व करेंगे| गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर ये फिल्म देखना और भी रोमांचित होगा, बच्चे बड़े सभी इसको पसंद करेंगे| फिल्म की कहानी इसका हीरो है साथ ही आपको अक्षय कुमार की पॉवर पैक परफॉरमेंस भी देखने मिलेगी| आप अपने पुरे परिवार के साथ इसे देखने जाएँ और हमें इसके बारे में अपनी राय दें|

Friday, 15 January 2016

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  03:45
किसानों की हालत इस वर्ष भी खास बेहतर नहीं हुई हैं उनकी परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिये नई फसल बीमा योजना का ऐलान किया हैं . यह योजना किसानो पर से फसल के लिए लिए गए लोन का भार कम करने में सहायक होगा . बताया जा रहा हैं इस योजना से 13 करोड़ किसानो भाइयों को लाभान्वित किया जायेगा . इस योजना के उपलक्ष में केन्द्रीय बैठक 13 जनवरी 2016 को की गई जिसमे बिना किसी बहस के इस योजना पर मोहर लगा दी गई और इस तरह सरकार ने देश के किसानो को, मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी जो कि किसानो के विशेष त्यौहार माने जाते हैं पर एक बहुत सुंदर और एतिहासिक तौहफा दिया.


Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Hindi
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हैं ?
इस योजना  के तहत केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा किसानो को उनकी फसल के लिए बिमा करवाया जायेगा जिसमे प्रीमियम दर बहुत कम कर दी गई हैं जिससे किसानो को पूरा लाभ मिले .
  • योजना के तहत प्रीमियम दर :
  1. रबी की फसल : रबी की फसल पर 1.5 % प्रीमियम होगा जिनमे गेंहू, चना, जों, मसूर एवम सरसों आदि आती हैं .
  2. खरीब की फसल : खरीब की फसल पर 2% प्रीमियम होगा जिसमे धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मुंग, गन्ना एवम मूंगफली आदि आती हैं .
योजना के तहत प्रीमियम कम होगा लेकिन ज्यादा नुकसान पूरा किया जायेगा . इस योजना में लगने वाले बजट का वहन दोनों राज्य एवम केंद्र सरकार द्वारा उठाया जायेगा . अनुमानित तौर पर इसका बजट 17600 करोड़ तय किया गया हैं .
  • योजना लागु समय :
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऐलान 13 जनवरी को किया गया हैं लेकिन यह खरीब की फसल के दौरान अर्थात जून में लागु की जायेगी . यह योजना पुरे देश में लागू की जायेगी .
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विमोचन में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया हैं कि यह योजना किसानो को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लायी जा रही हैं . इससे होने वाले नुकसान से किसान को राहत मिलेगी .
योजना में सरकार की भूमिका :
  • योजना के तहत जब कोई किसान प्राकृतिक आपदा के कारण अपनी फसल को खो देता हैं तब किसानो को तुरंत 25 % नुकसान दिया जायेगा और बचा हुआ नुकसान स्थिती के अवलोकन के बाद दिया जायेगा .
  • इस योजना में 8% का वहन केंद्र और 8 % का वहन राज्य द्वारा उठाया जायेगा जबकि 2% राशि प्रीमियम के तौर पर किसान द्वारा जमा किया जायेगा .
  • इस योजना में आने वाले खर्च का वहन केंद्र और राज्य दोनों के द्वारा किया जायेगा .
  • यह योजना पुरे देश के किसानों को लाभान्वित करेगी जिससे किसानो की आत्महत्या बढ़ती तादात को कम किया जा सकेगा .
  • इस बिमा योजना के लिए की जाने वाली पूरी कार्यवाही को आसान बनाया जायेगा जिससे किसान आसानी से इसे पूरा कर राशि प्राप्त कर सके .
  • किसानो पर सबसे बड़ी समस्या प्राकृतिक आपदा हैं जिसके चलते गत कई वर्षों से किसान गर्त में जाते जा रहा हैं इसलिए इस योजना को 23 % से बढ़ाकर 50 % तक ले जाने की सोच हैं .
  • इस योजना के तहत 3.5 करोड़ किसानो को जोड़ा जायेगा और संकट से उभारा जायेगा .
  • इस योजना के तहत सभी किसान शामिल हो सकते हैं जिन्होंने उधार लेकर बीज बोया हैं या अपने स्वयं के धन से बीज बोया हो . दोनों परिस्थिति में किसान बीमा के लिये क्लेम कर सकता हैं .
  • केंद्र ने राज्य को अपने नियमों में संशोधन का आदेश दिया हैं जिससे किसान इस योजना से आसानी से जुड़ सके . देश के कई हिस्सों में बटाई पर खेती की जाती हैं जिस कारण कई किसानो के पास प्रमाण नहीं होता कि उन्होंने फसल में पैसा लगाया हैं जिसके लिये नियमो में संशोधन कर उन बटाईदार किसानो को प्रमाणपत्र मुहैया कराये जायेंगे जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सके .
योजना के ऐलान के बाद राजनाथ एवम वेकैया नायडू ने इस पर खुलकर बातचीत की और इसे सरकार का ऐतिहासिक फैसला कहा . पिछले कई वर्षो से देश का किसान दुखी होकर फासी को गले लगा रहा हैं  . मौसम की मार ने किसान को गहरा आघात पहुँचाया हैं जिससे उन्हें राहत दिलाने के लिये सरकार ने इस नवीनतम योजना का फैसला लिया हैं . देश के आधिकांश किसान छोटे शहरों, कस्बो एवम गाँव में निवास करते हैं इसलिये सरकार ने योजना को उन तक पहुचाने के लिये राज्य को कई नये निर्देश भी दिये हैं और योजना को आसान बनाने का भी आदेश दिया गया हैं .
अब बस यही कामना हैं कि देश में किसानो की आत्महत्या से बढ़ी मृत्यु दर कम होगी और व्यवस्था सुचारू रूप से लागू होने के बाद बिमा की राशि सही वक्त पर सही हाथों पहुंचे .

Thursday, 14 January 2016

डोनाल्ड ट्रम्प बायोग्राफी

by Amar Ujala Now  |  in जीवन परिचय at  04:28
डोनाल्ड जे ट्रम्प आज की जानी मानी हस्ती, एक सफल व्यवसायी, लेखक, टीवी कलाकार और खासतौर पर भावी अमेरिकी प्रेसिडेंट के रूप मे ख्याति प्राप्त हैं . यह रियल स्टेट व्यवसाय मे एक मंझे हुये व्यवसायी के तौर पर भी जाने जाते हैं .

डोनाल्ड ट्रम्प बायोग्राफी, कोट्सDonald Trump News Quotes Biography in Hindi

  • प्राथमिक जानकारी :डोनाल्ड ट्रम्प, ट्रम्प सी फ्रेड और मरियम ऐनी की चौथी संतान हैं इनके अन्य चार भाई बहन और हैं  इनके पिता का स्वयं का कन्स्ट्रकशन व्यवसाय एलिजाबेथ ट्रम्प एंड संस के नाम से था डोनाल्ड जे ट्रम्प ने अपना बिज़नस करियर अपने पिता के साथ साझा बिजनेस के रूप मे ब्रूकलिन न्यूयॉर्क से शुरू किया. पिता के प्रभाव और उनकी इच्छा के कारण डोनाल्ड ट्रम्प ने उनका व्यवसाय छोडकर स्वयं का रियल स्टेट बिजनेस मनहत्तम रियल स्टेट के नाम से शुरू किया .

डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया – मैं अपने पिता को अपना मेंटोर मानता हूँ .मैंने इनके साथ लगभग पाँच वर्ष बिजनेस किया,जब वे अक्सर ही क्लाईंट के साथ डील करने मे व्यस्त रहते थे. मैंने उनसे कन्स्ट्रकशन वर्क के बारे मे अथाह ज्ञान प्राप्त किया .मेरे पिता मुझसे बहुत प्यार करते थे वे अक्सर ही  कहते थे जब मैं उनके साथ काम करता था उनकी बहुत अच्छी डील मे से कई मेरे द्वारा हुई . उनका मानना था कि मैं एक ऐसा तराशी हूँ जो जिस चीज़ को छू दे वो सोना बन जाती हैं . शायद इसलिए ही फ्रेड ट्रम्प ने अपने पुत्र को स्वयम के कार्य के लिए प्रेरित किया .
1जन्म14 जून 1946 क्वीन न्यूयॉर्क
2रेसीडेंसट्रम्प टावर मेनहट्टन
3·       ट्रंप आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष,
·       ट्रम्प प्लाजा एसोसिएट्स के अध्यक्ष
·       ट्रम्प अटलांटिक सिटी एसोसिएट्स के अध्यक्ष
·       अपरेंटिस के होस्ट ( 2004-15 )
4पॉलिटिकल पार्टी·       रिपब्लिकन (2012 -वर्तमान , 2009-11 , 1987-99 )
·       प्रीवियस अफिलेषण इंडिपेंडेंट (2011-12)
·       डेमोक्रेटिक ( 2001-09 )
·       रिफॉर्म (1999-2001)
5माता पिताफ्रेड ट्रम्प, मेरी एनी
  • डोनाल्ड ट्रम्प बिजनेस
ट्रम्प ने अपने काम के जरिये दुनियाँ भर में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी हैं उनमे जो सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त हैं वो हैं – फिफ्थ एवेन्यू गगनचुंबी इमारत, ट्रम्प टॉवर, लक्जरी आवासीय भवन, ट्रम्प पार्क, ट्रम्प पैलेस, ट्रम्प प्लाजा, 610 पार्क एवेन्यू, ट्रम्प विश्व टॉवर  और ट्रम्प पार्क एवेन्यू आदि हैं .  इसके अलावा ट्रम्प ने जेकोब जविट्स सेण्टर को भी डिजाईन कर उसका निर्माण किया जिसे वेस्ट थर्टीफोर्थ स्ट्रीट रेलरोड यार्ड के नाम से जाना जाता हैं .  शहर के पुनरुत्थान के रूप में भी ट्रम्प का नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्द हैं जिसके लिये ट्रम्प को अवार्ड भी मिला हैं .  कई वर्षों में ट्रम्प ने न्यूयॉर्क में कई होटल और प्रसिद्द इमारते बनाई जिनमे होटल प्लाज़ा का नाम भी जुड़ा हुआ हैं . इसके साथ ही नाइके टाउन ने अपना सबसे बड़ा स्टोर ट्रम्प के आधीन शुरू किया 2008 में जूसी ने दुनियाँ का सबसे बड़ा स्टोर ट्रम्प टावर में ओपन किया.1997 में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल एंड टॉवर ने दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोले . ट्रम्प की 52 मंजिला ईमारत में कई स्टोर, होटल एवम आवासीय निर्माण किये गए . यह स्थान मैनहट्टन के वेस्ट साइड के चौराहे एवम सेंट्रल पार्क पश्चिम में कोलंबस सर्कल पर बना हैं .यह दुनियां के सबसे प्रसिद्द आर्किटेक्ट फिलिप जोह्सन द्वारा बनाया गया हैं इस निर्माण को यूनाइटेड स्टेट में सर्वाधिक विक्रय धन एवम किराया मिलता हैं .
ट्रम्प न्यूयॉर्क सिटी के बहुत बड़े भाग के डेवलपर रहे हैं . सो एकड़ जमीन पर कंस्ट्रक्शन के लिये न्यूयॉर्क प्लानिंग कमीशन द्वारा सबसे बड़ा अप्रूवल दिया गया यह स्थान हैण्डसम नदी के सामने 52 से 72 स्ट्रीट का बना भूभाग हैं जहाँ पर 16 इमारते हैं जिन में से 9 ट्रम्प की हैं बाकि बेचीं गई हैं . ट्रम्प ने ट्रम्प प्लेस पर 25 एकड़ तट पार्क और न्यूयॉर्क शहर में  700 फुट उकेरी घाट का दान दिया .
इस तरह ट्रम्प ने दुनियाँ भर में अपनी रियल स्टेट कंपनी के द्वारा अपना नाम बना रखा हैं . 2015 के फ़ोर्ब्स के अनुमान के अनुसार ट्रम्प की संपत्ति 4 बिलियन डॉलर आंकी गई हैं .
  • उतार चढ़ाव :
ऐसा नहीं हैं कि ट्रम्प ने केवल आसमान को छुआ . उनके जीवन में एक ऐसा समय भी आया जब उन पर ऋण का बोझ बढ़ गया . यह बात अस्सी के दशक की हैं जब रियल स्टेट व्यापार पर मंदी का दौर था उस वक्त ट्रम्प भी इस मंदी के दौर में फस गये . लेकिन यह समय बहुत देर तक नहीं रहा और ट्रम्प ने 1997 में अपने बिजनेस को 2 बिलियन डॉलर तक पहुँचाया जो कि 900 मिलियन डॉलर के गर्त में था .
  • निजी जीवन, राजनीती एवम टेलीविजन शो
1991 के आस-पास ट्रम्प का उनकी पत्नी इवाना से तलाक हुआ जब उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने 1993 में इन्होने प्रसिद्ध अभिनेत्री मरला मेपल्स से दूसरी शादी की जिनसे इनके अफेयर के चर्चे बहुत पहले से थे . मारला ने ट्रम्प के बेटे को जन्म दिया जो कि ट्रम्प की चौथी संतान थी . यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिकी और ट्रम्प ने 1997 में मारला से तलाक लिया जो बहुत समय तक सुर्ख़ियों में रहा . इस तलाक में ट्रम्प को 2 बिलियन डॉलर मारला को देने पड़े . 2005 में ट्रम्प ने फेमस मॉडल मेलानिया कनौस से शादी की जिनसे उन्हें अपनी पांचवी संतान 2006 में मिली .
उनके जीवन की इन सभी परेशानियों के बीच उन्होंने अक्टूबर 1999 में रिफार्म पॉलिटिकल पार्टी के जरिये 2000 के राष्ट्रपति इलेक्शन की दौड़ में शामिल हुए . लेकिन बिजनेस में कुछ परेशानियों के कारण अगस्त 2000 में ट्रम्प को वापस अपने काम की तरफ रुख लेना पड़ा . कुछ नियम उल्लघन के चलते इन पर मुक्दमा किया गया और उनके प्रगतिशील कार्य को रोका गया  . ट्रम्प ने इन सभी परेशानियों को हल किया जिसके बाद उन्हें वापस अपने निर्माण कार्य को जारी रखने की अनुमति मिल गई .
डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ष 2004 में टेलीविजन की दुनियाँ में NBC चैनल में एक सेलेब्रिटी के तौर पर रियलिटी शो में दिखाई दिये जहाँ से उन्हें काफी जाना गया जो कि द सेलेब्रिटी अप्प्रेंटिक के नाम से मशहूर हैं .
2012 में इन्होने फिर से राजनीति की तरफ रुख किया और प्रेसिडेंट की रेस के लिये स्वयम को एक उम्मीदवार घोषित किया . ट्रम्प ने हमेशा प्रेसिडेंट बराक ओबामा के लिए विवादस्पद बयान दिए . उनके यूनाइटेड स्टेट के जन्मे ना होने पर उनकी आलोचना की साथ ही कई पॉलिटिकल मुद्दों में उन्होंने बराक ओबामा के खिलाफ बोला . ट्रम्प राजनीति में अपने कटु आलोचना के लिये जाने जाते हैं .
  • राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर की गई ऑफिसियल घोषणा :
16 जून 2015 में ट्रम्प ने अधिकारिक तौर पर स्वयं को रिपब्लिकेशन पार्टी की तरफ से टिकिट मिलने के बाद राष्टपति पद की दौड़ में शामिल किया . उन्होंने यह घोषणा ट्रम्प हाउस न्यूयॉर्क से की . उन्होंने स्वयम कहा “मैं खुद को प्रेसिडेंट की रेस में शामिल कर रहा हूँ. मैं अब तक का सबसे सफल प्रेसिडेंट बनूँगा जिसे स्वयं गॉड ने बनाया हैं . मैं फिर से अपने देश को महान बनाऊंगा .”
  • डोनाल्ड ट्रम्प अनमोल वचन कोट्स :
  1. कभी – कभी किसी लड़ाई को हारने से हमें एक नयी राह मिलती हैं जो हमें जीत दिला सकती हैं .
  2. एक विजेता वही हो सकता हैं जो किसी भी अधिकता को समझता हो, कभी कभी व्यक्ति लड़ाई छोड़ कर आगे बढ़ जाता हैं और किसी अन्य का हिस्सा बन जाता हैं .
  3. अगर कोई तुम्हे चुनौति दे रहा हैं तो उससे लड़ो और उसके लिए क्रूर और कठोर बनो .
  4. बिना सैयम के तुम्हारे पास उर्जा नहीं हैं, और बिना उर्जा के तुम कुछ नहीं हो .
  5. जिन्दगी में जो भी हैं वो भाग्य हैं .
  6. मैं बड़ा सोचना पसंद करता हूँ अगर आप कुछ भी सोच सकते हैं तो बड़ा भी सोच सकते हैं .
  7. आप हारने वाले और जितने वाले को ऐसे पहचान सकते हैं कि वे जीवन में आने वाले नये मोड़ के प्रति कैसे अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं .
  8. मैं अपने बीते कल से सीखता हूँ लेकिन अपने फ्यूचर की प्लानिंग अपने वर्त्तमान की स्थिती से करता हूँ इसी में मजा हैं .
डोनाल्ड ट्रम्प 2016 में अमिरीकी राष्ट्रपति पद के एक प्रबल उम्मीदवार हैं . यह खासतौर पर अपने विवादास्पद भाषण के लिए जाने जाते हैं .

बाजीराव मस्तानी इतिहास

by Amar Ujala Now  |  in जीवन परिचय at  04:27
संजय लीला भंसाली की बड़े बजट की पीरियड फिल्म बाजीराव मस्तानी आज दर्शकों के सामने आ गई है| फिल्म मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव के उपर है| फिल्म की कहानी बहुत ही दमदार है और संजय लीला के प्रोडक्शन में बनके ये और भी भव्य हो गई है| इससे पहले संजय जी ने 2 साल पहले रामलीला बनाई थी जो सुपर हिट रही, इसकी जोड़ी दीपिका रणवीर को संजय जी ने दुहराया है| संजय जी की फिल्मों में ये खासियत होती है कि उनके सेट बहुत बड़े भव्य होते है, जो किसी महल से कम नहीं होते है| संजय जी की यह फिल्म की कहानी उन्होंने हम दिल दे चुके सनम के बाद तैयार कर दी थी जो इनकी इस फिल्म के हिट होने के बाद सलमान व ऐशवर्या पर बनने वाली थी, लेकिन उनका रिश्ता टूटने के बाद फिल्म भी डिब्बा बंद हो गई थी| अब संजय सर ने लगभग 15 साल बाद इस फिल्म पर काम किया है|

बाजीराव मस्तानी फिल्म से संबंधित अन्य जानकारी –
कलाकारदीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, महेश मांजरेकर
निर्मातासंजय लीला भंसाली
निर्देशकसंजय लीला भंसाली
लेखकसंजय लीला भंसाली
संगीतसंजय लीला भंसाली, संचित बलहारा
रिलीज़ डेट18 दिसम्बर 2015 
बाजीराव मस्तानी फिल्म निर्देशक समीक्षा –
डायरेक्टर – संजय लीला भंसाली
संजय जी जैसे डायरेक्टर के साथ हर कोई कलाकार काम करना चाहता है, उनकी डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, सेट्स सब देखने लायक होते है| दीपिका रणवीर जैसे नए कलाकारों के लिए ये सौभाग्य की बात है कि संजय जी के साथ उन्हें दूसरी फिल्म करने का मौका मिला| संजय जी ने उनकी कला को अच्छी तरह परखा और उसके अनुरूप उनसे काम करवाया है| संजय जी फिल्म से जुड़े हर काम में बहुत बारीकी से काम करते है|

बाजीराव मस्तानी इतिहासbajirao mastani history in hindi

बाजीराव बल्लाल पेशवा मराठा साम्राज्य के राजा थे जो बहुत साहसी और हिंदूवादी थे| उनका सपना पुरे भारतवर्ष को हिन्दू राष्ट्र बनाने के था| बाजीराव ने बहुत कम समय में लगभग आधे भारत को जीत लिया था| उनका सपना था दिल्ली में भी मराठा का ध्वज लहराए| उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम हर तरफ उनके बहादुरी के चर्चे थे| दिल्ली में उस समय अकबर का राज था लेकिन अकबर भी बाजीराव की बहादुरी, साहस व युध्य निपुर्न्ता को मानता था| बाजीराव ने लगातार 40 लड़ाईयां जीती थी|
मुग़ल से बाजीराव लड़ाई की तैयारी में थे वे दिल्ली पर हमला करना चाहते थे| इस समय वे अपने घर से दूर थे, यही उनसे मिलने मस्तानी (दीपिका) आती है| मस्तानी बुंदेलखंड की राजकुमारी थी उस समय मुग़ल वहां राज्य करने लगते थे, तो मस्तानी बाजीराव से मदद लेने आती है| मस्तानी राजा छत्रसाल की बेटी थी इनकी माँ मुस्लिम थी| मस्तानी से मिलकर बाजीराव बहुत प्रभावित होते है, वे उनकी बहादुरी के कायल हो जाते है और उनकी मदद करने को तैयार हो जाते है| समय के साथ वे एक दुसरे से प्रेम करने लगते है|
बाजीराव अब घर लौटते है जहाँ उनकी पत्नी कशी (प्रियंका चोपड़ा) बेसब्री से उनका इंतजार कर रही होती है| कशी इस बात से अंजान थी कि उनके पति किसी को पसंद करने लगे है व भूलवश शादी भी कर बैठे है| बाजीराव और मस्तानी दोनों अलग धर्म के थे जिससे से पुरे साम्राज्य के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था, उनकी प्रजा अपने राजा का ये रूप कतई स्वीकार नहीं करना चाहती थी| हिन्दू मुस्लिम के रिश्ते उस समय भी उतने ही उलझे थे जितने आज, कैसे दो अलग धर्म के लोगों की प्रेम कहानी पूरी होती है? काशी बाई अपने पति को कैसे माफ़ करती है? ये सब देखने आपको सिनेमाघर जाना होगा|
इस फिल्म को बनाते समय संजय जी सामने एक और चुनौती थी, वो यह की आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर भी एक एतिहासिक प्रेम कहानी थी जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, फिल्म में बहुत पैसा लगाया गया था, जिसमें दमदार कलाकार थे, फिल्म को भव्य रूप दिया गया था| संजय जी जानते थे उनकी फिल्म को उससे compare जरुर किया जायेगा इसलिए वे किसी भी रूप में उससे कम नहीं रहना चाहते थे| एतिहासिक प्रेम कहानी को बनाते समय पुरानी सच्चाई और आज के समाज दोनों को देखकर चलना होता है| किसी की भी धार्मिकता को ठेस ना पहुंचे और सच्चाई के साथ साथ फिल्म में ड्रामा भी दिखाना जरुरी होता है|
बाजीराव का मस्तानी के प्रति प्रेम अद्भूत था, उनका मकसद कभी बुरा नहीं था, वो मस्तानी व अपनी पत्नी काशी बाई दोनों से हो प्रेम रखते थे| मस्तानी भी बाजीराव से प्रेम करती थी और पुरे समाज के सामने अपने प्यार के लिए कड़ी हो जाती है| काशी बाई अपने पति के लिए अपना सुहाग त्यागने तैयार हो जाती है| इमोशन ड्रामा प्यार त्याग से भरी ये प्रेम कहानी एपिक है जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगें| फिल्म के डायलोग बहुत जोरदार है, रामलीला की तरह इसमें भी ऐसे डायलोग है जो लोगों को लम्बे समय तक याद रहने वाले है|
फिल्म में युद्ध वाले सीन थोड़े कमजोर है, क्यूंकि डायरेक्टर का पूरा ध्यान प्रेम कहानी दिखाने में ही था| फिल्म का पहला भाग आपको बांधे रखेगा, दुसरे भाग में कहानी थोड़ी भागती नजर आती है| फिल्म का क्लाइमेक्स भी थोडा निराश करता है संजय जी को इसको कुछ और तरीके से लिखना था और दुसरे ढंग से दिखाना था|
बाजीराव मस्तानी फिल्म कलाकारों की समीक्षा –
रणवीर सिंह हर बार कुछ नया दिखा जाते है, रामलीला में उनके काम को बेस्ट कहा था लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ये उनका बेस्ट काम लग रहा है| इस फिल्म के लिए वो क्यों बेस्ट है उन्होंने अपने काम से प्रूव कर दिया है| डायलोग बोलने से लेकर हर काम रणवीर ने परफेक्ट किया है| मराठी भाषा को अपने अंदर पूरी तरह से उतार लिया|
दीपिका बाकि किरदार के आगे कम लग रही है, वे सुंदर तो दिखी है लेकिन बॉडीलैंग्वेज काफी मॉडर्न रही जो मैच नहीं कर रही थी राजकुमारी मस्तानी से| एक जगह तो वे ऐसे डायलोग बोल रही थी जैसे तमाशा फिल्म में बोला था|
प्रियंका प्रोमोशन में तो नहीं दिखी लेकिन फिल्म में बहुत अच्छे से दिखी है| उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, दोनों लीड एक्टर के आगे किरदार छोटा था लेकिन जितना उनसे बोला गया वो बखूबी उन्होंने किया है|
बाजीराव मस्तानी फिल्म संगीत समीक्षा –
संजय जी की पहले की फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म का संगीत उतना दमदार नहीं है| पिंगा, दीवानी गानों में कोरेओग्रफी काफी अच्छी है लेकिन म्यूजिक ठीकठाक है| बाकि और कोई भी गाने दर्शकों में छाप नहीं छोड़ पाए है|
बाजीराव मस्तानी फिल्म ओवरआल परफॉरमेंस –
फिल्म को किसी कलाकार के फैन होने की हैसियत से नहीं बल्कि संजय जी के बेस्ट काम को देखने के लिए देखें| रणवीर का सबसे उन्दा काम आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा| फिल्म को एक बार देखा जा सकता है, जिसे देखते वक़्त आप बोर नहीं होंगें|

स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया स्कीम | Startup India Standup India in Hindi

by Amar Ujala Now  |  in सरकारी योजनाये at  04:25
आने वाली 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नयी योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं जिसके बारे में विस्तार से उन्होंने 15 अगस्त 2015 को अपने भाषण में लाल किले पर कहा था | वह महत्वपूर्ण स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया योजना Start-up India, Stand-up India के नाम से जानी जायेगी |

स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया का उद्देश्य  |startup India standup India In Hindi

यह मुख्यतह एक ऐसी योजना हैं जिसके तहत नये छोटे बड़े उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा जिसमे लोन सुविधा, उचित मार्गदर्शन एवम अनुकूल वातावरण आदि को शामिल किया गया हैं | इसके तहत जरुरी स्किल डेवलेप्मेंट ट्रेनिंग भी दी जायेगी |
  1. मुद्रा लोन बैंक योजना
  2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना हैं जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़े | योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस योजना को Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP) को सौंपा गया | DIPP ने इस योजना के पहले चरण को लागू करने के लिए इसका विस्तार से अध्यन किया, कई स्टाक होल्डर से बात करने के बाद  एक नितिगत ढांचा तैयार किया गया हैं |
हाल ही में मोदी जी ने अपने रेडिओ टॉक शो मन की बात में स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया के बारे में बताया और युवाओं को इससे जुड़ने का आग्रह किया हैं |
सरकार द्वारा बनाया गया प्रारूप :
  • रोजगार के अवसर :
लेटेस्ट नैसकॉम स्टार्ट अप 2015  रिपोर्ट के अनुसार स्टार्ट अप के जरिये 2014 से 20 तक 65,000 नयी नौकरियाँ लायी जा रही हैं और ऐसी उम्मीद हैं कि यह आंकड़ा बढ़कर 2,50,000 तक पहुँचेगा | अगर यह पहला पड़ाव उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करता हैं तो नौकरियों के लिये और भी अधिक स्थान होंगे | फ़िलहाल यह पूरी तरह से प्राइवेट सेक्टर से प्रेरित हैं |
  • अंतराष्ट्रीय निवेश मापदंड :
अन्तराष्ट्रीय व्यापार का भी यह मापदंड हैं कि भारत इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से बहुत अच्छा स्थान हैं,उन्होंने भी इन्नोवेंशन और क्रिएटिविटी के रूप में भारत को अपनी इन्वेस्टमेंट सूचि में शामिल किया हैं | पिछले तीन वर्षों में स्टार्ट अप में अन्तर्राष्ट्रीय निवेश ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया हैं जो कि पांच साल पहले तक असम्भव लग रहा था |
  • योजना का मुख्य उद्देश्य :
प्रधानमंत्री मोदी ने उचित समय में  देश के युवाओं के लिये नवीनतम एवम रचनात्मक कार्यों के लिए उन्हें उचित ढांचा तैयार करके दिया जायेगा जिसके तहत उन्हें आर्थिक रूप से मदद दी जायेगी और टैक्स में भी छुट दी जाएगी | यह एक बेहतर समय सरकार द्वारा चुना गया हैं जिसके तहत नवीनतम रचनात्मक कार्यों को सरकार द्वारा पोषित किया जायेगा |सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं कि इस स्टार्ट अप का सबसे अधिक लाभ छोटे शहरों एवम गाँव में रहने वाली जनता को हो |
  • सरकार का अन्य योगदान :
इस दिशा में सरकार  क्षमता के आधार पर प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए DIPP के साथ मिलकर काम करेगी | जिसके तहत जैव प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी , सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न मंत्रालय के प्रतिनिधियों शामिल होंगे जो एक स्पेशल पेनल के रूप में DIPP का साथ देंगे |
बनाई गई पेनल यह सुनिश्चित करेगी कि किया जाने वाला कार्य करने योग्य एवम उम्मीदवार की क्षमता के तुल्य हैं या नहीं | साथ ही यह भी देखेगी कि आसानी से एवम कम समय में वित्तीय सहायता उपलब्ध की जा रही हैं या नहीं |
  • उचित मार्गदर्शन एवम संरक्षण :
सरकार की योजनानुसार देश के युवाओं को देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे IIT,IIM आदि के नेटवर्क के साथ जोड़ा जायेगा ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन मिले | इससे देश के युवाओं को इन सभी बड़ी यूनिवर्सिटी और अन्य उद्योगिक एरिया के नेटवर्क में आने से बेहतर ज्ञान एवम अनुभव मिलेगा जिससे उन्हें संरक्षण प्राप्त होगा |
  • योजना में आने वाली संभावित समस्या :
  1. अब तक कोई उचित स्टार्ट अप नियम एवम बाहर निकलने का प्रावधान नहीं बनाया गया हैं |
  2. स्टार्ट अप में दिया जाने वाला फंडिंग उस कार्य के जोखिम एवम उसे निभाने वाली योग्यता के मापदंड पर निर्भर करता हैं | स्टार्ट अप के लिए सबसे बड़ी समस्या धन की हैं जो बिना किसी बड़ी गेरेंटी के दिया जा सके |सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को इस दिशा में कार्य करने में सबसे बड़ी बाधा मौजूदा नियमावली हैं जिसे बदलने की जरुरत हैं ताकि बैंक और अन्य पेनल आसानी से लोन अप्रूव कर सके |
  3. कई स्टार्ट अप मार्केट कंडीशन, एंट्री टाइमिंग आदि के कारण असफल हो जाते हैं | और इसके कारण असफलता के उदहारण ज्यादा दिखाई पड़ते हैं जबकि यह एक सत्य हैं कि कोई भी बड़ा उद्योगपति असफलता के बाद ही सफलता की तरफ बढ़ता हैं इसलिये जरुरी हैं कि स्टार्ट अप में मिलने वाली असफलता से निराश ना होकर युवा में आगे बढ़ते रहने का हौसला बनाये रखे जिसके लिये सरकार को उनका हौसला अफजाही के लिये उचित मार्गदर्शन देने की जरुरत हैं |
  4. स्टार्ट अप के लिये सबसे ज्यादा प्रतिभा छोटे शहरों एवम गाँव में मिलती हैं लेकिन फ़िलहाल उन्हें इन सबसे सफलता पूर्वक जोड़ना एक बहुत बड़ा चेलेंज हैं | एक बार स्टार्ट अप सही तरह से शुरू हो जाता हैं उसके बाद इससे छोटे शहरों एवम गाँव के लोगो को जोड़ा जाना चाहिये जो कि बहुत बड़ी समस्या हैं क्यूंकि यहाँ के कई लोग आजतक सही तरह से कंप्यूटर चलाना अर्थात टेकनिकली बहुत कमजोर हैं |
  5. सरकारी निवेशको की कमी भी एक बहुत बड़ी बाधा हैं | स्टार्ट अप के लिये किये जाने वाले पेपर वर्क में लोगो को अनुभव की काफी कमी होगी उसके लिए भी उन्हें उचित संरक्षण देने की जरुरत हैं |
  6. इस पुरे स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया में सबसे बड़ी बाधा अनुभव की हैं जिसके लिए जरुरी हैं कि इस कार्य के साथ बड़े रूप में युवा वर्ग जुड़े जो तकनिकी ज्ञान की पर्याप्त समझ रखता हो |
  7. इस स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया को सफल बनाने के लिये जरुरी हैं कि सरकार कुछ ट्रेंनिंग प्रोग्राम शुरू करे और लोगो को सही दिशा में प्रशिक्षित करें |
स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया एक बहुत अच्छी कोशिश हैं जिसके जरिये देश में रोजगार के अवसर बढेंगे और देश तेजी से आगे तरफ अग्रसर होगा | इस कार्य की सफलता के लिए इसका गाँव और छोटे शहरों से जुड़ना बेहद जरुरी हैं क्यूंकि देश की अधिक्तर जनसँख्या वही हैं और इन्ही स्थानों पर रोजगार की सबसे ज्यादा कमी हैं |

Proudly Powered by Blogger.