Wednesday, 13 January 2016

मोदी जी ने बड़े उद्योगपतियों एवम बैंकर्स से की खास मुलाकात

by Amar Ujala Now  |  in हॉट टॉपिक at  03:02

PM Modi to meet industrialists bankers for economy growth in hindi मोदी जी ने बड़े उद्योगपतियों एवम बैंकर्स से की खास मुलाकात |

दुनियाँ में मंदी का दौर तेजी पकड़ने को हैं ऐसे संकेत मिलते ही मोदी जी ने आज सुबह दास बजे 7 NCR में बैंकर्स एवम उद्योगपतियों की बैठक बुलाई | बैठक का मुख्य कारण था मंदी के दौर में भारत की अर्थ व्यवस्था को कैसे नियंत्रित किया जाये ? श्री मोदी जी ने स्वयं विस्तार से सभी की बातों को सुना एवं समझा | लगभग 3 घंटे चली इस मीटिंग में कई तरह के मापदंड तैयार किये गये |
अपनी दूरदर्शिता वाली छवि के चलते आज मोदी जी ने आपत्ति के पहले ही बचाव एवम ठहराव के विकल्प ढूंढने की दृष्टि से देश के दिग्गजों को एक साथ एक ही स्थान पर एकत्रित किया |
मंदी के इस दौर में भारत के पास कुछ अच्छे अवसर हैं जिसके लिए देश के दिग्गज बड़े उद्योगपतियों को अवसर का लाभ लेन चाहिये जिसके लिए उन्हें जोखिम उठाने की जरूरत हैं | यह बात श्री मोदी जी ने इस मीटिंग में कही |

अभी चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हैं ऐसी स्थिती का भारत को फायदा उठाना चाहिये ताकि आने वाले संकट से उभरा जा सके | इस समय भारत उभर कर सामने आ सकता हैं | इसके लिए मोदी जी ने सभी से बात की | चीन की गिरती हालत के कारण कुछ समय से भारत की स्थिती में कुछ अच्छे परिणाम सामने हैं जिसके कारण मोदी जी ने यह बात सभी के सामने रखी |
अपनी पूरी बात में मोदी जी ने बड़े उद्योगपतियों को आगे बढ़ने की सलाह दी हैं | किसी पर भी दबाव नहीं बनाया गया हैं | उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि रिस्क हैं उन्होंने नही पता कौन इसे लेना पसंद करेगा |
इस 3 घंटे की मीटिंग में अर्थशास्त्रियों से भी बात चीत की गई एवं उन विषयों पर प्रकाश डालने को कहा गया जिनके जरिये गिरती अर्थव्यवस्था सुधारी जा सके |
मोदी जी ने इस मीटिंग में साफ़ कहा कि देश के छोटे उद्योग को भी आगे बढ़ने की जरुरत हैं जिसके लिए सरकार उनके साथ हैं | मोदी ने सभी को कहा कि फिलहाल देश के भीतर ही निवेश करना जरुरी हैं इससे कई हद तक आर्थिक संकट टल सकता हैं |
GST Bill पर भी बात की गई जिसके विषय में जल्दी निर्णय होंगे ऐसा वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना हैं |
मीटिंगे में बड़े बड़े विद्वान शामिल हुए :
रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी
  • टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री
  • एस्सार ग्रुप के शशि रूईया
  • ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर
  • महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और एमडी आनंद महिंद्रा
  • भारती एयरटेल के चीफ सुनील भारती मित्तल
  • अडाणी ग्रुप के चीफ गौतम अडाणी
  • आदित्य बिरला ग्रुप के हेड कुमार मंगलम बिरला
  • रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी
  • एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य
इस सभी के साथ मिलकर आज मोदी जी ने देश की आर्थिक नीतियों पर  अपनी बात रखी और सभी की बातों को गंभीरता से सुना ताकि आने वाले संकट से देश को बचाया जा सके |
 PM Modi to meet industrialists bankers for economy growth in hindi मोदी जी ने बड़े उद्योगपतियों एवम बैंकर्स से की खास मुलाकात यह मुलाकात के पीछे हैं देश का विकास | क्या प्रधानमंत्री मोदी जी की यह दूरदर्शिता देश को संकट से बचा सकती हैं ? क्या विपक्ष का मुंह बंद होगा ? दे आपकी राय |

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.