Monday, 11 January 2016

Bahubali Vs Bajrangi Bhaijaan Vs PK Vs Dhoom 3 Vs Kick Vs Happy New Year

by Amar Ujala Now  |  in बॉलीवुड मसाला at  22:11

Bahubali Vs Bajrangi Bhaijaan Vs PK Vs Dhoom 3 Vs Kick Vs Happy New Year यह सभी बॉलीवुड की वो फिल्मे हैं जिन्होंने छप्पर फाड़ कर कमाई की | इसका कारण क्या था ? शायद एक ही की बाहुबली को छोड़ इन सभी फिल्मो के साथ कोई न कोई खान जुड़ा हुआ था | सालों से बॉलीवुड फिल्मो पर खानों का राज रहा हैं और उनकी फिल्मो की कमाई इस बात को सच करके दिखा ही देती हैं |
भारतीय सिनेमा में अभी एक से बढ़कर एक मूवी रिलीज़ हो रही हैं | अब सो करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत ही आसान सा लगने लगा हैं | लेकिन चौंकाने वाली बात यह हैं कि रीजनल मूवी बाहुबली ने सारे रिकार्ड्स को तोड़कर इन करोडो की दौड़ में अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं |
Bahubali Vs Bajrangi Bhaijaan Vs PK Vs Dhoom 3 Vs Kick Vs Happy New Year
क्रमूवी नामरिलीज़ डेटबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1बजरंगी भाईजान17 जुलाई , 2015453.11 करोड़
2बाहुबली10th जुलाई, 2015. 850 करोड़
3PK19 दिसम्बर , 2014735 करोड़
4धूम 320 दिसम्बर, 2013542 करोड़
5हैप्पी न्यू ईयर24 अक्टूबर, 2014383 करोड़
6किक 25जुलाई, 2014377 करोड़

Bahubali Vs Baijrangi Bhajaan Vs PK Vs DHoom 2 Vs Kick Vs Happy New Year

बजरंगी भाईजान :
सलमान खान की फिल्म सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई आगे बढती जा रही हैं | क्या कारण हैं कि बजरंगी भाईजान को लोग इतना पसंद कर रहे हैं | शायद भारत- पाक के रिश्तों को इस कदर बिगड़ता देख देशवासी काफी दुखी हैं | इस कमजोर मुद्दे पर बनी इस फिल्म को देख लोगो ने काफी सराहा | भारत में हमेशा ही इमोशनल मूवी को पसंद किया जाता हैं | शायद इसलिये भी बजरंगी भाईजान में सितारे आसमान पर हैं |
बाहुबली :
बॉलीवुड की दौड़ में तेलुगु फिल्म बाहुबली ने भी अपनी एक खास जगह बनाई हैं | यह फिल्म एक बड़े बजट पर बनी हैं किसी भी रीजनल मूवी पर पहली बार इतना बड़ा खर्च किया लेकिन बाहुबली ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की | फिल्म की स्टोरी पौराणिक कथाओं से प्रभावित हैं | इसमें दिखाये जाने वाले दृश्य पर बहुत खर्च किया गया हैं जिनसे दर्शक भी प्रभावित हैं | साउथ की फिल्मो का क्रेज़ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस तरह ही कमाई अब तक बाहुबली ने ही की हैं | फिल्म के स्टार्स भी रीजनल एरिया में ही मशहूर हैं | यूँ तो फिल्म तेलेगु में बनी थी लेकिन उसका हिंदी रूपांतरण काफी सराहा गया हैं |
पी के:
पीके आमिर खान की ऐसी फिल्म जिसने कमाई तो की ही लेकिन रोजमर्रा की नयी कन्ट्रोवर्सी का शिकार भी होती रही | कई लोगो का मानना था कि फिल्म ने धार्मिक मान्यताओं को गहरा आघात पहुँचाया हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की | फिल्म की स्टोरी काफी अलग थी | मुद्दा भले ही बरसो पुराना था लेकिन हंसी ठिठोली के बीच व्यंगात्मक कटाक्ष ने दर्शकों के मन को जीत लिया | समय बीतते बीतते विरोध करने वाली आवाजे भी शांत हो गई |
धूम 3 :
आमिर खान की मूवी धूम 3 ने भी बहुत अच्छा मार्केट किया था | धूम 3 के पहले इसके दो भाग आ चुके थे | ऐसे में दर्शकों को आमिर से बहुत ज्यादा उम्मीदे थी | फिल्म में आमिर और केटरीना को साथ देखने के लिए भी दर्शक बहुत उत्साहित थे | इन दोनों ने फिल्म के साथ बहुत बेहतरीन काम किया और फिर से दर्शको का मन जीत लिया | फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की |
हैप्पी न्यू ईयर :
शाहरुक खान की स्टारडम मूवी हैप्पी न्यू ईयर ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की | इस फिल्म की खास बात थी इसमें एक से बढ़कर एक अभिनेता ने एक साथ काम किया था |फिल्म ने 300 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ा | फिल्म में दीपिका एवम शाहरुख़ को वापस एक साथ देखने के लिए लोग काफी उत्साहित थे | वैसे भी किंग ऑफ़ खान अभिनीत फिल्म सफलता के किसी भी मापदंड को तोड़कर ही मार्केट करती हैं |
किक :
किक सलमान खान अभिनीत फिल्म जिसने काफी बड़ा मार्केट किया था |किक भी तेलुगु फिल्म का हिंदी रूपांतरण थी जिसमे कॉमिक एक्शन का एक बेहतरीन मेलजोल था |सलमान खान का नाम जुड़ते ही फिल्म आसमान की बुलंदियों पर वैसे ही पहुँच जाती हैं |किक की सफलता का क्रेडिट जेकलिन और सलमान के उभरते रिश्ते को भी जाता हैं | उस वक्त इन दोनों की दोस्ती की चर्चा हर एक गोसिपिंग न्यूज़ का हिस्सा थी |
Bahubali Vs Bajrangi Bhaijaan Vs PK Vs Dhoom 3 Vs Kick Vs Happy New Year इन सभी फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़कर बैंक बैलेंस को आसमान तक पहुँचाया | ये सभी फिल्मे या खान अभिनीत हैं या साउथ की कहानी पर आधारित हिंदी या तेलुगु फिल्म |

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.