Wednesday 13 January 2016

आमिर खान की जीवनी एवम नई फिल्म

by Amar Ujala Now  |  in बॉलीवुड मसाला at  01:48

आमिर खान अपनी अगली फिल्म “दंगल” की तैयारी में लगे है| जिसकी कास्टिंग का काम लगभग पूरा हो गया है| आखिरी कास्टिंग के रूप में उन्होंने TV की चहेती बहु साक्षी तंवर को फाइनल किया है| फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग भी हो चुकी है| दंगल की कास्टिंग बहुत लम्बे समय से चल रही थी, तो अब कहा जा सकता है कि आमिर की खोज पूरी हुई|

आमिर खान की जीवनी एवम नई फिल्म

Aamir Khan Height Weight Jeevani Upcoming Nae Film in hindi

आमिर खान असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
जन्म14 मार्च 1965स्थान – मुंबई
कद (height)168 cm
आमिर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडूसर, सामाजिक कार्यकर्त्ता व लेखक है| ये जो भी करते है, बहुत परफेक्शन के साथ करते है इसलिए इन्हें Mr. Perfectionist कहा जाता है| आज हम आपको उनके जीवन के बारे मे बताएंगे|
नेशनल अवार्ड
 11989क़यामत से क़यामत तक
 22001लगान
 32004मैडनेस in the dessert
 42008तारे जमीन पर
फिल्म फेयर अवार्ड7 बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता
पद्म श्री2003 में पद्म श्री से नवाजा गया
पद्म भूषण2010 में पद्म भूषण से नवाजा गया
ऑस्करलगान फिल्म को best foreign film language के लिए नोमिनेट किया गया|
 आमिर खान की शुरूआती फिल्म, जो कि उन्होंने बहुत छोटे मे की थी| उनकी इन फिल्मो से उनको इतना लाभ नहीं हुआ था|
क्रमांकफिल्म का नामडायरेक्टरहिट/फ्लॉप
 1यादों की बारात (1973)नासिर हुसैन (आमिर के चाचा)(8 साल की उम्र में बहुत छोटा सा role)आमिर पर ध्यान नहीं दिया गया|
 2होली (1984)केतन मेहताफ्लॉप

सही मायने में आमिर की पहली फिल्म 1988 में  “क़यामत से क़यामत तक” थी, जिसे उनके चचेरे भाई मंसूर खान ने बनाया था| जिसमें उनके साथ जूही चावला थी| जो उस समय की सबसे बड़ी हिट रही व आज भी एवरग्रीन रोमेंटिक फिल्म के लिए इस फिल्म को याद किया जाता है| इस फिल्म के लिए आमिर को बहुत से अवार्ड मिले थे| इस फिल्म के बाद आमिर व जूही की जोड़ी साथ लाने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लग गई थी| आमिर 90 के दशक के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, उस समय सलमान, शाहरुख़ भी अपने पैर नहीं जमा पाए थे, जिससे आमिर की हर फिल्म हिट होती थी|

आमिर खान फॅमिली (Aamir Khan Family Background)
आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन है, जो अपने समय के बहुत बड़े फिल्म प्रोडूसर थे| आमिर के परिवार से बहुत से लोग फिल्म लाइन में थे| आमिर चार भाई बहिन है, जिसमें आमिर सबसे बड़े फिर फैजल फिर 2 बहने निखत व फरहत खान है| इमरान खान आमिर की बहन का लड़का है|
क्रमांकआमिर खान की पत्नी के नामआमिर खान के बच्चों के नाम
 1रीना दत्ताबेटा – जुनैदबेटी – इरा
 2किरण रावबेटा – आजाद राव खान

आमिर ने 1986 में रीना से शादी की थी, जिससे उन्हें 2 बच्चे हुए थे| 2002 में आमिर ने रीना को तलक दे दिया और किरण के संपर्क में आ गए| किरण आमिर की फिल्म लगान में असिस्टेंट डायरेक्टर थी| 2005 में आमिर ने किरण से शादी कर ली और 2011 में उन्हें surrogate मदर द्वारा बेटा आजाद हुआ|
आमिर खान का फ़िल्मी करियर (Aamir Khan Filmy Career) – आमिर ने 90 के दशक में बहुत सी हिट फ़िल्में दी| उन्होंने ने लगातार एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी जिससे उनका नाम पुरे बॉलीवुड में छा गया था|
आमिर खान की हिट फिल्मों की सूची ( List of Aamir Khan hit films) 
क्रमांकफिल्म का नामसाल (year)डायरेक्टरकारोबार (rs)
1.       दिल 1990इंद्र कुमार180 लाख
2.       दिल है की मानता नहीं1991महेश भट्ट
3.       जो जीता वही सिकंदर1992मंसूर खान728 लाख
4.       हम है राही प्यार के1993महेश भट्ट
5.       अंदाज अपना अपना1994राजकुमारी संतोषी79 लाख
6.       बाजी 1995आशुतोश ग्वाविकर92.5 लाख
7.       रंगीला1995राम गोपाल वर्मा210 लाख
8.       राजा हिदुस्तानी1996धर्मेश दर्शन20 cr
9.       इश्क1997इंद्र कुमार300 लाख
10.   गुलाम1998विक्रम महेश भट्ट20 cr 
11.   सरफ़रोश1999जॉन मैथ्यू 180 लाख
12.   मन1999इंद्र कुमार21 cr
13.   लगान2001आशुतोष गवारीकर578 लाख
14.   दिल चाहता है2001फरहान अख्तर910 लाख
15.   रंग दे बसंती2006राकेश ओमप्रकाश मेहरा925 लाख
16.   फ़ना2006कुनाल कोहली10 cr
17.   तारे जमीन पर2007आमिर खान881 लाख
18.   गजनी2008A R मुरुगदास20 cr
19.   3 इडियट्स2009राजकुमार हिरानी392 cr
20.   तलाश2012रीमा कागती18 cr
21.   धूम 3 2013विजय कृष्णा आचार्य542 cr
आमिर खान ने बहुत सारी हिट फिल्म दी, लेकिन किसी इन्सान का अच्छा समय हमेशा नहीं रहता| आमिर की 2000 में रिलीज़ फिल्म मेला जो उनके करियर के लिए बहुत बुरी साबित हुई, और आमिर का करियर डूब गया| इसके बाद आमिर ने 2001 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया, जिसकी पहली फिल्म थी “ लगान” | लगान के डायरेक्टर आशुतोष ग्वारिकर थे, इसमें आमिर ने खुद काम किया| लगान आमिर के करियर की बहुत बड़ी हिट साबित हुई, इस फिल्म ने आमिर की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए| लगान को ओस्कर में best foreign film language के लिए नोमिनेट किया गया, जो तब तक आमिर की किसी बॉलीवुड फिल्म को नहीं मिला था| लगान ने ऑस्कर तो नहीं जीता, लेकिन भारत के बहुत से अवार्ड उसे मिले| जिसमें फिल्म फेयर व नेशनल फिल्म अवार्ड शामिल है|
आमिर हमेशा अपनी फिल्म में कुछ नया दिखाने की कोशिश करते है| आइये जानते है आमिर की बड़ी फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने कुछ नया किया और देश को नया मेसज दिया|
आमिर खान फिल्म के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स (Aamir Khan movie Intresting Facts )
क्रमांकफिल्म का नामइंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
 1दिल चाहता है (2001)20वी सदी की दोस्ती के रिश्तों को दिखाती फिल्म, जिसमें एक नौजवान के रूप में एक दम स्टाइल दिखाते नजर आये|
 2मंगल पांडे(2005)4 साल के बाद आमिर ने कमबैक किया| आमिर ने पहली बार महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे पर बनी फिल्म पर मुख्य भूमिका निभाई| 1857 की स्वतंत्रता की लड़ाई में प्रमुख रहे मंगल पांडे के जीवन पर बनी फिल्म हिट तो नहीं थी लेकिन रिस्पोंस अच्छा रहा|
 3रंग दे बसंती (2006)एक अलग तरह से देश भक्ति को दिखाती यह फिल्म बहुत सुपर हिट रही| आजादी के समय की कहानी के साथ आज के नौजवानों की सोच को भी आमिर ने बखूभी ढंग से दिखाया| फिल्म देखने के बाद हर नौजवान के दिल में आग सी जल उठी थी| आज भी इसके गाने बहुत गुनगुनाये जाते है|
 4फ़ना (2006)पहली बार आमिर ने यश राज बैनर के साथ काम किया| काजोल ने भी लम्बे समय के बाद वापसी की| फिल्म में आतंकवादी और इसके प्यार को अनोखे ढंग से दिखाया गया| एक अंधी लड़की और आतंकवादी का प्यार दर्शकों को बहुत पसंद आया था| उस समय की यह सबसे महंगी फिल्म थी जिसने कमाई भी अच्छी की थी|
 5तारे जमीन पर (2007)एक्टिंग के साथ आमिर ने डायरेक्टर बनने का सोचा| आमिर इसमें हीरो तो थे लेकिन मुख्य भूमिका में 8 साल का बच्चा दर्शील सफारी था| dyslexia नाम की बीमारी से पीढित बच्चे की मदद आमिर करते है| आमिर इसमें ये दिखाने की कोशिश करते है कि हर बच्चा स्पेशल होता है सबमे अलग खूबी होती है| सिर्फ पढाई में अव्वल होने से बच्चे intelegent नहीं होते| इस फिल्म को नेशनल पुरुस्कार भी मिला था| और देश में इसे टैक्स फ्री करके दिखाया गया था|
 6गजनी (2008)आमिर ने इसमें भूलने की बीमारी से पीढित लड़के का किरदार निभाया| तमिल फिल्म की रीमेक गजनी फुल एक्शन ड्रामा फिल्म थी| वैसे आमिर ऐसी मसाला फ़िल्में करते नहीं है| लेकिन आमिर इस फिल्म में अपना तड़का दे दिया और इसे सुपर डुपर हिट करा दिया| फिल्म की कहानी के अलावा आमिर का लुक भी इसमें देखने वाला था| आमिर ने इस फिल्म में 8 packs बॉडी बनाई थी और उनका हेयर look भी देखने लायक था|   वे अपने किरदार के अनुसार ही खाते पीते और रहते थे|
 73 इडियट्स2009 में आमिर “3 इडियट” लेकर आये| जिसमें 44 साल के आमिर ने 18 साल के कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया, जिसे देखकर उनकी सही उम्र का पता लगा पाना नामुमकिन था| 3 इडियट ने हिंदी सिनेमा के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए| फिल्म ने देश विदेश सब जगह बहुत कमाई की| फिल्म ने बहुत से अवार्ड जीते| आज के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाती फिल्म हर बच्चे की पसंद बन गयी| आमिर ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि सिर्फ किताबी ज्ञान जरुरी नहीं है, कामयाबी पानी है तो हर तरफ से ज्ञान बटोरो और अपनी पसंद का काम करो|
 8तलाश(2012)एक थ्रिलर फिल्म जिसमें आमिर ने पुलिस इस्पेक्टर का किरदार निभाया| फिल्म सेमी हिट रही, लेकिन आमिर का लुक और एक्टिंग फिर तारीफ बटोर ले गया|
 9धूम 3 (2013)धूम सिरीज की 3 फिल्म आमिर ने की, सुपर डुपर हिट रही, जिसस्ने बहुत से नए रिकॉर्ड कायम किये| जिसमें कुछ रिकॉर्ड आज भी नहीं टूट पाए है| 48 साल के आमिर इसमें ऐसे तेज बाइक चलाते नजर आये जैसे वे इसमें काफी समय से माहिर हो| इस फिल्म में आमिर का डबल role था जो एक दुसरे से बिल्कुल जुदा था| आमिर ने इस फिल्म में बहुत अच्छा डांस भी किया था|
 10pk (2014)साल की सबसे बड़ी हिट जिसने आमिर के ही पुराने रिकॉर्ड तोड़े| फिल्म में धर्म को लेकर कहानी गढ़ी गई जिसकी बहुत आलोचना भी हुई, लेकिन इसके बावजूद दर्शक इस फिल्म की आज भी तारीफ करते नहीं थकते| फिल्म में आमिर ने एलियन का किरदार निभाया जो अब तक के किरदारों से बिल्कुल जुड़ा था| अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म को कोई नहीं हरा पाया है|
 इन फिल्मों की सफलता के साथ साथ आमिर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी उभर कर सामने आये| 2012 में आमिर ने TV पर डेब्यू किया, आमिर “सत्यमेव जयते” सीरिस लाये जो बहुत समय से चर्चा में था| जिसके लिए आमिर ने बहुत तैयारी भी की थी| सामाजिक विषयों जैसे दहेज, child एब्यूज आदि के बारे में बताता, यह सीरियल देश की लगभग सारी भाषओं में आया था| स्टार प्लस के साथ साथ इसे नेशनल दूरदर्शन में भी हर रविवार 11 बजे प्रसारित किया जाता था| इस टीवी सिरीज ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और हर तरफ से अच्छा response मिला| सफलता को देखते हुए आमिर ने 2014 में इसका दूसरा और तीसरा सीजन भी लाया| अब दर्शक इसके अगले सीजन के इंतजार में है|
आमिर खान की आने वाली नई फिल्म (Aamir Khan upcoming aane Wali nai film)–
आमिर की आने वाली नई फिल्म “दंगल” है, जो पहलवान महावीर फोगत की ज़िन्दगी पर आधारित है| आमिर इसमें पहलवान बने है, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है| आमिर अपनी हर फिल्म के किरदार के लिए बहुत जबरदस्त तैयारी करते है, वे किरदार में पूरी सच्चाई डालने के लिए बहुत मेहनत करते है, जिससे कोई कमी ना दिखे| आमिर की आने वाली फिल्म “दंगल” में वे एक पहलवान और 2 बेटियों के पिता बने है| पहलवान बनने के लिए आमिर ने अपना वजन 90 किलो तक कर लिया है, पहलवान जैसी बॉडी के लिए आमिर डेली रुटीन में चलते है, जो उन्होंने कई महीनों से बना कर रखा है| आमिर सुबह जल्दी उठकर जिम जाते है, कसरत करते है और स्पेशल खान पान लेते है| वे पहलवानी करना भी सिख रहे है| इस फिल्म में आमिर का किरदार जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का है, इसलिए वे इसी तरह से तैयारी कर रहे है| फिल्म में जवानी वाले किरदार में आमिर का वजन बढ़ा हुआ होगा, वही जब वो बूढ़े होगें, तो उनका वजन कम दिखाई देगा|
आमिर की बेटी का किरदार निभाने के लिए पुरे भारत देश में ऑडीशन हुए, क्यूंकि आमिर अपनी फिल्म में नए चेहरे लेना चाहते थे| बहुत समय तक ऑडीशन करने के बाद दो नाम सामने आये है, जिसमें फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा है| फिल्म में यंग बेटी के किरदार के लिए ज़ैरा वासिम और सुहानी भटनागर को लिया है| जैरा कश्मीर से है, वहीँ सुहानी दिल्ली से है| फिल्म महावीर फोगत और उनकी बेटी गीता व बबिता से रिश्तों की कहानी है| आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, कि फिल्म सिर्फ पहलवानी पर आधारित नहीं है, बल्कि बाप और बेटी के रिश्ते को अलग ढंग दिखाया गया है| फिल्म में आमिर की पत्नी की खोज भी आख़िरकार ख़त्म हो गई है| अभी पता चला है, कि मल्लिका शेरावत और भी कई बड़ी कलाकारों के ऑडीशन के बाद आमिर की पत्नी के लिए साक्षी तंवर को फाइनल कर लिया गया है| साक्षी टीवी की दुनिया की जानी मानी बहु है| टीवी के प्रसिद्ध सीरियल कहानी घर घर की में पार्वती भाभी का किरदार निभाने वाली साक्षी घर घर की चहेती बहु है| साक्षी ने राम कपूर के साथ बड़े अच्छे लगते है सीरियल में भी काम किया है| जो कि अभी 2 साल पहले ही बंद हुआ है, इस सीरियल में भी साक्षी बहुत फैमस रही|
आमिर की इस फिल्म का हम सब को बेसब्री से इंतजार है| मना जा रहा है यह फिल्म अगले साल 2016 में दिसम्बर में आएगी| हम आपको इस फिल्म से जुडी और भी बातें शेयर करते रहेंगे| आप अपनी बात हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर शेयर करें|

1 comment:

  1. अच्छा लेख, धन्यवाद आप अद्भुत जीवनी साझा करते हैं।

    आप यहां आमिर खान की जीवनीपढ़ सकते हैं

    ReplyDelete

Proudly Powered by Blogger.