Lalit Modi Sushma Swaraj Case in Hindi कई दिनों से ललित मोदी सुषमा स्वराज का मामला सभी अखबारों एवम न्यूज़ चेंनलो में छाया हुआ हैं| आइये जाने क्या हैं या मामला ?
गत कुछ दिनों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कांग्रेस के निशाने पर हैं और उनसे लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही हैं |इस मामले में सरकार पूरी तरह से सुषमा स्वराज के साथ हैं |स्वयम मोदी जी ने भी इस मामले में विदेश मंत्री का साथ दिया हैं |
ललित मोदी एवम सुषमा स्वराज मामला क्या हैं और इस पर सुषमा, ललित एवम अन्य का क्या कहना हैं विस्तार से जाने |
क्या हैं सुषमा स्वराज पर आरोप ?
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर पूर्व आईपीएल क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेज में गैर क़ानूनी मदद करने के आरोप हैं | इस बात पर बवाल इसलिए मचा हैं क्यूंकि ललित मोदी पर मनी लॉड्रिंग का आरोप हैं और वे देश के अपराधी हैं | उनकी मदद करना गैरकानूनी हैं जिसे किसी आरोपी को भगाने में उसकी मदद करने के तौर पर देखा जा रहा हैं |
सुषमा ने क्या जवाब दिया ?
इस पर सुषमा स्वराज का कहना हैं कि ललित मोदी की पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी उनका ऑपरेशन होना था इसलिए इंसानियत के खातिर उन्होंने ललित मोदी की मदद की |
सुषमा स्वराज एक जानी मानी लीडर हैं जिन्होंने BJP में कई सालो की राजनीति की हैं और उन पर आज तक कोई सवाल खड़ा नहीं हुआ हैं | ऐसे मैं इस तरह के आरोप उनकी छवि पर एक बुरा प्रभाव डाल रहे हैं ऐसे में पूरी सरकार के साथ खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुषमा स्वराज के साथ खड़े हैं |
इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना हैं कि सुषमा स्वराज की नियत साफ़ हैं उन्होंने केवल जरूरतमंद की मदद की हैं |
ललित मोदी का नया बयान
लेकिन बात जब ज्यादा बिगड़ गई | जब खुद ललित मोदी ने यह कह दिया कि सुषमा स्वराज और ललित मोदी के बहुत अच्छे पारिवारिक संबंध हैं और उनकी बेटी जो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में बेरिस्टर हैं वो ललित मोदी की क़ानूनी सलाहकार हैं | साथ उनके पति ने भी ललित मोदी के बहुत से केस लिए लेकिन कभी फीस की मांग तक नहीं की | इससे यह जाहिर होता हैं कि निजी संबंधो के चलते सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद की हैं |
क्या कहना हैं कांग्रेस का ?
इस पर कांग्रेस को नया मौका मिल गया हैं मोदी सरकार के खिलाफ बोलने का और सभी नेताओं ने बिना समय व्यय किये यह कार्य शुरू भी कर दिया हैं | कांग्रेस का कहना हैं कि केवल सुषमा स्वराज ही नहीं पूरी सरकार ललित मोदी को बचा रही हैं | राहुल गाँधी ने सीधे मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल काला धन वापस लाने की बात करने वाले मोदी जी ने और उनकी सरकार ने ललित मोदी का साथ दिया | देश को न्याय दिलाने की बात कहने वाले ने अपने मोदी बंधू के लिए किये गये गैरकानूनी काम को सहायता का नाम दे दिया |
इस मामले पर शिव सेना की टिपण्णी
इस मामले में कांग्रेस की बात को काटते हुए, शिव सेना ने भी सुषमा स्वराज का साथ दिया | उनका कहना हैं सुषमा जी ने हमेशा एक बेदाग़ और साफ़ सुथरी राजनीति की हैं | उन पर इस तरह के आरोप, बिना किसी ठोस सबूत के लगाना बिलकुल गलत हैं | सरकार को इस मामले में SIT का गठन करके मामले की तह तक जाना चाहिये |
कई बीजेपी नेताओं का कहना हैं | कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हैं इसलिए वे गैर जरुरी मामले को जरुरी एवम अहम बताने में लगी हुई हैं | इस पर कांग्रेसियों का कहना हैं इस मामले में पूरी सरकार दोषी हैं जो एक दुसरे को बचा रही हैं |
अरुण जेटली से हुई बातचीत
पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में अरुण जेटली ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह एक मदद के तौर पर किया गया कार्य हैं | उनसे पूछा गया कि सुनने में आया था कि इस मामले में किसी सगे ने ही पार्टी के खिलाफ कार्य किया हैं तो वे उसका नाम बताये जिस पर जेटली ने मुस्कुराते हुए अगले सवाल की तरफ बढ़ने को कहा |
ब्रिटेन ने दी अपनी सफाई :
यह मामला दस्तावेजो का हैं जिसके जरिये ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल जाना था इस पर ब्रिटेन का कहना हैं कि उनके द्वारा कोई भी कार्य गैर क़ानूनी रूप से नहीं किया गया हैं उन्होंने सभी दस्तावेजों की पुरे नियमों के अनुसार ही चेकिंग की हैं |
आखिर यह मामला कितना बड़ा हैं और इसमे कौन-कौन ज़िम्मेदार हैं साथ ही ललित मोदी ने जो भी कहा वो सब किस हद तक सच हैं | यह सभी बाते धीरे- धीरे सामने आयेंगी |
Lalit Modi Sushma Swaraj Case in Hindi इस मामले पर आपका क्या कहना हैं ? क्या आपको लगता हैं कि सुषमा स्वराज ज़िम्मेदार हैं ? कमेंट करके बतायें |
0 comments: