Saturday, 9 January 2016

Lalit Modi biography in Hindi

by Amar Ujala Now  |  in क्रिकेट at  09:20

Lalit Modi biography in Hindi के माध्यम से हम आपको उनके समस्त जीवन के बारे मे बताया है| ललित मोदी इंडियन प्रिमियर लीग के अध्यक्ष तथा कमिश्नर ,चैंपियन लीग के अध्यक्ष, BCCI के उपाध्यक्ष तथा पंजाब क्रिकेट एसोसीएशन के अध्यक्ष रहे है| ललित मोदी का जन्म 29 नवम्बर 1963 मे हुआ । इन सभी जिम्मेदारियो के साथ साथ ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज़ के अध्यक्ष तथा निर्देशक तथा गोडफ्रे फिलिप्स के कार्यकारी निर्देशक होने की ज़िम्मेदारी भी निभाते है ।


Lalit Modi biography in Hindi

ललित मोदी तथा उनका परिवार

श्री कृष्ण कुमार मोदी के यहा 29 नवम्बर 1963 को जन्मे ललित कुमार मोदी को रुपया तथा सारी सुख सुविधाए पिता से विरासत मे मिली । श्री कृष्ण कुमार जी तथा ललित मोदी एक मारवाड़ी परिवार के सदस्य है । ललित मोदी का जन्म दिल्ली मे होने के बाद भी उन्होने अपनी शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से ली तथा बाद मे उच्च शिक्षा के लिए उन्होने सयुक्त राज्य के ड्यूक विश्वविध्यालय को चुना । यही से उन्होने सन 1986 मे मार्केटिंग मे स्नातक डिग्री ली ।
Lalit Modi biography in Hindi के माध्यम से ललित मोदी के परिवार के सदस्यो के बारे मे जानकारी :
  • ललित मोदी के दादा (Grand Father of Lalit Modi) : Lalit Modi biography in Hindi मे सबसे पहले हम आपको उनके दादा के बारे मे बताते है| ललित मोदी के दादा श्री राज बहादूर मोदी जी है श्री राज बहादूर मोदी जी एक मारवाड़ी परिवार के सदस्य थे तथा उन्होने एक नए शहर मोदी नगर की स्थापना की थी ।
  • ललित मोदी के पिता (Father of Lalit Modi) : Lalit Modi biography in Hindi मे अब हम आपको उनके पिता के बारे मे बताते है| ललित मोदी के पिता श्री कृष्ण कुमार मोदी जी है ।कृष्ण कुमार मोदी जी 4000 करोड़ कीमत वाले मोदी समूह के मालिक है |
  • ललित मोदी की पत्नी (Wife of Lalit Modi) : Lalit Modi biography in Hindi मे हम आपको उनकी पत्नी के बारे मे बताते हैललित मोदी की पत्नी मीनल मोदी उनसे उम्र मे 9 साल बड़ी है विदेश मे पढ़ाई करते वक़्त ललित मोदी को माँ की सहेली मीनल से प्यार हो गया| परंतु जब उन्होने मीनल से यह बात कही तो मीनल ने इंकार कर दिया तथा उनकी शादी नाइजीरिया के बिज़नस मेन जैक सगरानी से हो गयी| परंतु मीनल की यह शादी सिर्फ 4 साल चल पायी और तलाक हो गया तथा उन्होने ललित मोदी से 1991 मे दूसरी शादी की ।
  • ललित मोदी की सौतेली बेटी (Step Daughter of Lalit Modi): Lalit Modi biography in Hindi मे हम आपको उनकी सौतेली बेटी के बारे मे बताते हैललित मोदी की सौतेली बेटी करीमा है करीमा मीनल तथा जैक सागरानी की बेटी है| परंतु मीनल के तलाक के बाद ललित मोदी ने करीमा को अपना नाम दिया तथा उनकी शादी कारवाई जिनकी शादी गौरव बर्मन से हुई है । गौरब के माता पिता डाबर ग्रुप के मालिक विवेक बर्मन तथा मोनिका बर्मन है तथा गौरव के भाई किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक मोहित बर्मन है
  • ललित मोदी की बेटी (Daughter of Lalit Modi): ललित मोदी की बेटी आलिया है आलिया ललित मोदी तथा मीनल की बड़ी बेटी है । आलिया की पढाई अभी स्वीजरलेंड मे चल रही है । आलिया को कई बार ललित मोदी के साथ क्रिकेट मे देखा जा सकता है ।
  • ललित मोदी के बेटे (Son of Lalit Modi): Lalit Modi biography in Hindi मे हम आपको उनके बेटे के बारे मे बताते हैललित मोदी के बेटे रुचिर है रुचिर ललित मोदी तथा मीनल की दूसरी संतान है । आलिया की ही तरह रुचिर की भी पढाई विदेश मे चल रही है तथा रुचि को भी कई बार ललित मोदी के साथ कई क्रिकेट मैचो मे देखा जा सकता है ।
  • ललित मोदी के भाई (Brother Of Lalit Modi): Lalit Modi biography in Hindi मे हम आपको उनके भाई  के बारे मे बताते हैललित मोदी के छोटे भाई समीर मोदी, मोदी इंटरपप्राइजेज़ मे एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर है । इनहोने भी अपना एजुकेशन ललित मोदी की तरह विदेश मे किया तथा फिर अमेरिका मे काम किया फिर 1996 को भारत लौटे तथा मोदी केयर की शुरवात की ।
अगर बात की जाए ललित मोदी जी के परिवार ( Lalit Modi biography in Hindi ) की तो उनकी पत्नी मीनल है तथा उनका बेटा रुचिर तथा बेटी आलिया है । ललित जी के बेटे तथा बेटी दोनों की शिक्षा विदेश मे चल रही है। जैसे की ललित मोदी जी क्रिकेट से जुड़े हुये है तथा वे कई बार मैच के समय नजर आते है| तो उस वक्त उनके बेटे रुचिर तथा बेटी आलिया को कई बार उनके साथ देखा जा सकता है| परंतु उनकी पत्नी इन सब चीजों से अधिकतर दूर ही रहती है या कहा जा सकता है की उन्हे इन सब चीजों मे कम रुचि है ।
सन 2009 का साल ललित मोदी तथा उनके परिवार के लिए काफी चिंताजन था। क्यूकी इसी साल मे आतंक वादी संगठन के छोटा शकील तथा उसके मालिक दाऊद एब्राहिम के बीच होने वाली बातचीत को एक खुफिया एजेंसी ने सुना था तथा इस बातचीत मे ललित मोदी जी, उनकी पत्नी मीनल तथा बेटे रुचिर की हत्या करने की बात की जा रही थी । इस बात का एक एलेक्ट्रोनिक वीडियो भी उस समय मिला था । इन सब बातो को देखकर ललित मोदी तथा उनके परिवार को प्रशासन द्वारा सशस्त्र सुविधा प्रादान की गयी| यह सुविधा उन्हे घर तथा बाहर दोनों जगह दी जाती है, परंतु इन सब सुविधाओ के बावजूद ललित मोदी ने अपना खुद का सुरक्षा बल भी रखा है जो उन्हे , उनके बेटे को तथा उनकी पत्नी को सुरक्षा प्रदान करता है । तथा इन सब धमकियो का कारण ललित जी के द्वारा IPL 2 मे पाकिस्तानी खिलाड़ियो को खेलने पर प्रतिबंद लगाना बताया जाता है ।

Lalit Modi biography in Hindi मे ललित जी के पुरुस्कार :

इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा ललित मोदी जी को भारत के 20 सबसे शक्तिशाली लोगो की सूची मे रखा गया|इसका कारण उनके 2005 मे बीसीसीआई बोर्ड मे शामिल होने के बाद उसके राजस्व मे 7 गुना वृध्दी होना बताया गया। क्रिकेट की दुनिया मे वे एक जाना पहचाना नाम है । 2008 मे एक खेल पत्रिका स्पोर्ट्स प्र द्वारा जब खेल से जुड़े प्रसिद्ध लोगो की सूची बनाई गयी, तो उनका नाम 17 नंबर पर रखा गया । माइक एटथरटन के लेख द टेलीग्राफ मे भी उन्हे क्रिकेट के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप मे दिखाया गया है । उनके सशक्त खेल प्रशासक की इमेज को इस बात से पहचाना जा सकता है कि उन्होने बहुत ही कम समय मे अपने संगठन के लिए 4 अरब अमेरिकी डालर जुटाया है ।
ललित मोदी जी को प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका के कवर प्रष्ठ पर भी देखा गया तथा 31 दिसम्बर की स्पोर्ट्स पावर सूची मे वे नंबर 1 पर भी रह चुके है |
Lalit Modi biography in Hindi मे ललित मोदी जी के द्वारा लिए गए अवार्ड :
  • सन 2008 मे “द बिज़नस स्टेंडर्ड अवार्ड”
  • सन 2008 मे ही एशिया ब्रांड कानफ्रेंस द्वारा “ब्रांड बिल्डर ऑफ द इयर अवार्ड”
  • सन 2008 मे ही CNBC आवाज द्वारा “द कनज्युमर अवार्ड फॉर ट्रांसफोंर्मिंग क्रिकेट इन इंडिया ”
  • सन 2008 मे ही NDTV प्रॉफ़िट द्वारा “द मोस्ट इनोवेटिव बिज़नस लीडर इन इंडिया अवार्ड”
  • सन 2008 मे ही “टीचर्स ऐचीवमेंट ऑफ द इयर अवार्ड”
  • सन 2009 मे “CNBC बिज़नस लीडर अवार्ड” 

Lalit Modi biography in Hindi मे ललित मोदी के परिवार से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सदस्य तथा उनके परिवार से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते :

BCCI के जरिये इतनी ख्याति बटोर चुके ललित मोदी के आजकल BCCI से कुछ खास अच्छे संबंध नहीं चल रहे| कुछ दिनो पूर्व उन्होने चैनई सुपर  किंग्स खिलाड़ी सुरेश रैना, रवीद्र जडेजा और ड्वेन ब्रवों पर सट्टेबाजी का आरोप लगाया था| हालांकि BCCI ने इन आरोपो को सिरे से खारिज किया था ।
ललित जी को लेकर कई बीजेपी नेता आज कल शक के घेरे मे है । हाल ही मे यह अटकले लगाई जा रही है कि बीजेपी नेता वसुंधरा ने ललित मोदी को भारत रत्न दिये जाने की सिफ़ारिश की थी ।
हाल ही मे ललित मोदी ने अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर कई आरोप लगाए| उन्होने ट्वीट के जरिये कहा की काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को वरुण गांधी को डील करने का आश्वसन दिया है|

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.