Tuesday, 12 January 2016

जाने प्रो कबड्डी लीग के बारे मे

by Amar Ujala Now  |  in क्रिकेट at  00:11

Pro Kabaddi League in hindi भारत में खेले जाना वाला पेशेवर खेल है जो Indian premier league (IPL) T20 क्रिकेट के फॉर्मेट को देखकर बनाया गया है| इस गेम की शुरुआत 2014 में हुई थी, जिसमें भारत की 8 टीमों ने हिस्सा लिया था| PKL को मशाल स्पोर्ट्स मैनेज करती है| टीम के चुनाव के लिए खिलाडियों की नीलामी हुई थी| जिसमें भारतीय कब्बडी टीम के कप्तान राकेश कुमार को पटना ने सबसे ज्यादा 12.80 लाख में ख़रीदा था| प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 की शुरुआत 18 जुलाई से हुई, जो 23 अगस्त को ख़त्म होगा| 8 टीमों के बीच टोटल 60 मैच होंगे|

Information About Pro Kabaddi League in hindi team , owner, captain and coach

प्रो कबड्डी लीग के टीम ,मालिक, कप्तान और कोच की जानकारी –

No.Team nameOwnerCaptainCoach
 1बंगाल वारियर्सफ्यूचर ग्रुपनिलेश शिंदेराज नारायण शर्मा
 2बेंगुलुरु बुल्सकोस्मिक ग्लोबल मीडियामंजीत चिल्लररणधीर सिंह
 3दबंग दिल्लीdo it स्पोर्ट्स मैनेजमेंटजसमेर सिंहअर्जुन सिंह
 4जयपुर पिंक पंथेर्सअभिषेक बच्चननवनीत गौतमकासिनाथान बस्करण
 5पटना पाइरेट्सराजेश शाहराकेश कुमारRS खोकर
6पुनेरी पलटनinsurekot स्पोर्ट्सवजीर सिंहरामफल कौशिक
 7तेलगु टाइटनवीरा स्पोर्ट्सराजगुरु सुब्रमनियनJ उदयकुमार
 8U मुम्बाunilazer स्पोर्ट्सअनूप कुमाररवि शेट्टी
 
Pro Kabaddi League 2014 में जयपुर पिंक पंथेर्स और U मुम्बा के बीच फाइनल मैच हुआ था, जिसमें जयपुर पिंक पंथेर्स ने 35-24 से जीत हासिल की थी| कबड्डी भारत देश का बहुत प्राचीन खेल है, जिसकी शुरुवात हमारे देश में ही हुई थी, और फिर सभी देश इस खेल को जानने लगे| लेकिन कुछ सालों में कब्बडी सिर्फ प्राचीन खेल बन के रह गया था, आजकल के बच्चे इसे जानते भी नहीं थे| प्रो कबड्डी लीग आने से यह देश विदेश सब जगह प्रचलित हो गया| Pro Kabaddi League in hindi खेल एक नए मॉडर्न रूप में आया जिससे उसका एक नया चेहरा सामने आया|

प्रो कबड्डी लीग का फॉर्मेट –
इस खेल Pro Kabaddi League in hindi में 8 टीम होती है, जो कारवान style में खेलती है, मतलब हर टीम दूसरी टीम के साथ 2 बार मैच खेलती है, वो भी 2 महीने (जुलाई-अगस्त) के अंदर| कारवान style में हर शहर 4 दिनों के लिए मैच संगठित करता है, जहाँ वो अपनी टीम के साथ 4 बाहरी टीम के बीच मैच करवाता है| इस गेम को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है|
Pro Kabaddi League खेलने का तरीका –
  1. किसी भी टीम में कम से कम 10 खिलाडी होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 12| 7 खिलाड़ी मैदान में खेलेंगे, तो बाकि 5 बाहर रहेंगे|
  2. 40 min का मैच 20-20 के दो भागों में होता है|
  3. सामने वाली टीम का अगर कोई खिलाड़ी out होता है तो पहली टीम को 1 पॉइंट मिल जाता है|
  4. दो टीम के बीच टॉस होता है, जो जीतता है वह अपनी पसंद के कोर्ट को चुनता है| सेकंड हाफ में कोर्ट बदल जाते है| जितने प्लेयर फर्स्ट हाफ में बचते है, फिर उतने ही सेकंड हाफ में आगे game खेलते है|
  5. किसी भी खिलाड़ी का शरीर का कोई हिस्सा अगर उसके कोर्ट के बाहर रहने पर छिव जाता है तो वह out हो जाता है| खेलते समय अगर खिलाड़ी दुसरे के कोर्ट में है और कोई उसे छु लेता है, तो वह out हो जाता है| लेकिन अगर खिलाडी अपने कोर्ट की एंड लाइन छु लेता है, तो वह बच जाता है उसके बदले उसे छुने वाला खिलाडी out हो जाता है|
  6. खिलाडी को सामने वाले कोर्ट में जाते समय कबड्डी बोलना अनिवार्य है, जब तक वह सामने वाले कोर्ट में रहता है कब्बडी बोलते रहता है| अगर वह कब्बडी बीच में नहीं बोल पाता है तो वह out कहलाता है|
  7. एक समय में सिर्फ एक खिलाडी सामने वाले कोर्ट में जा सकता है, अगर एक से ज्यादा खिलाड़ी चले जाते है, तो सामने वाली टीम को 1 पॉइंट मिल जाता है|
  8. किसी भी टीम को खेल के दौरान 5 सेकंड के अंदर अपने खिलाडी को सामने वाले कोर्ट में भेजना होता है, अगर 5 सेकंड के अंदर वह नहीं भेज पता है, तो उसके पास से चांस चला जाता है और सामने वाली टीम को 1 पॉइंट मिल जाता है|
  9. कोई भी खिलाडी किसी खिलाड़ी को धक्का देकर कोर्ट से बाहर नहीं निकाल सकता|
Pro Kabaddi League in hindi (PKL) में 12 अगस्त को बेंगुलुरु बुल्स और U mumba के बीच मैच हुआ था, जिसमे U mumba 7 पॉइंट से जीत गई| अब 13 अगस्त को 2 मैच होंगे, जिसमे बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन एवं बेंगुलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पंथेर्स के बीच भिड़त होगी| Pro Kabaddi League in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा| Pro Kabaddi League (PKL) के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे| आप अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर शेयर कर सकते है|

Related Posts

1 comment:

  1. प्रो कबड्डी लीग 2017 न्या खेल, नयी टीम यह मुकाबला होगा और भी जबर्धस्त ,इस बार 12 टीमें अब भिड़ेंगी आमने सामने एक रोमांचक दंगल जिस के लिए आप रहते है बेकरार.

    ReplyDelete

Proudly Powered by Blogger.