April Fool s Day SMS Jokes In Hindi
जोक्स शेयर करे और सभी को अप्रैल फूल याद दिलायें

अप्रैल फूल एक ऐसा दिन हैं जिस दिन सभी अपनों को बेवकूफ बनाने के नए-नए तरीके ढूंढते हैं और जाने अनजाने यादगार पल बनाते | ऐसे ही एक बार मैने अपने कॉलेज में अप्रैल फूल के दिन अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाया और पूरा दिन अपने हाथ पर पट्टा बाँधकर घुमती रही की मुझे लग गई हैं सभी ने मेरी बहुत खातिर भी की बहुत ध्यान भी रखा लेकिन मेरी रूममेट जो कि मेरी क्लासमेट भी थी उसे सब पता था और वो मुझे देखती और जोर जोर से हसती मुझे इतनी गुस्सा आती के ये मेरी पोल खोल देगी फिर मैंने सोचा खुद ही बता देती हूँ और जैसे ही पट्टा हटा कर मैंने जोर-जोर से गाया किसी ने कोई रियेक्ट ही नहीं किया तब मुझे पता चला असल में वे सब मिलकर मुझे अप्रैल फूल बना रहे थे |
इसी बात पर पढ़े April Fool Day SMS Jokes In Hindi
April Fool Day SMS Jokes In Hindi
आज मुझे एश्वर्या राय का ख़त मिला
लिखा था मुझे हीरो के लिए चुना गया
यारो मेरी तो लॉटरी निकल पड़ी
मेने पहली मुंबई की ट्रेन पकड़ी
गया मैं फिलम हाउस
वहाँ बैठा था एक माउस
उसे मैंने कथा सुनाई
उसने जोरो से आवाज लगाई
भाई रे भाई बकरा फस गया
और मुझे बिगेस्ट अप्रैल फूल का ख़िताब दिया गया
लिखा था मुझे हीरो के लिए चुना गया
यारो मेरी तो लॉटरी निकल पड़ी
मेने पहली मुंबई की ट्रेन पकड़ी
गया मैं फिलम हाउस
वहाँ बैठा था एक माउस
उसे मैंने कथा सुनाई
उसने जोरो से आवाज लगाई
भाई रे भाई बकरा फस गया
और मुझे बिगेस्ट अप्रैल फूल का ख़िताब दिया गया
Happy April Fool Day

April Fool SMS Jokes In Hindi
दिल में दर्द
दर्द में यादें
यादों में बिता कल
जो पुकारे तुझे हर पल
वो कमसिन सी कली तू
वो खिलखिलाती फुलजड़ी तू
जब भी ख्वाब में आती हैं
माँ कसम चुड़ेल भी सुंदर लगने लगती हैं
दिल में दर्द
दर्द में यादें
यादों में बिता कल
जो पुकारे तुझे हर पल
वो कमसिन सी कली तू
वो खिलखिलाती फुलजड़ी तू
जब भी ख्वाब में आती हैं
माँ कसम चुड़ेल भी सुंदर लगने लगती हैं

Happy April Fool Day

April Fool SMS Jokes In Hindi
जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूँ दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूँ दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
Happy April Fool Day

April Fool SMS Jokes In Hindi
आज कल दिल्ली में नया कोहराम छाया हैं
दिल्ली की सरकार आप के नाम पैगाम आया हैं
यूँ इस कदर बेवकूफ ना बनाओ दोस्तों
कह दो अभी भी वक्त हैं वरना अप्रैल फूल फिर लौट कर आया हैं
दिल्ली की सरकार आप के नाम पैगाम आया हैं
यूँ इस कदर बेवकूफ ना बनाओ दोस्तों
कह दो अभी भी वक्त हैं वरना अप्रैल फूल फिर लौट कर आया हैं
Happy April Fool Day

April Fool SMS Jokes In Hindi
जगह जगह यही शौर हैं
“आप” को जिसने वोट दिया
वो IIN का ढोर हैं
बुरा ना मानो लोगो
अब तो महामूर्ख का ही दौर हैं
“आप” को जिसने वोट दिया
वो IIN का ढोर हैं
बुरा ना मानो लोगो
अब तो महामूर्ख का ही दौर हैं
Happy April Fool Day

April Fool Day SMS Jokes In Hindi इसमें मैंने अपनी एक स्टोरी आपसे शेयर की| अगर आप भी शेयर करना चाहे तो कमेंट बॉक्स में लिखे |
April Fool Day SMS Jokes In Hindi आपको कैसा लगा हमे कमेंट करे |
0 comments: