Kya Sunny Leone Bharat main Rapes Ke Liye Jimmedar Hai सनी लियोन के खिलाफ अतुल अनजान (CPI Leader) ने कुछ ऐसे आरोप लगाये जो कि फिर से महिलाओं पर एक गलत टिपण्णी के रूप में देखे जा सकते हैं |

क्या कहा अतुल अनजान (Atul Anjan)ने सनी लियोन (Sunny Leone ) के बारे में ?
असल में CPI लीडर अतुल अनजान ने देश में बढ़ रहे रैप केस का जिम्मेदार सनी लियोन के उस विज्ञापन को बताया हैं जिसमे वे कंडोम का एड कर रही हैं |उन्होंने अपनी बात में यह तक कहा कि सनी कनाडा की रहने वाली हैं उन्हें महेश भट्ट भारत लाये और एक एक्ट्रेस का दर्जा दे दिया और आज उसी के कारण देश भर में पोर्न विडियो देख देश में रैप जैसे अपराध बढ़ रहे हैं |
एक मंच पर खड़े होकर Atul Anjan ने Sunny Leone पर ऐसे आरोप लगाये | क्या मंच इस तरह की टिपण्णी के लिए बना था ? क्या सनी लियोन जो की कनाडा की रहने वाली हैं | उनके आने से पहले भारत में इस तरह की घटनायें नहीं घट रही थी ? औरतो पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ कोई बड़ा कानून बनाने के बजाय इस तरह से आरोप प्रत्यारोप करके देश की छवि ख़राब नहीं कर रहे हैं इस तरह के लीडर ?
ऐसे कई सवाल जवाब के लिए लाइन में खड़े हैं | हर एक सेकंड इस देश में ऐसी घटनायें हो रही हैं जो की गंभीर मुद्दा हैं इसका कारण कोई एड फिल्म हो सकती हैं यह सोचना ही गंभीरता का माप दंड तय कर सकता हैं |
आये दिन मंच की शोभा बढ़ाने, अपने भाषण को मजबूत करने के लिए इस तरह के विषय उठाकर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो नारी की अस्मिता को कही न कही आघात पहुंचाते हैं | ये मुद्दा इतना छोटा और इतना आम नहीं हैं कि पर कभी भी कोई भी इस तरह की टिप्पणी करे |
इस तरह के अपराधी और सनी लियोन क्या दोनों में कोई फर्क नहीं हैं जो उसे इस तरह के घृणित अपराध बढ़ने का जिम्मेदार बता कर नेता अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं |
क्या आप सभी को भी ऐसा लगता हैं सनी लियोन भारत में बढ़ते बलात्कार जैसे अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं ?
0 comments: