Baba Ramdev launch Patanjali aata maggi noodles in hindi मैगी पर लगे बैन के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि बाबा रामदेव अपनी ब्रांड पतंजलि की मैगी लेकर आ रहे है| जून में मैगी बंद हुई थी, और सब जगह पतंजलि की मैगी के पैकेट की फोटो वायरस हो गई थी| तब बाबा रामदेव ने खुद सबके सामने आकर ये बोला था कि ये फोटो उनके नूडल्स की नहीं है| वो ये लेकर आयेंगे लेकिन अभी इसमें वक्त है| अब हम कह सकते है ये वक़्त पूरा हुआ क्यूंकि रामदेव जी की मैगी मार्किट में आने को तैयार है| इसे मैगी नहीं आटा नूडल्स नाम दिया गया है| इसी गुरुवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में आटा नूडल्स लांच की और सभी गेस्ट को स्वदेशी नूडल्स कहकर खिलाया|
बाबा रामदेव लायेंगे पतंजलि आटा मैगी नूडल्स
Baba Ramdev launch Patanjali aata noodles place of maggi in hindi
रामदेव ने वहां इंटरव्यू के दौरान कहा कि “ यह नूडल्स आटा से बनी ना कि मैंदा से, और इसमें किसी भी तरह का प्रिजर्वेशन नहीं डाला गया है| इसमें वैक्स व लेड की मात्रा भी नहीं है और यह बड़े व बच्चों सभी के लिए बिल्कुल सुरक्षित है| मैं चाहता हूँ हमारे देशवासी स्वदेशी चीजें ही खाएं और विदेशी सामान जो केमिकल से भरे होते है बिल्कुल छोड़ दें|”
जून में मैगी पर गाज गिरी थी और बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसपर स्टे आर्डर लगा दिया था| जगह जगह इसको जांच के लिए भेजा गया था| जहाँ इसमें लेड की मात्रा बहुत अधिक पाई गई थी, जो बच्चों के स्वास्थ के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती है| नेस्ले कंपनी की मैगी पर ताला पड़ गया था और इसकी सप्लाई रोक दी गई थी, यहाँ तक कि सारे मार्किट से नेस्ले को अपना प्रोडक्ट वापस मंगवाना पड़ गया था| बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी को नष्ट करने के आर्डर भी दिए थे, जिसके चलते मैगी के 200-300 ट्रक को सीमेंट फैक्ट्री में ले जाकर नष्ट किया गया था|
रामदेव जी ने पतंजलि स्वदेशी ब्रांड शुरू कि जिसके अंतर्गत उन्होंने हमारे रोजमर्रा की दैनिक सुख सुविधाओं वाली चीजों को लांच किया| 2014 में पतंजलि का टर्नओवर 1200 करोड़ का था, इस साल ये 2000 cr का हो सकता है| बाबा जी लोगों को विदेशी चीजों को छोड़ स्वदेशी अपनाने को प्रेरित करते है, जिससे देश का पैसा देश में ही रहे देश से बाहर ना जाने पाए| आटा नूडल्स के बाद अब बाबा जी बोर्नविटा (BornBita) और Complan की जगह पॉवरवीटा लाने की तैयारी में है| जो बच्चों का healthy ड्रिंक है लेकिन इसमें भी मिलावट होती है| रामदेव बाबा स्वदेशी पॉवरवीटा (Power Vita) लायेंगे, जो बिना मिलावट का और स्वास्थवर्धक होगा|
एक बात और सोचने लायक है कि पतंजलि नूडल्स (Patanjali aata maggi noodles) बिना preservative के कैसे बन सकती है| हर instant नूडल्स दावा जरुर करती है कि उसमें ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन बिना केमिकल ये नहीं बन सकती है| जब तक बाबा रामदेव की आटा मैगी मार्किट मे नहीं आती, तब तक यह किन किन चीजो को मिला के बन रही है और उसमे Patanjali aata maggi noodles मे क्या ingredients है, यह पूरी तरह साफ़ नहीं है|
अब देखना ये होगा रामदेव बावा की नूडल्स को लोग कितना पसंद करते है, क्यूंकि सबके मुहं में मैगी का स्वाद इस कदर चढ़ा है कि उसकी जगह युप्पी, knor नूडल्स, टॉम रेमन नूडल्स भी नहीं ले पाई है| मार्किट में मैगी की जगह लेने तो बहुत आये, लेकिन सबको मुंह की खानी पड़ी, अब ऐसे में बावा जी जो बहुत यकीन मे है कि उनकी नूडल्स को सब पसंद करेंगें, देखना होगा मैगी की जगह ले पाती है कि नहीं| पतंजलि की नूडल्स के लिए आपको अभी 1-2 महीने का इंतजार करना होगा| आप इस बाबा रामदेव की पतंजलि आटा मैगी नूडल्स के लिए कितने उत्साहित है हमारे साथ शेयर करें|
0 comments: