Monday 4 January 2016

How to use Microwave Oven and Tips In Hindi

by Amar Ujala Now  |  in टिप्स और ट्रिक्स at  02:42

How to use Microwave Oven and Tips In Hindi इसमें माइक्रोवेव को किस तरह सावधानी ने उपयोग करे इस बारे में महत्वपूर्ण बिंदु लिखे गये हैं |
जिस प्रकार आज हर क्षेत्र मे विज्ञान ने तरक्की कर ली है ओर काम को आसान बनाने के लिए नये नये साधनो की खोज की है उन्ही मे से एक है Microwave। Microwave ने गृहणियो के लिए कूकिंग को ओर भी सरल ओर फास्ट बना दिया है । परंतु अगर आप Microwave का यूस करना चाहते है तो यह जरूरी है की आप Microwave यूस करने के कुछ रुल्स फॉलो करे। अगर आप  Microwave के रुल्स फॉलो नही करते है तो आपका Microwave मे मनचाहा खाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ Microwave को भी नुकसान हुचने का खतरा बना रहता है। जब तक आप Microwave का यूस सही तरीके से करते है यह किचन का बहुत ही उपयोगी साधन है।

Microwave यूस करने के लिए रुल्स How to use Microwave Oven and Tips In Hindi 
  • अगर आप Microwave मे खाना बना रहे है तो आप किचन मे यूस होने वाले साधारण बर्तनो का यूस नही कर सकते। क्यूकी साधारण बर्तनो मे Micro waves pass नही होती इसलिए यह बर्तन Microwave के लिए उपयोगी नही है।
  • एसा खाना जिसे बनाने मे ज्यादा पानी लगता है उसे Microwave मे नहीं बनाना चाहिए। जैसे पासता इसे बनाने मे ज्यादा पानी लगता है Microwave मे ठीक से नही बन पाता। इस तरह का खाना Microwave की जगह साधारण गैस पर आसानी से तथा जल्दी बन जाता है।
  • जब आप Microwave मे खाना बना रहे हो तो यह ध्यान रखना चाहिए की यह खाना सही तरीके से Microwave मे रखा हुआ हो ताकि वह सही तरीके से पक सके। जैसे की वह पार्ट जो ज्यादा मोटा हो वह Microwave की दीवारों साइड रखा होना चाहिए। Microwave मे पकने वाला खाना समान शेप मे कटा होना चाहिए।
  • अगर हो सके तो Microwave मे पकने वाले खाने को कवर कर देना चाहिए जिससे उसके पकने का समय कम हो जाता है।
  • Microwave मे खाना बनाते समय खाने को टाइम टाइम पर पलटते तथा उसकी जगह बदलते रहना चाहिए ताकि सारे खाने पर समान हीट मिल सके। ओर वह अच्छे से पाक सके।
  • खाने को हो सके तो छोटे छोटे टुकड़े करके पकाना चाहिए। छोटे टुकड़े बड़ो की अपेक्षा जल्दी से पक जाते है।
  • जब आप Microwave मे कूकिंग करते है तो कुछ सब्जिय जैसे आलू, शकरकंद आदि के छिलके उतार देना चाहिए। जिससे इसको समान तरीके से पकने मे मदत मिलती है।
  • अगर आपके Microwave का दरवाजा टूटा हुआ हो तो उसे यूस नही करना चाहिए।
  • अगर आप Microwave मे प्लास्टिक या अन्य किसी चीज का इस्तेमाल कर रहे है तो यह कन्फ़र्म कर लेना चाहिए की यह Microwave मे यूस करने के लिए safe हो ।
अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करे तो आके लिए खाना पकाना बहुत ही सरल हो जाएगा। अगर आप बैकिंग करना चाहते है जैसे केक, कूकीस या पिज्जा बनाना चाहते है तो Microwave बहुत ही उपयोगी चीज है इसमे बैकिंग बहुत ही आसानी से तथा जल्दी हो जाती है।
Microwave की सहायता से instant खाना जैसे popcorn, पापड़ रोस्ट बहुत ही जल्दी हो जाता है। तथा इसका उपयोग गृहणियाँ खाना जल्दी से गर्म करने के लिए भी करती है ।  
How to use Microwave Oven and Tips In Hindi किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का इस्तेमाल सावधानी से करे यह आर्टिकल आपकी मदद के लिए लिखा गया हैं |
How to use Microwave Oven and Tips In Hindi यह हिंदी पाठको के लिए लिखा गया हैं अगर आपको इससे मदद मिली हैं तब कमेंट अवश्य करें |

1 comment:

Proudly Powered by Blogger.