Wednesday, 13 January 2016

रूहानिका धवन उर्फ़ रूही भल्ला छोड़ रही है ये है मोहबतें

by Amar Ujala Now  |  in सीरियल अपडेट at  02:46

Ruhanika Dhawan ruhi bhalla chod rahi hai Ye Hai Mohabbatein in hindi आज के समय का सबसे पसंदीदा सीरियल ‘ये है मोह्हबतें’ की छोटी सी रूही भल्ला जो सीरियल के लीड इशिता व रमन की बेटी है सीरियल छोड़ कर जाने वाली है| ये प्यारी सी बच्ची 7 साल की छोटी सी उम्र में ही बहुत लोकप्रिय हो गई और आज सब इन्हें रूही के नाम से जानते है| सुना है कि रूहानिका धवन यह सीरियल छोड़ कर जाने वाली है|

रूहानिका धवन उर्फ़ रूही भल्ला छोड़ रही है ये है मोहबतें

Ruhanika Dhawan ruhi bhalla chod rahi hai Ye Hai Mohabbatein in hindi

कुछ समय पहले मेकर्स सीरियल में लीप लाने वाले थे, जिसके चलते खबर आई थीRuhanika Dhawan को इस सीरियल से जाना होगा| लेकिन दर्शकों ने Ruhi Bhallaको सीरियल में रहने की मांग की, जिससे मेकर्स ने अपना प्लान बदल कर रूही भल्ला को रहने दिया| कुछ समय से  Ruhi Bhalla सीरियल में बहुत कम नजर आ रही है, वे अभी सीरियल में रोमी की शादी में भी नजर नहीं आई| रूहानिका धवन बड़ी हो रही है, जिससे उन पर पढाई का लोड भी बढ़ रहा है और वे अब पढाई पर ध्यान देना चाहती है| अभी वे सिर्फ वीकेंड पर शूटिंग करने जाती है और भी थोड़ी देर के लिए , ताकि वे पुरे हफ्ते स्कूल जा सके और पढाई पर धयान दे सकें| हम सब सीरियल में Ruhanika Dhawan को देखना चाहते है लेकिन इस पर अगर उनकी पढाई डिस्टर्ब होती है, तो उन्हें पहले उस पर ध्यान देना चाहिए|
ये है मोह्हबतें (Ye Hai Mohabbatein) आज के समय में टॉप 5 (Top 5) में चल रहा है| सीरियल की कहानी रमन (करण पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) की है| रमन की दूसरी शादी इशिता से होती है, लेकिन वह उसके दोनों बच्चों का बहुत अच्छे से ध्यान रखती है| वैसे शुरू में दिखाया गया था, कि इशिता कभी माँ नहीं बन सकती| लेकिन आजकल सीरियल की कहानी उसके फिर माँ बनने के उपर है| रूही भल्ला को अपना छोटा भाई या बहन चाहिए होती है, जिसके लिए वो डॉक्टर के पास जाकर अपनी इशी माँ का इलाज करने बोलती है|
सीरियल में रमन की पहली बीवी शगुन (अनीता हन्संदानी) जो पहले नेगेटिव किरदार में थी, आजकल उनका किरदार पॉजिटिव दिखाया जा रहा है और वे रमन व इशिता का अच्छा सोचती है| सीरियल में डॉक्टर के रूप में मनोज चंदीला है, जो शगुन के अपोजिट दिखाई दे रहे है| सीरियल में अभी इशिता माँ बनने वाली है, लेकिन कुछ complication की वजह उन्हें परेशानी होती है| तो डॉक्टर मनोज उन्हें surrogate मदर की मदद लेने बोलते है| सुना है इशिता के लिए surrogate मदर शगुन बनेगी| लेकिन बाद में शगुन अपना असली रूप दिखाएगी और उस बच्चे के बदले वो अपने बच्चे रूही भल्ला व आदि को मांगेगी, इशिता Ruhi Bhalla और अपने बच्चे के बीच किसे चुनेगी| यह देखना बहुत दिल्चप्स होगा| लेकिन अभी तो हमें रूही भल्ला के जाने का गम सता रहा है| उसके बिना यह सीरियल बहुत अधूरा है, सीरियल में जिस दिन वे आती है TRP पर भी असर पड़ता है|
अब देखना होगा सीरियल के मेकर्स इस बार दर्शकों की मांग पर रूहानिका को वापस लाने में सफल होते है की नहीं और अगर वह चली जाती है तो उसकी जगह किसे लाते है जो Ruhanika Dhawan की तरह ही दर्शकों का दिल जीत सके|  रूहानिका धवन की जगह आप किस बाल कलाकार को रूही भल्ला के रूप में देखना चाहते है हमें रूहानिका धवन उर्फ़ रूही भल्ला छोड़ रही है ये है मोहबतें आर्टिकल के माध्यम से बताएं|
ये है मोह्हबतें से जुड़े अन्य
  • ये है मोहाब्बते सीरियल के किरदार और कहानी

Related Posts

0 comments:

Proudly Powered by Blogger.